चकाई/जमुई,बीते 15 मार्च 2021 को चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत असाहना के पास पुलिस द्वारा जब्त किए 14 अवैध पशुओ को जमुई कोर्ट के निर्देश के बाद शनिवार को चकाई प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी की टीम द्वारा चकाई के बेरवारी गांव पहुँचकर सभी पशुओं का स्वास्थ्य जांच किया गया.जिसमे सभी पशु स्वस्थ पाए गए.इस सम्बंध में जमुई जिला के एसपीसीए इंस्पेक्टर टुनटुन पासवान ने बताया की बीते 15 मार्च 2021 को चकाई से अवैध रूप से पशु तस्करों द्वारा तस्करी करने ले जा रहे 14 पशुओं को चंद्रमंडीह पुलिस द्वारा आसाहना गांव के समीप जब्त किया गया था.इस मामले में चंद्रमंडीह थाना में कांड संख्या-102 C2/21 दर्ज कर चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी.वही जब्त पशुओं को चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरवारी गांव निवासी मो जहरउद्दीन को जिम्मनामा पर सुरक्षित रखने हेतु सौप दिया गया था। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।