जागरूकता कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सेव द चिल्ड्रेन के जिला समन्वयक श्री रवि कुमार ,प्राथमिक विद्यालय चेरन के प्रधानाध्यापक शशि भूषण प्रसाद एवं पर्यवेक्षिका रेणु कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। सेव द चिल्ड्रेन की सुधा कुमारी एवम् राज अंकुश शर्मा द्वारा विस्तारपूर्वक पंचायत से लेकर जिला स्तर तक की सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।जिसमें लिंग भेद , बाल व्यापार , बाल शोषण आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। शिविर में मुख्य रूप से माता पिता और अभिभावकों को जागरूक रहने की सलाह दी गई।मनरेगा,परवरिश योजना , पेंशन योजना , स्पॉन्सरशिप , स्वास्थ्य कार्ड, आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। इस मौके पर सेव द चिल्ड्रेन के जिला समन्वयक श्री रवि कुमार ने कहा कि बच्चे के मुद्दे जैसे- बाल विवाह , बाल मजदूरी , बाल तस्करी एवम् देखरेख की कमी जैसे खतरों से निजात दिलाने के लिए अभिभावकों एवं ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ही सामाजिक सुरक्षा योजना पर इस शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजसेवी दीपक कुमार ,चन्द्र उदय कुमार प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर के प्रधानाध्यापक श्री रवि शंकर , प्राथमिक विद्यालय चेरण के शिक्षक शशि भूषण प्रसाद रूवी कुमारी , बार्ड सदस्य उपेन्द्र राम, आईसीडीएस पर्यवेक्षिका रेणु कुमारी , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुषमा कुमारी, आशा कार्यकर्ता सुनीता देवी ,जीविका मित्र कुषुम कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।