बिहार राज्य के जमुई जिला से रमेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर चार में एक ऑटो चालक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली है। वह बिहार का रहनेवाला है। वह व्‍‍यक्ति रांची में रहकर ऑटो चलाता था। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आत्महत्या के कारणों को खंगालने में जुटी है। आत्‍महत्‍या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। लॉकडाउन में आत्‍महत्‍या के कारणों पर भी पुलिस जांच में जुटी है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।