जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से, भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई जिले के कल्ला पंचायत स्थित महादलित टोले में सात निश्चय योजना के तहत हुए विकास योजनाओं की समीक्षा की। जिनहारा उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि शीघ्र ही जमुई में इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का निर्माण होगा। सबसे पहले मंच से ही रिमोट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने 523 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया, जिसमें इंजीनियरिंग कॉलेज भवन की आधारशिला भी रखी गयी। सूबे में पांच नए मेडिकल व इंजीनियिरिंग कॉलेज खोला जा रहा है। उच्च शिक्षा के लिए सभी पंचायतों में प्लस टू हाईस्कूल का भवन बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाजिक कुरीतियां दूर होने के बाद ही विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। सीएम ने शराबबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि इससे सूबे की जनता को काफी लाभ मिला है। शराबबंदी से घरों में खुशहाली आयी है। बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ आयोजित मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने लोगों से अपील की। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री खुर्शीद आलम उर्फ फिरोज अहमद, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिन्हा, पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर, झाझा विधायक डा. रबिन्द्र यादव ने भी अपने विचार रखे। जिले में चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी डीएम डा. कौशल किशोर ने सीएम को दिया।