जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से, दुखन राम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जमुई शहर के महाराजगंज चौक स्थित एक चार्ट दुकान से दो बाल मजदूर को मुक्त कराया गया है। इस दौरान बच्चों से मजदूरी कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार ने कही है। श्रम विभाग के इस कदम से बाल मजदूरों से काम कराने वालों के बीच हड़कंप मच गया है। श्रम अधीक्षक ने बताया कि लखीसराय जिले के संग्रामपुर निवासी तथा सिकन्दरा निवासी को महाराजगंज चौक स्थित नाश्ते की एक दुकान से मुक्त कराया गया। बाल मजदूरों से काम लेने की शिकायत पर उनके द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है। जिले में होटल से लेकर चिमनी भट्ठा तक बाल मजदूरों से काम लेने का सिलसिला जारी है। इसी को रोकने के लिए सरकार द्वारा जागरूकता अभियान के साथ-साथ कानूनी कदम भी उठाए जा रहे हैं, साथ ही कल्याण की भी योजनाएं संचालित हो रही है। योजनाओं के तहत फिलहाल मुक्त हुए बाल मजदूरों को बाल मजदूर विद्यालय में नामांकित कराने की व्यवस्था की जाएगी और फिर उसके अभिभावकों के जिम्मे सौंप दिया जाएगा। साथ ही बाल मजदूरों से काम कराने वाले होटल संचालक के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।