जय कुमार शुक्ला,जिला जमुई के चकाई प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि चापाकल ख़राब होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी।बाजार मोड़ पर तीन चापाकल ख़राब रहने से बाजारवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वही बाजारवासियों ने बताया की चापाकल मरम्मति हेतु कई बार विभाग को सुचना दी गई है तथा मिस्त्री को भी कहा गया लेकिन अभी तक चापाकल नहीं बनाया गया है।वही लोगों का कहना है की इसके लिए चकाई के वीडियो को भी आवेदन दिया गया लेकिन अभी तक चापाकल की मरम्मति नहीं कराया गया।वही जब वीडियो से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया है की श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर सड़क के किनारे चकाई के माधवपुर तक जितने भी चापाकल है उन्हें अविलम्भ मरम्मति करा दी जाएगी।