जय कुमार शुक्ला जी साथ में राजेश पांडेय जी बिहार के जमुई जिले ,प्रखंड चकाई से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि समाज में आज नारी की स्तिथि बहुत ख़राब है जहाँ राह चलते लड़कियों से छेड़ -छाड़ की जाती है। इसके अलावे दहेज़ न देने के कारण हत्या ,प्रताड़ना विभिन्न कुप्रथाओं से समाज की नारियाँ बहुत प्रभावित होती हैं। वहीँ लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक करने की आवश्यकता है और ऐसा करने से लोग यदि जागरूक हो जाएँ स्त्री को समाज में बराबर का दर्जा देंगे तभी हमारे समाज में नारी उत्पीड़न पर लगाम लगाया जा सकेगा। जहाँ तक सरकार की बात है ,सरकार भी अपने स्तर से प्रयास करती है और कर भी रही है। जिससे समाज में कुछ फायदा भी हुआ है ,मगर जितना होना चाहिए उतना नहीं हो पाया है ,खास कर तीन -तलाक जैसे कुप्रथाओं पर रोक लगाने की जरुरत है तथा इस पर नए कानून बनाकर इसे जड़ से हटाने की जरुरत है।