Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
रिक्शा चालकों की मनमानी से शहर में लगता जाम फतेहपुर,शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरे तरीके से धड़ाम हो गयी है। ट्रैफिक के जवान पिकेट प्वाइट पर नहीं दिखते इतना ही नहीं एकाएक बढ़ी ई-रिक्शा की आमद से जहां नाबालिंग चालकों द्वारा वाहन मनमानी ढंग से चलाया जाता है। वहीं बेतरतीबी से खडे ई-रिक्शा से प्रायः शहरवासियों को जाम के झाम से जूझना पड़ता है। जिसके चलते दिनों दिन लोगों का रूझान इसकी तरफ बढ़ता जा रहा हैं यही नहीं ऑटो एवं ई-रिक्शा संचालकों से पुलिस की मिलीभगत से कई स्थानों पर की जा रही अवैध वसूली भी पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुयी है। बढती ई-रिक्शा आमद व मनमाने ढंग से नाबालिग चालकों द्वारा संचालित ई-रिक्शा से शहरवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ई-रिक्शा चालकों द्वारा जहां अपने वाहनों को बेतरतीबी से खड़ा किया जाना आम बात हो गयी है। वही सवारियां देखते ही इन चालकों द्वारा वाहन जहां के तहां खड़े करने के बाद पीछे चल रहे वाहन को यह तो अचानक ब्रेक लगानी पड़ती है। यह फिर वह दुर्घटना का भी शिकार हो जाता है। इतना ही नहीं रिक्शा चालकों द्वारा गली कूचों में भी रिक्शे ले जाने से गलियों में भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इन ई-रिक्शा को बेरोक टोक नाबालिग चालक भी चलाते हुए देखे जा सकते है। इस ओर संबंधित विभाग द्वारा ठोस कदम न उठाये जाने के चलते रिक्शा संचालक अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते। शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को चुस्त एवं दुरूस्त बनाये जाने की जिम्मेदारी टै्रफिक जवानों की हैं इसके लिये बकायदे आधा दर्जन से अधिक पिकेट प्वाइट बनाये गये हैं लेकिन इन पिकेट प्वाइंटो में ट्रैफिक जवान सिर्फ अवैध वसूली में ही मस्त रहते हैं। जिसके चलते ई-रिक्शा चालकों के हौसले बुलंद हैं।
कार-बाइक की भिड़ंत में युवक गंभीर, रेफर फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के सहली गांव के समीप कार व बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में कार चालक ने घायल बाइक चालक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खुर्माबाद गांव निवासी सत्य प्रकाश तिवारी का 23 वर्षीय पुत्र विकास तिवारी हाल मुकाम राधानगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती बाइक पर सवार होकर राधानगर आ रहा था। जब वह मलवां थाना क्षेत्र के सहली गांव से आगे बढ़ा तभी सामने से आ रही कार से उसकी भिड़ंत हो गई। कार की भिड़ंत में बाइक चालक विकास रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक मौके पर रुक कर घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। एम्बुलेन्स पहुंचने में समय लगा तो कार चालक स्वयं अपनी कार में घायल को सवार कर जिला अस्पताल ला रहा था। तभी रास्ते मे जखनी गाँव के समीप एम्बुलेन्स मिल गई तो एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वही घायल के परिजन व कार चालक उसी कार से घायल को किसी प्राइवेट अस्पताल इलाज कराने लेकर चले गए। --------------------------------------------------------------------
सड़क हादसों में दंपति समेत तीन घायल फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान दंपति समेत तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी गांव निवासी श्यामलाल का 32 वर्षीय पुत्र रामखेलावन अपनी 27 वर्षीय पत्नी रंजना के साथ ई-रिक्शा में बैठकर शहर रेलवे स्टेशन आ रहे थे। आज उनको लुधियाना जाना था। जैसे ही ई-रिक्शा गांव के बाहर पहुंचा तभी अनिंयत्रित होकर पलट गया। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये। इसी प्रकार मलवां थाना क्षेत्र के चक्की गांव निवासी सत्यदेव का 25 वर्षीय पुत्र अशोक बाइक से शहर आया था वापस लौटते समय जब वह अल्लीपुर के समीप एनएच-2 पर पहुंचा तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
ध्वस्त कर लौटी टीम तो दबंग का दोबारा कब्जा आखिर किसकी शह पर किया दोबारा कब्जा डीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन द्वारा कब्जा ध्वस्तीकरण के बाद दबंग के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई जबकि कुछ हफ्ते बाद ही दबंग ने उसी जमीन पर दोबारा कब्जा किस की शह पर किया, जैसे सवालों को लेकर तहसील प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। फतेहपुर खागा, । सुजानीपुर गांव के हाईवे किनारे स्थित बेशकीमती जमीन पर पिलर लगाकर कब्जे की शिकायत के बाद भी दबंगों के हौसले बुलंद हैं। डीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन ने ध्वस्तीकरम कर रिपोर्ट भेज दी। उधर, दबंग ने दोबारा कब्जा कर दिया। शनिवार को नगर के ब्राम्हणटोला मुहल्ला निवासी खुशनूदर रहमान ने डीएम को बताया था कि नगर के नीम टोला कड़ेरी तालाब निवासी दबंग ने उसकी हाईवे किनारे स्थित जमीन पर कब्जा कर लिया है। तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचकर कब्जा ध्वस्त कराया और जांच आख्या भेज दी लेकिन दबंग ने दोबारा मनमानी कर ली। खागा तहसीलदार जगदीश सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र को अपलोड कराया जा रहा है। जल्द ही राजस्वकर्मी मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे । दोषी पाए जाने के बाद मुकदमा दर्ज होगा।
युपी फतेहपुर, । मौसम की मार से जूझ रहा किसान अब केन्द्र प्रभारियों की मनमानी से लूट रहा है। नमी को आधार बना कर किसानों के सात से आठ किलो की कटौती का खेल जारी है। कटौती नहीं देने पर तौल नहीं कराने और केन्द्र में धान सड़ाने की धमकी दी जा रही है। किसानों ने केन्द्र प्रभारियों के मनमानी की शिकायत अफसरों से की है। आठ की कटौती,सवा किलों तौल का खेल असोथर कस्बा निवासी भाजपा नेता सौरभ अग्निहोत्री ने केन्द्र में सोमवार को तौल कराया। 195 बोरी की तौल कराते हुए 72 कुंतल तौल पर अंगूठा लगवाया गया। नतीजन करीब आठ किलो प्रतिकुंतल की कटौती की गई। हद तो यह है कि 40 किलो की भर्ती कर 41.200 किग्रा की जाती है। सौरभ ने बताया कि आठ किग्रा की शिकायत पर धमकी दी गई कि शेष धान की तौल नहीं कराई जाएगी। किसान के नाम पर बिचौलिए सक्रिय खरीद शुरू होते ही बिचौलियों की धमाचौकड़ी तेज हैं। यहां किसान के नाम पर आधा दर्जन से अधिक प्रभावशाली लोगों का दबदबा है। बताते हैं कि वास्तविक किसान तौल के लिए परेशान और प्रभावशाली लोगों का धान तौला जा रहा है। केन्द्र नहीं पहुंचा दाना और हो गई खरीद सूत्रों की मानें तो खरीद केन्द्र प्रभारी की मेहरबानी से आए बिना धान की तौल हो गई। बुधरामऊ के बिचौलिए ने बरुहा और बुधधरा मऊ के किसान के नाम 34 कुंतल और 94.40 कुंतल की तौल इंट्री की गई। इसी तरह कई अन्य के बिना तौल भुगतान किए जाने की बात कही जा रही है। दस किलो की डिमांड पर रोक दी तौल झाल निवासी मनोज का करीब 144 कुंतल धान केन्द्र में प़ड़ा है। सोमवार को 85 बोरी तौल कराने के बाद दस किग्रा कटौती की डिमांड की गई। कटौती से इनकार पर तौल रोक दी गई। धमकी दी जा रही है कि शेष धान की तौल नहीं होगी, केन्द्र में ही सारा धान सड़ जाएगा। मनोज ने बताया कि मामले की अफसरों से शिकायत करेंगे।
बहुआ ललौली मार्ग के गड्डो के कारण