युपी फतेहपुर खखरेरू लोहारपुर गांव के पास सोमवार दोपहर एंबुलेंस से नीलगाय टकरा गई। हादसे में ड्राईवर व ईएमटी बाल-बाल बच गए लेकिन मवेशी की मौत हो गई। रक्षपालपुर कोट मार्ग पर लोहारपुर गांव के पास एंबुलेंस नीलगाय से टकरा गई। एंबुलेंस के ड्राइवर छोटेलाल ने बताया कि एम्बुलेंस मरीज लेने रहमतपुर गांव जा रही थी, तभी लोहारपुर गांव के आगे पहुंची अचानक पश्चिम दिशा की ओर से नीलगाय आ गयी और एम्बुलेंस के बोनट से टकरा जा टकराई। एंबुलेंस का शीशा व बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
लोन हड़पने की साजिश में रची गई झूठी कहानी युपी फतेहपुर खागा। बैंक से फाइनेंस कर ट्रक खरीदने के पहले दोनों पार्टनरों ने लोन की रकम हड़पने की साजिश रच डाली। कुछ किस्तें अदा करने के बाद ट्रक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सोमवार को बैंक के लोन सेल्स मैनेजर ने ट्रक मालिक भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। बीते गुरुवार पश्चिमी हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के सामने खड़ा ट्रक चोरी हो गया था। जांच में पुलिस को ट्रक मालिक की भूमिका संदिग्ध लगी। सोमवार को बैंक के सेल्स मैनेजर चन्द्रभान यादव ने धरमपुर सातों निवासी रवि व कुलदीप पासवान दोनों भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर पुलिस को दी। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी दिनेश चन्द मिश्रा ने बताया कि बैंक कर्मी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मौरंग ढुलाई की थी योजना सूत्रों की मानें तो कुलदीप व आरापुर निवासी महेन्द्र लोधी नेबांदा निवासी युवक से बारह चक्का ट्रक खरीदा। योजना के तहत ट्रक चोरी दिखाकर नंबर प्लेट बदलकर मौरंग ढुलाई में लगाना था। पुलिस जल्द ही ट्रक समेत साजिश में शामिल पार्टनर समेत अन्य आरोपी को पकड़कर घटना का राजफाश कर सकती है।
युपी फतेहपुर। मेडिकल कालेज से संबद्व होने के बावजूद जिला अस्पताल विशेषज्ञ डाक्टरो की कमी से जूझ रहा है। यहां न्यूरोलाजिस्ट, नेफ्रोलाजिस्ट और पैथोलाजिस्ट नहीं होने से मरीजों को जूझना पड़ता है। विशेषज्ञ डाक्टर न होने से अस्पताल पहुंचने पर मरीजों को रेफर करना फिजीशियन की मजबूरी है। यानी मरीज चाहे जिस मर्ज से जूझ रहा हैं , फिजीशियन का इलाज ही विकल्प हैं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन करीब ढाई हजार रोगी जाते हैं। बड़ी विडंबना है कि इस अस्पताल में न्यूरो संबंधी रोग के न फिजीशियन हैं और न ही सर्जन। नेफ्रो यानी किडनी रोग के डाक्टर भी नहीं हैं। इन रोगों से पीड़ित लोगों को कानपुर हैलट के लिए रेफर किया जाता है। यहां ग्रामीण क्षेत्रों से भी अधिकांश रोगी पहुंचते हैं क्योंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी न्यूरो संबंधी रोग के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। बताया जा रहा है कि न्यूरो विशेषज्ञ और नेफ्रो के चिकित्सक की तैनाती तो हाल के बीते वर्षों में कभी नहीं हुई। सीएमएस डॉ. पीके सिंह ने बताया कि डाक्टर की कमी को लेकर कई बार पत्राचार किया जा चुका है। अस्पताल में जो डाक्टर्स तैनात हैं उन्हीं से काम चलता है। अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज देने का प्रयास किया जाता है।
युपी फतेहपुर बिंदकी। तमंचे से फायरिंग कर रील बनाकर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पिस्टल से फायरिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल था। संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने युवक की पहचान की। रविवार की देर रात पुलिस ने नई बस्ती निवासी रौनक तिवारी व नवीन शंकर तिवारी निवासी बरवा, सुल्तानगढ़ थाना जाफरगंज के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोमवार कस्बा इंचार्ज नीरज कुशवाहा ने रौनक तिवारी को लाइसेंसी पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल तारकेश्वर रॉय ने बताया कि युवक की पहचान कर गिरफ्तार किया गया है।
बाइको की भिड़ंत में एक बाइक चालक हुआ घायल फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के स्कुरी गाँव के मोड़ पर दो बाइको की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक चालक घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा गया। जानकारी के अनुसार बाँदा जनपद के जमालपुर थाना क्षेत्र के जारी गाँव निवासी काली चरण तिवारी का 27 वर्षीय पुत्र दीपक तिवारी किसी काम से बाइक पर सवार होकर खागा आ रहा था। जब वह स्कुरी गाँव के मोड़ पर पहुंचा तभी सामने से आई दूसरी बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसमे दीपक घायल हो गया घटना की सूचना स्थानीयों ने सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
जिला अस्पताल के शौचालय में गिरकर बृद्ध की मौत फतेहपुर। जिला अस्पताल में शौचक्रिया करने गया बृद्ध अचानक गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई कुछ समय बाद जब अस्पताल के स्टॉप ने देखा तो स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांचपड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के भीलगांव निवासी स्व. मौला रैदास का 70 वर्षीय पुत्र मूलचंद रैदास बीती रात जिला अस्पताल के शौचालय में शौचक्रिया करने गया था। तभी गिरकर उसकी मौत हो गई कुछ समय पश्चात जब अस्पताल के स्टॉप ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि 29 नवम्बर को उसकी पत्नी शिया दुलारी रोड हदशे में घायल हो गई थी। उसी को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती था। बीती रात शौचक्रिया को गया था तभी गिरकर उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर उसका कोई भी परिजन नही आया।
चलती बाइक से गिरकर महिला अचेत, डॉक्टर ने किया रेफर फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के जागेशुर गाँव के समीप बाइक पर पीछे बैठी महिला चलती बाइक से गिरकर घायल हो गई। तुरन्त उसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी गाँव निवासी जगन्नाथ की 23 वर्षीय पत्नी अपने मायके किसनपुर थाना क्षेत्र के गुरवल जलंधरपुर गाँव गई हुई थी। आज वह 14 वर्षीय भाई आशीष के साथ अपने 6 माह के पुत्र गुड्डू को गोद मे लेकर चचेरे भाई बबली की बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल गाजीपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी गाँव आ रही थी। जब उसकी बाइक असोथर थाना क्षेत्र के जागेशुर गाँव के समीप पहुंची तो रोड खराब होने के चलते संगीता चलती बाइक से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। स्थानीयों ने घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स अचेत अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वही महिला के परिजन अपने वाहन से उसको शहर के किसी प्राइवेट अस्पताल इलाज कराने लेकर चले गए।
चलती मोटर साइकिल से गिरकर महिला घायल फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के वर्मा तिराहा के समीप चलती बाइक से गिरकर महिला घायल हो गई। जिसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के वर्मा तिराहा निवासी कृष्ण कुमार जोसी की 55 वर्षीय पत्नी शशी देवी अपने बहनोई कमल जोसी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से राधा नगर थाना क्षेत्र के देवीगंज मोहल्ला गई थी। वहां से वापस आते समय जब वह घर के समीप पहुंची तो अचानक चलती बाइक से गिरकर घायल हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो अपने वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर महिला का इलाज कर रहे है।
दो मासूमो की तालाब में डूबकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के बेरुइहार गाँव के समीप तालाब में दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही शासनिक प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाई में जुट गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बेरुइहार गाँव निवासी राकेश राजपूत का 5 वर्षीय पुत्र साजन व दूसरा छोटा 2 वर्ष 6 माह का शिवांश उर्फ कल्लू कल दिन में तीन बजे खेलते खलते अचानक गायब हो गए। काफी समय बीतने के बाद भी जब वापस घर नही लौटे तो परिजनों के साथ ग्रामीण भी खोज में जुट गए। खोजते खोजते रात 8 बजे गाँव में स्थित तालाब के समीप पहुंचे तो साजन का शव तालाब में मिला बड़ी मशक्कत के बाद तालाब में घुसकर देखा गया तो 9 बजे दूसरे पुत्र शिवांश का शव मिला तो घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ लेख पाल, कानूनगों, नायब तहसीलदार सभी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मासूमो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज वैधानिक कार्यवाई कर रही है।
फतेहपुर में दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत युपी फतेहपुर। फतेहपुर में दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेरुईहार निवासी राकेश लोधी के मासूम बेटे पांच वर्षीय साजन और तीन वर्षीय शिवांश घर से शाम को तालाब किनारे गए थे। काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो मां देखने गई लेकिन पता नहीं चला। सुमन और राकेश गांव में भी तलाशते रहे। कुछ लोगों को तालाब में डूबने की शंका हुई तो पानी में तलाश शुरू हुई। इसी दौरान साजन का शव उतराता मिल गया, इसके थोड़ी देर बाद शिवांश की लाश भी बरामद हो गई। कोतवाल के मुताबिक तालाब में डूबने के कारण मौत हुई है।