जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।

Transcript Unavailable.

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण समारोह हुआ आयोजित हसवा ब्लॉक मुख्यालय के गांव बिलारीमऊ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक रामप्रकाश उर्फ जीतू गौतम सहित गांव के बहुजन समाज के लोगो द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष उपेंद्र कुमार एडवोकेट, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शिव कुमार, चंद्रभान यादव मौजूद रहे। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष उपेंद्र कुमार एडवोकेट ने डॉक्टर भीमराव की जीवनी के बारे में अपने विचार रखे। पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष कोराई निवासी संजीव जानेजा ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर एक महान व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने भारत के संविधान का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि बिलारीमऊ गांव के निवासियों द्वारा एक बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है। तारापुर असवार निवासी चंद्रभान यादव ने कहा कि उन्होंने बाबा साहेब की मूर्ति लगाकर एक अच्छा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हमको भी उनके कदमों पर चलना चाहिये और उनके द्वारा दिए गए संदेशों को हमारे जीवन में उतारना चाहिये। वहीं उन्होंने कहा कि अपने अपने घर के बच्चों को शिक्षा पर भी बढ़ावा देना चाहिए। जिससे बालक - बालिकाएं भी पढ़ लिख कर आगे पहुंचे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित दूरदराज के समाज के लोग मौजूद रहे। वहीं ग्राम पंचायत प्रधान रंजना देवी का भी ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में आए अतिथियों का ग्रामीणों द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन भी दिए। जिसमें उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर भी प्रकाश डाला। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान भंते भीम कीर्ति, भंते भीमरत्न, मेवालाल, कामता साहू, उपेंद्र, विवेक मदुरै, चंद्रभान सिंह यादव,संदीप जडेजा,सर्वेश गौतम,मुकेश चौधरी, भानू गौतम, ज्ञानचंद्र, मुन्ना गुप्ता, रामकरन, शिवसेवक यादव सहित स्थानीय ग्रामीण व आस पास के बहुजन समाज के लोग मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत मौसम के बदल रहे मिजाज से लोग परेशान नजर आ रहे हैं तो वहीं खुश किसान खुशहाल नजर आ रहा है किसानों को फसलों पर पानी लगाने से बचत होती नजर आ रही है तो वहीं आम जनमानस अभी सर्दी से बेहाल था किंतु एक बार फिर बदले मौसम ने लोगों को असंकित कर दिया है

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के समरपुर गाँव के गुलसन नवसाद ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की उनका मनरेगा का पैसा नहीं मिल रहा है

फ़तेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के VIP रोड में रामकथा का आयोजन किया गया । 550 साल बाद राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने पर BJP के कार्यकर्ताओं द्वारा 7 दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया । BJP नेता स्वरूप राज सिंह जुली ने कहा कि राम सबके आदर्श थे और 550 सालो से राम मंदिर बनने की प्रतीक्षा को केंद्र सरकार ने पूरा किया जिसको लेकर यह राम कथा का आयोजन करवाया जा रहा है । जहां इस मौके पर स्थानीय लोगो के साथ पूर्व MLA विक्रम सिंह सहित बड़ी संख्या में BJP के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

राज्यपाल विशिष्ट पुरुष्कार से जेल अधीक्षक होगें राजपाल से सम्मानित 26 जनवरी को मिलेगा विशिष्ट सम्मान यूपी के फतेहपुर जिले के जेल अधीक्षक मो अकरम खान को राज्यपाल विशिष्ट सम्मान से किया जाएगा सम्मानित राज्यपाल ले हाथों मिलेगा पुरुस्कार यूपी की पुरुस्कार लिस्ट में है प्रथम स्थान लिस्ट जारी होते ही जेल अधीक्षक को बधाइयों का लगा तांता जेलर अकरम खान ने बताया कारागार में सराहनीय कार्य करने के लिए 26 जनवरी को दिया जाएगा यह विशिष्ट पुरुस्कार यह पुरस्कार कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग द्वारा जेल में सराहनीय कार्य करने पर राज्यपाल विशिष्ट सेवा पदक 26 जनवरी 2024 को प्रदान किया जाएगा,बंदियों के जीवन शैली और उनके आपराधिक कार्य मे सुधार सहित जेल में बंद बंदियों को स्वच्छ भारत अभियान में विशिष्ट कार्य करने पर दिया जाएगा।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद युग परिवर्तन के अन्तर्गत क्या शबरी व दलित निषाद गुह के कुटुंबियों के साथ हो रहे भेदभाव का अन्त होगा ? ये सवाल भी एक जलती हुई समस्या है, राम का राज्य स्थापित करने के लिए इस समस्या को खत्म करना होगा अन्यथा शबरी के जूठे बेर खाए बिना तथा दलित निषाद को गले लगाए बिना रामायण भी पूरी नहीं होती है तो फिर रामराज का सपना कैसे पूरा होगा ?