फ़तेहपुर। 22 जनवरी को धर्म नगरी अयोध्या में आयोजित होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए शहर में शांति एवं कानून ब्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसपी उदय शंकर सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली व शहर क्षेत्रान्तर्गत स्थित सिद्धपीठ ताँबेश्वर मन्दिर, हनुमान मंदिर चौक, मोटेश्वर महादेव समेत शहर के सभी गलियों एवं चौराहे का भृमण करते हुए शांति एवं कानून ब्यवस्था का जायजा लेते हुए आवाम को पुलिसिया सुरक्षा का एहसास दिलाया। साथ ही सुरक्षा ड्यूटी में लगाए गए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी मुस्तैदी की सत्यता को भी परख उन्हें सुरक्षा ब्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाए जाने के दिशा निर्देश दिये। एसपी श्री सिंह ने लोगो से 22 जनवरी यानी धर्म नगरी अयोध्या में होने वाले श्री राम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को आपसी प्रेम व सौहार्द पूर्वक ढंग से गंगा यमुनी तहजीब के साथ दीपोत्सव के रूप में मनाए जाने की अपील की। इस अवसर पर एसपी उदय शंकर सिंह, सीओ सिटी वीर सिंह, शहर कोतवाली प्रभारी समेत कोतवाली व पुलिस लाइन में तैनात महिला पुरुष पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के थाना क्षेत्र में आये दिन घटित होने वाली बकरी चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाए जाने के लिए बकरी चोरों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात थाना प्रभारी निरीक्षक खखरेरू प्रमोद कुमार राव ने अपने हमराहियों उपनिरीक्षक नारायण यादव व हजारी लाल की संयुक्त टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पौली गांव के पास से कार सवार बकरी चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों सलमान पुत्र सलीम निवासी ग्राम बरहटा व मनोज पुत्र जीराखन निवासी ग्राम अंजना कबीर को गिरफ्तार किया हैपुलिस टीम ने दोनों कारो के अंदर से 13 राशि बकरी बरामद किया है। जिनको अभियुक्तों ने पुलिसिया पूंछतांछ के दौरान विगत दिनों स्थानीय थाने के दो अलग अलग गाँवो समेत जहानाबाद थाने के एक गांव में अंजाम दी गई चोरी की वारदात के दौरान चोरी किया जाना स्वीकरा है। पुलिस टीम ने अभियुक्तों की जामा तलाशी के दौरान एक हजार की नगदी भी बरामद किया है। बरामद बकरी बकरों को पुलिस ने क्षेत्रीय वादी मुकद्दमा ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया। जबकी बरामद दोनों कारो को सीज कर दिया। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने शातिर अपराधी बकरी चोर करार देते हुए दोनों के खिलाफ स्थानीय थाने समेत कौशाम्बी व जहानाबाद थाने में आठ संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज होने का दावा किया है। जिंसमे चोरी, धोखाधड़ी, समेत हत्या के प्रयास जैसे संगीन आपराधिक मामले भी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। मामले के बावत सीओ ब्रजमोहन राय ने कहा कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। बरामद दोनों कारो को सीज कर उनके दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने शनिवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण किया। जिसमें उन्होने शहर के शांतीनगर स्थित विद्युत उपकेंद्र 33/11 केवी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जहां व्यवस्थाएं दुरूस्त मिली वहीं उन्होने कर्मचारियों का आहवान किया कि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ प्रत्येक उपभोक्ता को दिलाने के लिए प्रेरित किया जाए। जैसे ही निगम के प्रबंध निदेशक विद्युत उपकेंद्र पहुंचे कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। निदेशक ने एक-एक मशीन के साथ रखे ट्रांसफार्मरों को बारीकी से देखा और कार्यालय स्टाफ से वार्ता की। उन्होने कहा कि विद्युत आपूर्ति में आने वाली दिक्कतों को उच्चाधिकारियों के बीच साझा किया जाए। किसी भी तरह से अनावश्यक शटडाउन न किया जाए। उन्होने कहा कि विद्युत व्यवस्था में सुधार व बकाया बिलों की अदायगी के लिए शासन की ओर से एकमुश्त समाधान योजना संचालित की जा रही है। जिसका अंतिम समय भी नजदीक आ गया है। इसलिए सभी बकायेदार उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ उठाकर जल्द से जल्द बकाया बिल की अदायगी करने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि जो भी बकायेदार बिल की अदायगी न करे उसकी लाइन तत्काल काट दी जाए। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता प्रमोद अग्निहोत्री, अधिशासी अभियंता राजमंगल सिंह, उपखण्ड अधिकारी मयंक वर्मा, अवर अभियंता अमर बहादुर यादव, टेक्नीशियन धीरेंद्र सिंह यादव, विजय, नवीन, लाइन स्टाफ अनिल, सौरभ यादव, पिंटू यादव, अजीत यादव आदि लोग रहे।

जनपद में अवशेष निराश्रित गोवंशो को शत प्रतिशत संरक्षित किये जाने व उनके भरण पोषण के संबंध में किये जा रहे प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के संबंध में शासन स्तर से नामित नोडल अधिकारी एवं कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के विशेष सचिव राजेश कुमार प्रजापति ने शनिवार को गौ आश्रय स्थल रामपुर थरियांव, गौ आश्रय स्थल संवत एवं गौ आश्रय स्थल मझटेनी, कान्हा गौशाला नगर पंचायत व गौआश्रय स्थल कारीकान धाता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय डा. नवल किशोर, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी एवं गौशालाओं से सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के जनपद में अवशेष निराश्रित गोवंशो को शत प्रतिशत संरक्षित किये जाने व भरण पोषण के संबंध में किये जा रहे प्रभावी कार्यों को लेकर शासन स्तर से जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा ने शुक्रवार को गौशाला कौडिया, गौ आश्रय स्थल शिवराजपुर एवं गौ आश्रय स्थल रावतपुर का निरीक्षण किया। गौ आश्रय स्थल कौड़िया में गोवंशों की संख्या 195 पायी गयी जिनमें से 62 नर एवं 133 मादा गौवंश संरक्षित है। ठंड से बचाव हेतु तिरपाल लगाया गया है। पशु चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि तीन अस्वस्थ गोवंशों की चिकित्सा उपचार कक्ष में की गयी है। फंड पूलिंग से 110000 प्राप्त होना अवगत कराया गया। ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रकाश हेतु सोलर पैनल एवं गौशाला में बाउंड्री बनवाने हेतु विधायक निधि/क्षेत्र पंचायत से कार्य हेतु प्रस्ताव कराये एवं हरा चारा उत्पादन हेतुसंबद्ध भूमि में तार फेन्सिंग करायी जाये। गौशाला में तीन गौपालक उपस्थित मिले। साफ-सफाई हेतु कड़ाई से निर्देश दिए गए। गौ आश्रय स्थल शिवराजपुर में 580 गौवंश संरक्षि किये गये है जिनके लिये कुल 06 शेड निर्मित है। गौशाला परिसर में 02 तालाब बने हुये है। आय अर्जन हेतु तालाब में मछली पालन का कार्य भी किया जा रहा है। भरण-पोषण हेतु भूसा, दाना की पर्याप्त व्यवस्था है तथा स्वच्छ पेयजल हेतु पम्प हाउस का निर्माण कराया गया है एवं सभी चरही एवं तालाब में पम्प से पानी भरा जाता है। गौशाला में 15 गौपालक कार्य कर रहे है। गौवश को ठण्ड से बचाव हेतु सभी शेडो में तिरपाल लगाया जाये एवं गैशाला को स्थायी/वृहद बनवाये जाने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा जाये। गौ आश्रय स्थल रावतपुर में 407 गौवंश संरक्षित किये गये है। गौशाला में भूसा 150 कुंतल पशुआहार 35 कुंतल मिला। 08 गौपालक कार्य कर रहे है। गौशाला में हरा चारा उत्पादन हेतु नेपियर घास लगायी गयी है। निर्देशित किया गया कि कुल संबद्ध 6.4 हे0 भूमि में हरा चारा हेतु बुआई करायी जाये। गौशाला में एक शेड निर्माणाधीन है जिसमें टीन शेड नही लगाया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि रोड का कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाये एवं गौशाला परिसर में विभिन्न स्थानो पर गोबर के ढेर लगाया गया है जिन्हे एक स्थान पर एकत्रित करने हेतु तथा साफ सफाई कराने एवं नर-मादा गोवंश को प्रथक करने के लिये निर्देशित किया गया। इस मौके पर डा. नवल किशोर, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी एवं गौशालाओं से सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश राज्य के जिला फतेहपुर से परमानन्द मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि दिनांक 12-01-2023 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रकाशित किया गया था। खबर में बताया गया था कि फतेहपुर की जिला अस्पताल में लगभग 10 निजी एम्बुलेंस यानि मानक के बिना संचालित की जा रही थी जिससे मरीजों की जान को खतरा लगा रहता था। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवाददाता परमानन्द ने मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया इसके साथ ही खबर को डीएम तक साझा भी किया जिसका असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 13-01-2023 को डीएम ने समस्या को तुरंत संज्ञान में लिया था निजी एम्बुलेंस की जाँच पड़ताल के लिए एक टीम गठित कर उन्हें जिला अस्पताल भेजा। उच्च अधिकारियों की टीम ने जिला अस्पताल में जा कर एम्बुलेंस की जाँच की तभी 10 एम्बुलेंस निजी बिना मानक के पाए गए जिनमे से 8 को उन्होंने तत्काल चलाना कर दिया। अंत में इस खबर के असर से मरीज़ खुश हैं और मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।

Transcript Unavailable.

शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी.इंदुमती के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, तहसीलदार द्वारा शहर के अस्थायी रैन बसेरा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, जिला चिकित्सालय का रात्रि में औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन में बने अस्थाई रैन बसेरा में 13 पुरूष बेड एवं 06 महिला बेड के सापेक्ष 10 पुरूष बेड एवं 02 महिला बेड भरे पाये गये। रैन बसेरा के बाहर अलाव जलता पाया गया। शीतलहर के दृष्टिगत उक्त रैन बसेरा में व्यवस्थायें सन्तोषजनक पायी गयी। अस्थायी रैन बसेरा बस स्टेशन में कुल 14 बेड के सापेक्ष 13 बेड पर व्यक्ति उपस्थित थे। 01 अन्य रिक्त बेड के सम्बन्ध में केयर टेकर से पूछे जाने पर अवगत कराया गया कि व्यक्ति खाना खाने हेतु बाहर गया है, जो निरीक्षण के दौरान ही वापस आ गया। 02 अतिरिक्त व्यक्तियों हेतु बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण रैन बसेरा में ही गद्दे एवं कम्बल की व्यवस्था केयर टेकर द्वारा कराई गयी थी। अस्थायी रैन बसेरा जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा अन्दर से बन्द पाया गया। लगभग 05 मिनट तक कई बार दरवाजा खटखटाने के उपरान्त केयर टेकर शुभम वर्मा द्वारा दरवाजा खोला गया। संचालक के साथ दो अन्य व्यक्ति राकेश कुमार एवं राजकुमार, महिलाओं हेतु आरक्षित बेड पर पंखा चलाकर एवं मोबाइल फोन को चार्ज पर लगाकर सोये हुये पाये गये। उनसे पूछे जाने पर राकेश एवं राजकुमार द्वारा अवगत कराया गया कि वह क्रमशः जिला होम्योपैथिक विभाग तथा 108 एम्बुलेंस सेवा में कार्यरत हैं। रैन बसेरा में रूकने हेतु आये हुये व्यक्तियों का अंकन किये जाने हेतु रजिस्टर बना हुआ है। रजिस्टर का निरीक्षण किये जाने पर पाया गया कि राकेश, दिनांक 11.12.2023 से लगातार इसी रैन बसेरा में रूके हुए हैं। रैन बसेरे में ही केयर टेकर की एक मोटर साइकिल (यू०पी० 71 बी0ए0 5444) खड़ी मिली तथा केयर टेकर के कपड़े भी सूखते हुए पाये गये। रैन बसेरे में रात्रि में रूके हुए स्वास्थ्य विभाग के दोनों कर्मचारियों को उस रात मानवता के दृष्टिगत रूकने की अनुमति प्रदान करते हुए अगले दिवस रैन बसेरा छोड़ते हुए अपनी वैकल्पिक व्यवस्था करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। उपर्युक्त आख्या के अनुसार जिला चिकित्सालय फतेहपुर में संचालित रैन बसेरे के अतिरिक्त अन्य अस्थाई रैन बसेरों में व्यवस्थाएं सन्तोषजनक पायी गयीं। अस्थाई रैन बसेरा, जिला चिकित्सालय फतेहपुर में पायी गयी कमियों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी महोदया द्वारा अस्थायी रैन बसेरा, जिला चिकित्सालय, तहसील सदर फतेहपुर में कार्यरत केयर टेकर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। रैन बसेरे के संचालन हेतु अनुबन्धित संविदाकार को कारण बताओ नोटिस निर्गत कर दिया गया है। पर्यवेक्षणीय दायित्वों में शिथिलता बरतने के कारण सम्बन्धित नगर पालिका परिषद के स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़ के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए कारण बताओ नोटिस निर्गत कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त पदीय दायित्वों में शिथिलता बरतने पर नगर पालिका परिषद फतेहपुर के अधिशाषी अधिकारी समीर कश्यप से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।