युपी फतेहपुर। किशनपुर-विजयीपुर मार्ग पर सैकड़ों की तादाद में अन्ना गोवंश की मौजूदगी  सीडीओ सूरज पटेल ने जिम्मेदारों से जवाब तलब कर कार्रवाई की बात कही है। तीन दिन पूर्व आधा दर्जन से ज्यादा लोग करीब दो सैकड़ा से ज्यादा मवेशियों को हांक कर ले जा रहे थे। पूछने पर किसानों ने बताया कि गढ़ा गोशाला में अधिकारी आने वाले हैं इसलिए संचालक ने गौवंश मंगाए है। बड़ी संख्या में गौवंश की धमाचौकड़ी से मार्ग पर आवागमन बाधित रहा था।

युपी फतेहपुर,। दिसंबर माह के पहले सप्ताह में बदले मौसम के मिजाज में लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। जिसका सबसे अधिक असर राहगीरों और गरीबों पर पड़ रहा है। प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण गरीबों को कंबल मिला न अलाव से राहत मिली। हालत यह है कि राहगीर कूड़ा ताप रहे हैं और सड़क किनारे फुटपाथ पर गरीब पालीथीन न फटे बोरा से खुद को ढ़क कर सर्दी से बचने की कोशिश कर रहे हैं। शहर में शाम ढ़लते फुटपाथ किनारे ठिठुरते गरीबों की पीड़ा से जिम्मेदार अनजान है। अपने रफ्तार में काम करने के आदी राजस्व महकमे को दिसंबर माह में बारिश और पारा लुढकने का अनुमान नहीं था,नतीजन कंबल वितरण, अलाव और अस्थाई रैन बसेरा आदि सर्दी से राहत दिलाने की प्रक्रिया ठंड पड़ने के बाद शुरू हुई। जिसका खामियाजा सर्दी से जूझ रहे जरूरतमंदों को भुगतना पड़ा। सोमवार रात बस स्टाप के पास एक गरीब फुटपाथ पर पालीथीन में लिपटा नजर आया। वर्मा चौराहे पर सड़क किनारे एक गरीब फटे बोरों से लिपट सो रहा था। नगर कालोनी के पास कई रिक्शा चालक नाला के ऊपर पेड़ की छांव में ठिठुरते नजर आए। दो दिन पूर्व नहर कालोनी के पास एक गरीब की मौत भी सर्दी की वजह से होने की कही जा रही हैं। लेकिन दुखद प्रशासनिक जिम्मेदार सर्दी से जूझते गरीबों की पीड़ा से बेखबर हैं। कूड़ा ताप रहे राहगीर फुटपाथ पर ठिठुर रहे गरीब तहसील से निकायों तक राहत की कवायद सिर्फ कागजों में प्रक्रिया में अटके चार हजार कंबल चार हजार कंबल से गरीबों को राहत देने की तैयारी है लेकिन क्रय किए जाने की प्रक्रिया लंबित हैं। टेंडर समेत प्रक्रिया फाइनल होते ही तहसीलों में कंबल वितरण किए जाने की तैयारी है। एडीएम न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि राहत की तैयारी पूरी है।

युपी फतेहपुर, । गैर प्रदेशों में सस्ता गल्ला विक्रेताओं की भांति लाभांश दिए जाने की मांग पर कोटेदार लामबंद हो गए। मंगलवार को कोटेदारों ने बैठक कर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर दो सौ रुपये प्रति कुंतल का लाभांश दिए जाने की मांग पूरी न होने पर जनवरी माह से हड़ताल करते हुए राशन वितरण न किए जाने का निर्णय लिया है। कोटेदारों की बैठक में प्रदेश में मिलने वाले राशन के लाभांश पर चर्चा की गई। उप्र सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के जिलाध्यक्ष भारत साहू ने कहा कि प्रदेश में कोटेदारों को महज 90 रुपये प्रति कुंतल का लाभांश दिया जा रहा है। जबकि हरियाणा, गोवा, दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र सहित राजस्थान में कोटेदारों को 150 से लेकर 200 रुपये तक का लाभांश दिया जा रहा है। इतना ही नहीं गुजरात में विक्रेताओं को 20 हजार रुपये मासिक मानदेय मिल रहा है। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा कोटेदारों की समस्याओं को लेकर गंभीरता न बरते जाने से परेशानियां खड़ी हो रही है। इसके बावजूद समस्याओं का निस्तारण न होने से कोटेदारों को होने वाली समस्याओं से निजात नहीं मिल पा रही। मांग करते हुए कहा कि कोटेदारों को मिलने वाले लाभांश (कमीशन) को बढ़ाकर दो सौ रुपये प्रति कुंतल किया जाए। अन्यथा की दशा में दोआबा के एक हजार से अधिक कोटेदार जनवरी माह से राशन का वितरण न करते हुए हड़ताल करने को बाध्य होंगे। जिससे जिले के हजारों कार्डधारकों को होने वाली परेशानियों से इंकार नहीं किया जा सकता।

युपी फतेहपुर बिंदकी,। पेट्रोल पम्पों में डीजल पेट्रोल भरा कर भागने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। क्षेत्र के दो पेट्रोल पम्पों से फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार में सवार दो युवक सेल्समैन को कार्ड से भुगतान का झांसा देकर भाग निकले। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दोनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं, हालांकि आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं। बिंदकी तहसील के कल्याणपुर व बकेवर थाना क्षेत्र के दो पेट्रोल पम्पो का सीसीटीवी वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पेट्रोल पम्पों में फर्जी नम्बर प्लेट की चार पहिया में सवार दो अज्ञात युवक पहुंचते हैं। कार की डिग्गी में रखे गैलन में पेट्रोल व डीजल भरवाने के बाद उसे बंद देते हैं। सेल्समैन को साथी द्वारा भुगतान करने की बात कही जाती है। नगद के बजाय कार्ड से भुगतान करने के बात सेल्समैन के साथ आफिस पहुंचता है। जहां कार्ड गाड़ी में भूल जाने का झांसा देते हुए फौरन गाड़ी की ओर भागता है। उधर,कार में पहले से सवार अज्ञात द्वारा गाड़ी स्टार्ट कर दी जाती है और जैसे ही दूसरा गाड़ी में बैठता है । दोनों गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो जाते है। मामले में बिंदकी सीओ सुशील दुबे का कहना है कि घटना की जानकारी है। उक्त प्रकरण में संबंधित थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही अज्ञात दोनों आरोपित युवक पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वही पेट्रोल पम्प संचालकों को भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है। कहा गया है कि कार्ड से भुगतान के दौरान पूरी तरह से सतर्क रहें और घटनाओं ने बचें।

युपी फतेहपुर,। लंबे समय से समाज कल्याण विभाग सहित बैंकों में आधार सीडिंग कराए जाने की कवायद के बावजूद बुजुर्गों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिससे बैंक में डीबीटी व विभाग में केवाईसी न होने के चलते दोआबा में करीब 38 हजार बुजुर्गों की पेंशन रुकी हुई है। जबकि अन्य पात्र लाभार्थियों को अब तक तीसरी किश्त आने का इंतजार है। जिससे उनके सामने खर्चा चलाने की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। बिना आधार सीडिंग के वृद्धावस्था पेंशन धारकों को मिलने वाला लाभ न दिए जाने के फरमान के बाद लगातार बैंकों में डीबीटी न कराए जाने व केवाईसी न कराए जाने के चलते बुजुर्गों को पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बताते हैं कि कुल पेंशन धारकों के सापेक्ष 16,457 शहरी व ग्रामीण पात्र लाभार्थियों की बैंकों में डीबीटी नहीं हो सकी। जबकि 38,010 लाभार्थियों द्वारा विभाग में होने वाली ईकेवाईसी नहीं कराई जा सकी। जिससे उनकी पेंशन भी नहीं आ रही है। विभाग में होने वाली ईकेवाईसी न करवाने वालों में 853 शहरी व 20,700 पात्र लाभार्थी शामिल हैं। बैंकों में होने वाली डीबीटी न होने से 16,457 बुजुर्गों को पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा। 93,667 हो चुकी है पात्रों की संख्या जिला समाज कल्याण विभाग में वर्तमान में कुल लाभार्थियों की संख्या 93,667 हो चुकी है। जबकि विभागीय जांच में 2232 लाभार्थी अपात्र व मृतक मिलने से उनकी पेंशन पर रोक लगाई जा चुकी है। बताते हैं कि एक अप्रैल 2023 तक होने वाली अपात्रों की जांच के दौरान 2219 लाभार्थियों की मृत्यु होने के साथ ही 13 अपात्र घोषित किए जा चुके हैं। वहीं 20,401 नए आवेदकों को विभागीय जांच उपरांत लाभार्थियों की सूची में शामिल किया जा चुका है। दो किस्तों का भुगतान,तीसरी का इंतजार वृद्धा पेंशन का लाभ पाने वाले लाभार्थियों के सापेक्ष पहली किश्त में 60,593 को लाभांवित कराया गया था। जिसके बाद मिलने वाली दूसरी किस्त का लाभ 60,177 को ही मिल सका। इसके बाद से लगातार विभाग को शासन द्वारा भेजी जाने वाली तीसरी किस्त की धनराशि खाते में आने का इंतजार है। किस्त न मिलने के कारण बुजुर्गों को खर्चा चलाने में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।

युपी फतेहपुर खागा। पश्चिमी हाईवे पेट्रोल पंप के सामने से ट्रक चोरी में अपनी ही प्लानिंग में वाहन के पार्टनर फंस गए। लोन हड़पने के लिए ट्रक चोरी की कहानी पर दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि ट्रक मालिक कुलदीप पासवान निवासी धरमपुर सातों और उसके पार्टनर महेन्द्र लोधी निवासी असोथर रोड थरियांव ने लोनहड़पने के लिए अपने ट्रक चोरी की साजिश रची और घटना वाली रात को ट्रक को ले जाकर लखनऊ बाईपास स्थित ट्रक गैराज में छिपा दिया। योजना थी कि ट्रक को बाद दूसरी नंबर प्लेट डालकर क्षेत्र में मोरंग ढुलाई का काम किया जाएगा। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायलय भेजने की कार्रवाई की।

युपी फतेहपुर। मेरठ से प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस से टकराकर एक गाय इंजन में फंस गई। ट्रेन कनवार स्टेशन पर खड़ी रही। कर्मचारियों ने सफाई की और इसी के बाद ट्रेन करीब 49 मिनट बाद रवाना हुई। मंगलवार की सुबह ट्रेन फतेहपुर रेलवे स्टेशन से करीब 0608 बजे प्रयागराज रवाना हुई थी। जैसे ही कनवार स्टेशन पहुंची तभी रेलवे लाइन पर एक गोवंश ट्रेन के इंजन से टकराकर फंस गया। लोको पायलट द्वारा ट्रेन को करीब 0649 बजे रोक दिया गया। वहीं इमरजेंसी ब्रेक लगने के बाद मौजूद यात्री अनहोनी की आशंकाओं से घिर गए। वहीं सूचना पर पहुंचे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों द्वारा इंजन के चक्के में फंस चुके गोवंश को हटाया जाने लगा। इस दौरान ट्रेन करीब 49 मिनट तक खड़ी रही। सीआरओ (कैटल रन ओवर) होने के बाद हटाए जाने वाले मलबे का सही प्रकार से आकलन के साथ ही लोको पायलट ने इंजन आदि की जांच कर ट्रेन को प्रयागराज के लिए 0739 बजे रवाना किया। जिसके बाद यात्रियों का कौतुहल समाप्त हो सका।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.