धड़क रही शराब भट्ठियों पर आबकारी टीम ने की छापामारी 71 लीटर शराब बरामद, तीन गिरफ्तार . फतेहपुर। क्रिसमस एवं नये वर्ष के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत रविवार को आबकारी टीम ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कई गांवो में छापामारी की। टीम ने बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं। आबकारी निरीक्षक सदर रोबिन आर्य एवं थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने संदिग्ध ग्रामों अचाकापुर, मिश्रमाऊ, मानसिंह का पुरवा, महादेवन का पुरवा में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी में ग्राम अचाकापुर से 71 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 400 किलो लहन बरामद किया। टीम ने शराब बना रहे 3 आरोपियों भुल्ली, बाबूराम, बहादुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की गई। आबकारी निरीक्षक रॉबिन आर्य ने बताया कि नए वर्ष और क्रिसमस को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
महिला से दुष्कर्म करने वाले पैथोलाजी संचालक के खिलाफ मुकदमा . फतेहपुर। जांच के बहाने पैथोलॉजी में महिला से दुष्कर्म के मामले में संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट भी लगाया और पैथोलॉजी संचालक को हिरासत में ले लिया गया है। धाता थाना क्षेत्र की एक महिला पति के साथ खखरेरू थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर चौराहा स्थित - पुष्पांजलि पैथोलॉजी में शुक्रवार जांच को कराने पहुंची थी। महिला को पति छोड़कर एटीएम बूथ पर रुपये निकालने चला गया। इसी दौरान पैथोलॉजी संचालक शैलेंद्र सिंह ने महिला का मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जातिसूचक शब्द बोलकर गालीगलौज की। शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद एटीएम में रुपये नहीं होने पर पति पैथोलॉजी लौटा। महिला ने आपबीती पति को बताई। यह सुनने के बाद पति भड़क उठा। संचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। हंगामा देखकर भीड़ लग गई। मौका पाकर संचालक मौके से भाग निकला। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने संचालक को हिरासत में लिया है। खागा सीओ बृजमोहन राय घटनास्थल की जांच करने पहुंचे। मौके का नक्शा बनवाया। सीओ ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
होटल मालिक ने एफआईआर दर्ज कर जान-माल सुरक्षा की लगाई गुहार । शहर के शादीपुर स्थित नंदी भोजनालय एवं नंदी हाल के मालिक शिवम मिश्रा पुत्र चंद्र प्रकाश मिश्र ने बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष पर रंगदारी वसूलने का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर एफआईआर दर्ज करके जान-माल सुरक्षा की गुहार लगाई है। शिवम मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि वह शादीपुर चैराहा पर नंदी भोजनालय एवं नंदी हाल के नाम से प्रतिष्ठान संचालित करता है। 21 दिसंबर की शाम साढ़े पांच बजे बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह राणा का साथी आयुष प्रतिष्ठान आया और राणा साहब से बात करने के लिए कहने लगा। जब उसने बात करने से मना किया तो आयुष ने स्वयं अपने मोबाइल से चंदन सिंह राणा को फोन लगाकर स्वयं बात करने लगा। आयुष से राणा ने कहा कि होटल की जो फर्जी खबरें चल रही हैं वह उसने ही निकलवाई हैं। यदि बीस हजार रूपये की रंगदारी न दी तो होटल को बदनाम करके सीज करवा दिया जाएगा। पीड़ित श्री मिश्रा ने कहा कि आये दिन कोई न कोई व्यक्ति नाजायज तरीके से पैसे की मांग करते हैं और तरह-तरह से प्रताड़ित करते हैं। उसने कहा कि उसके पात्र परिवार को चलाने के लिए एक मात्र यही साधन है। झूठे आरोप लगाकर प्रतिष्ठान को बदनाम किया जा रहा है। अब वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर है। उसने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले में एफआईआर दर्ज करके जान-माल सुरक्षा किए जाने की मांग की।
फतेहपुर में कोटेदार संघ महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन शहर के प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश स्तर के नेताओं का संगठन के लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सम्मेलन में तय हुआ कि एक जनवरी से सरकारी राशन की दुकान में कोटेदार द्वारा राशन वितरण में कमशीन न मिलना सहित अन्य मांगों को लेकर बहिष्कार कर काम बंद कर दिया जाएगा। प्रेक्षागृह में आयोजित कोटेदार संघ महासम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदेश कोटेदार और उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश मिश्रा,सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक महलोत्रा,ऑल इंडिया वेलफेयर के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी का कोटेदारों ने 51 किलो का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सम्मेलन में कोटेदार ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा।जिले भर से पहुचे कोटेदार और पीडीएस डीलर्स ने प्रदेश से आये नेताओ से मांग किया कि राशन वितरण में जो उनको कमशीन दिया जाता है। वह मिलता नहीं। राशन वितरण के नाम पर फर्जी शिकायत कराई जाती, जिसको लेकर अधिकारी जांच के नाम पर परेशान करते हैं। सम्मेलन में कोटेदार ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा।जिले भर से पहुचे कोटेदार और पीडीएस डीलर्स ने प्रदेश से आये नेताओ से मांग किया कि राशन वितरण में जो उनको कमशीन दिया जाता है। वह मिलता नहीं। राशन वितरण के नाम पर फर्जी शिकायत कराई जाती, जिसको लेकर अधिकारी जांच के नाम पर परेशान करते हैं। सम्मेलन में कोटेदार ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा।जिले भर से पहुचे कोटेदार और पीडीएस डीलर्स ने प्रदेश से आये नेताओ से मांग किया कि राशन वितरण में जो उनको कमशीन दिया जाता है। वह मिलता नहीं। राशन वितरण के नाम पर फर्जी शिकायत कराई जाती, जिसको लेकर अधिकारी जांच के नाम पर परेशान करते हैं।
छात्रा से दुष्कर्म करने वाले ई रिक्शा चालक को पुलिस ने भेजा जेल . फतेहपुर। छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौट रही छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज किए हैं। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली हिंदू 13 वर्षीय किशोरी इंटर कॉलेज की छात्रा है। गढ़ी मोहल्ला बंबापर निवासी राजू शाह ने (20) शनिवार को स्कूल से घर छोड़ने के बहाने पुलिया किनारे खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया था। पुलिस ने कापिल मोड़ से रविवार सुबह गिरफ्तार किया। महिला पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज किए। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि बयान में पीड़िता किसी बात को लेकर परिजनों से नाखुश नजर आ रही थी। पीड़िता ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद गेट पर रिक्शा चालक मिला। उसे घर छोड़ने की बात कहकर चालक ने बैठा लिया। काफी देर तक इधर-उधर घुमाता रहा। उसने घर छोड़ने की बात कही। उससे बंबा पुलिया किनारे खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर लोग पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। आरोपी राजू शाह रिक्शे से पीड़िता को लेकर आता-जाता रहा है। पीड़िता की चालक से जान- पहचान थी। चालक ने पूछताछ में घटना स्वीकार की है। वह साइको किस्म का प्रतीत हो रहा है। उसने छात्रा की परिजनों के प्रति नाराजगी को भांपने के बाद अपनी बातों में उलझाकर बहकाकर दुष्कर्म किया है। मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।
उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुरजिले में रक्तदान शिविर का आयोजन सखी मानव सेवा समिति व सर्व फार ह्यूमैनिटी के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। शिविर में सात लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में विभु शुक्ला, सर्वेश कुमार गुप्ता, मनोज सिंह, रेहान अहमद, गोलू, आरती व सुमित शामिल रहे। सखी मानव सेवा समिति की संचालिका नमिता सिंह ने कहा कि हम सभी को इंसानियत के इस क्रम में सहयोग करना चाहिए जिससे समय पर जरूरतमंद की मदद की जा सके और हमारी संस्था जिस प्रकार से सामाजिक कार्याे में अग्रणी रहती उसी तरह से इस पुनीत कार्य के लिए हम अनवरत कार्य करते रहेंगे जिससे समाज के जरूरतमंदों का हित हो। इस अवसर पर गरिमा देवी, शिवकली यादव, अंजू, राधा देवी, गुरमीत सिंह, रक्तकेन्द्र से सहायक आचार्य डॉक्टर चंद्रावती, डॉक्टर अनिरुद्ध मौर्या, अशोक शुक्ला, दीपाली वर्मा, विनोद कुमार, बृजेश, संतोष, सुलभ व कौशल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
फतेहपुर। प्रेस क्लब आफ यूपी के संस्थापक/कार्यकारिणी अध्यक्ष एसएन पांडेय की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव ने जिले के जुझारू व संघर्षशील पत्रकार मो. शमशाद निवासी दक्षिणी मुराइनटोला को संगठन का जिलाध्यक्ष नियुक्त करते हुए पत्रकारों के हित में संघर्ष करने के साथ ही जल्द ही जिला कार्यकारिणी घोषित करने के निर्देश दिए हैं।
फतेहपुर। थाना समाधान दिवस का आयोजन थरियांव थाने में ज़िलाधिकारी सी. इंदुमती, पुलिस अधीक्षक महोदय उदय शंकर सिंह की संयुक्त अगुवाई में किया गया। जिसमें दोनों अधिकारियों ने जन समस्याओं को गंभीरता से सुना। डीएम ने राजस्व/पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि समाधान दिवस के समाप्ति के बाद मौके पर जाकर शिकायतकर्ता के सामने नियमानुसार कार्यवाही करके निस्तारित किया जाये और निस्तारण रिपोर्ट से अवगत कराए।
उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के परमानन्द पण्डे ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की गीता जयंती एवं स्मृति शेष डॉ हरि प्रसाद शुक्ल अकिंचन की 6 वीं पुण्यतिथि पर साहित्य भारती भदबा के तत्वावधान में हवन पूजन के बाद प्रो. डॉ अश्वनी कुमार शुक्ल का सरस्वत अभिनंदन किया गया। बाद में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने काव्य पाठ किया। साहित्य भारती के अध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ल प्रणव, डॉक्टर अवनीश शुक्ल, प्रभात शुक्ल ने आए अतिथियों का बैज अलंकरण व माल्यार्पण कर स्वागत किया।
Transcript Unavailable.