Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
*प्रभु यीशु मसीह के देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा गया जन्म दिवस।* *सर्व धर्म सद्भाव के लोगों ने किया प्रतिभाग।* फतेहपुर वैसे तो पूरे देश मे प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी क्रम में जनपद फतेहपुर के बिंदकी नगर में जाफराबाद मोड़ के समीप बने चर्च में प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन को मनाते हुए चर्च की सजावट की गई जहां इस कार्यक्रम को मनाने और देखने के लिए आसपास के गांवों से लोगों की भारी भीड़ एकत्र हुई। इस कार्यक्रम में झांसी से आए हुए पादरी एन राजादुराई ने प्रभु यीशु के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा की प्रभु यीशु को जो प्रेम करते है,प्रभु यीशु भी उसी से प्रेम करते हैं।आपको बताते चलें की इस कार्यक्रम में सर्व धर्म सद्भाव का मिश्रण देखने को मिला है जिसमें हिन्दू मुस्लिम,सिख,ईसाई सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । जन्मदिन के मौके पर केक काटकर सभी को वितरित किया गया साथ ही प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।पादरी एन राजादुराई ने प्रार्थना सभा करवाई,वहीं दूसरी तरफ चर्च के बाहर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद होकर अपनी ड्यूटी का निर्वाहन करते दिखाई पड़े। कार्यक्रम में लगभग एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर प्रार्थना सभा में शिरकत की। उक्त कार्यक्रम बिन्दकी चर्च के पादरी मुकुट सिंह राजपूत की देख रेख में सम्पन्न हुआ तो वहीं कार्यक्रम में नन्दिनी राजपूत,पलक,अमीषा,नैन्सी,अमृता,सालोम,सिमरन,नेहा,नवनीत राजपूत,रघुराज राजपूत आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया।
साहेबजादों के शहीदी दिवस पर किया स्वैक्षिक रक्तदान। आज दिनांक 25-12-2023 को गुरु गोविंद सिंह जी के बड़े साहेबजादों बाबा अजीत सिंह और बाबा जुझार सिंह के शहीदी दिवस पर उन्हें याद करते हुए सर्व फ़ॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन संस्था के प्रबंधक गुरमीत सिंह ने अपना 36वां रक्तदान फतेहपुर जिला अस्पताल में करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। जिस पर संस्था की अध्यक्षा गुरप्रीत कौर ने युवाओं को स्वैक्षिक रक्तदान करने का सेवा-संदेश दिया। इस अवसर पर संस्था के सदस्य गौरव व रक्तकोष केन्द्र से संतोष उपस्थित रहे।
बेखौफ चोरो ने फिर दिया दो स्थानों मे चोरी की घटना को अंजाम थरियाव थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित ट्यूबवेल का स्टार्टर व चौकी क्षेत्र में बकरी चोरी की हुई वारदात बीती रात घर के अंदर बन्द 2 बकरियों को चोर लेकर हुए फरार, सोते रहे गए घर के सदस्य हसवा कस्बे मे 21 दिसम्बर को भी होचुकी है बकरी चोरी की वारदात चोरियो का खुलासा नहीं होने से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल
सेंट जाॅन्स स्कूल में सजी झांकी। आकर्षक झांकियों से सज गए विद्यालय व चर्च चर्च में प्रार्थना सभा के बाद होंगे विभिन्न कार्यक्रम प्रभु यीशु की पैदाइश पर कल (आज) जिले में क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां सप्ताह भर से शुरू थी जिनको रविवार की शाम तक अंतिम रूप दिया गया। बाजार में भी सजावट की विभिन्न सामग्री सजी रही। उधर आकर्षक झांकियों से विद्यालय व चर्च सज गए हैं। चर्च में प्रार्थना सभा के बाद विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बताते चलें कि प्रभु यीशु की पैदाइश पर इसाई समुदाय के लोग पूरे विश्व में क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाते हैं। प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी इस कार्यक्रम की तैयारियां सप्ताह भर से चल रही थी। शहर के सेंट जाॅन्स स्कूल, सेंट मैरी, सेंट जेवियर्स के अलावा अन्य स्कूलों में प्रभु यीशु की सुंदर-सुंदर झांकियां सजाई गई हैं। कल (आज) पर्व कुछ विद्यालयों में यह पर्व भी धूमधाम से मनाया जाएगा। उधर शहर के हरिहरगंज व देवीगंज स्थित चर्च को भी आकर्षक विद्युत झालरों के साथ-साथ झांकियों से सजाया व संवारा गया है। यहां प्रातःकाल प्रार्थना सभा होगी। तत्पश्चात चर्च में ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके प्रभु यीशु के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा। उधर बाजार में भी सजावट के साथ-साथ आकर्षक सेंट क्लाज के वस्त्रों की बिक्री पूरा दिन होती रही। बच्चे अपने पसंदीदा सामानों की खरीददारी करते देखे गये।
छह नामजद समेत 18 के खिलाफ मारपीट और लूटपाट का मुकदमा . फतेहपुर। कोर्ट के आदेश पर सुल्तानपुर घोष पुलिस ने मारपीट और लूटपाट का छह नामजद समेत 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव निवासी रामबाबू ने गांव के रामजी मौर्या, सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के चक अबदुल्लापुर निवासी मनोज कुमार, अडारपर निवासी ननकू, अशोक कुमार, कमलेश कुमार, मनीष कुमार व 12 अन्य के खिलाफ मारपीट, लूटपाट, बलवा का मुकदमा दर्ज कराया है। रामबाबू ने बताया कि नागपंचमी के मौके पर 20 अगस्त को पुत्री अन्नपूर्णिमा की ससुराल से पुत्र रवी उर्फ राघवेंद्र अपने दोस्त संजय कुमार के साथ बाइक से लौट रहा था। रास्ते में अडारपर के पास गांव का रामजी मौर्या की बाइक में पुत्र की बाइक छू गई थी। कहासुनी होने पर रामजी मौर्या अपने गांव के ही मनोज कुमार अन्य साथियों को बुला लिया। पुत्र और संजय को पीटा। उनके मोबाइल और 27 सौ रुपये लूट लिए। सुल्तानपुर घोष पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने उल्टा बेटे और उसके साथी का चालान कर दिया। थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।