उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले में शहर के शादीपुर स्थित सपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती सपाईयों ने धूमधाम से मनाई। सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात जिलाध्यक्ष सुरंेद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि चौधरी साहब ने अपने कार्यकाल के दौरान देश व किसानों की खुशहाली के लिए तमाम योजनाएं संचालित कीं। जिनका लाभ आज भी किसान उठा रहे हैं। उन्होने कहा कि चौधरी साहब के संघर्षों को इंडिया कभी नहीं भूलेगा।

फतेहपुर जिले के नहर कॉलोनी में पूर्व पीएम व किसानों के मसीहा के नाम से विख्यात चौधरी चरण सिंह की 121 जयंती पर राष्ट्रीय लोक दल जिलाध्यक्ष बीके सिंह की अगुवाई में संगठन के कार्यकर्ताओं व सपाइयों ने नहर कालोनी स्थित उनकी प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान किसानो के लिये उनके द्वारा किये गये कार्याें को याद करते हुए उनकी शिक्षाओं व आदर्शों को अपनाने व उनके पदचिन्हों पर चलने का संदेश दिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि चौधरी चरण सिंह आजीवन किसानों के हितों के लिये आजीवन संघर्ष करते रहे और प्रधानमंत्री बनने के बाद किसानों के हितों में कानून बनाकर अन्नदाता किसानों को मजबूत करने का काम किया। इस मौके पर चौधरी भोपाल सिंह, सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार पूर्व सभासद नुरूल हुदा आदि रहे।

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में श्री गीता जयंती के अवसर पर जिला कारागार में चेयरमैन व मुख्य ट्रस्टी डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला कारागार में श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सभी बंदियों को गीता के तीन श्लोकों का वाचन कर उसका भावार्थ समझाकर उन्हें नेक कार्यों हेतु प्रेरित किया तत्पश्चात 48 पुरुष व 7 महिला बंदियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम शिवलखन, द्वितीय इंदमोहन लोधी व तृतीय धनंजय बाजपेयी रहे। जिन्हें प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान व डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सम्मानित किया। इस अवसर पर जेलर सुरेश चंद्रा सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा के नाम से मशहूर स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में किया गया। किसान सम्मान दिवस में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना (आत्मा) रबी अभियान के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधिकारी सी. इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने फीता काटकर किया और मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण किया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.