फ़तेहपुर। बीती रात गस्ती के दौरान सदर कोतवाली उपनिरीक्षक राकेश चन्द्र शर्मा ने अपने हमराहियों के साथ मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक नफ़र वारन्टी अभियुक्त सन्तोष कुमार पुत्र बदलू निवासी भरहरा नौवाबाग को गिरफ्तार किया है। जो कि स्थानीय कोतवाली से पॉक्सो ऐक्ट के तहत वांछित था। इसी क्रम में थरियांव थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक नफ़र वारन्टी अभियुक्त मुस्तकीम उर्फ छोटू पुत्र नईम उर्फ मुन्ना निवासी असोथर रोड कस्बा व थाना थरियांव को गिरफ्तार किया है। जो कि स्थानीय थाने से दहेज अधिनियम के तहत वांछित था। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया।
फ़तेहपुर। बीती रात गस्ती व सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान गाजीपुर थाना उपनिरीक्षक अविनाश कुमार मिश्रा ने अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ महमदपुर मोड़ के पास से एक बाइक सवार संदिग्ध को गिरफ्तार किया। जिसने पुलिसिया पूँछतांछ के दौरान स्वयं का नाम व पता अंकित पाल पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम उमरी थाना राधानगर बताया है। अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने एक अदद देशी तमंचा व एक पल्सर बाइक भी बरामद की है। बरामद बाइक को अभियुक्त ने विगत 14 जनवरी के दिन कस्बे के शराब ठेके के पास से चोरी किया जाना स्वीकरा है। अभियुक्त को पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य व पेशेवर अपराधी करार दिया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
फ़तेहपुर। शुक्रवार को एसपी उदय शंकर सिंह ने पुलिस लाइन परिसर में गणतंत्र दिवस की परेड के रिहर्सल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय त्योहार को लेकर की गई तैयारियों की भी समीक्षा की साथ ही आरक्षी बैरक आवास, एमटी शाखा, भोजनालय, लाइन परिसर भृमण, क्वार्टर गार्ड रूम का निरीक्षण कर मातहतो को नियमित रूप से सभी जगहों की साफ सफाई कराये जाने के दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर एसपी उदय शंकर सिंह एएसपी विजय कुमार मिश्रा समेत पुलिस लाइन कार्यालय में तैनात समस्त महिला पुरुष अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
अमौली/फ़तेहपुर अमौली गांव में ग्राम प्रधान व पँचायत मित्र की शय पर ग्राम समाज की जमीन पर किये जा रहे अवैध भवन निर्माण कार्य मे रोक लगाते हुए क्षेत्रीय लेखपाल ने आरोपित भवन निर्माण कर्ता को आइंदा की दशा में सख्त विधिक कार्यवाही के लिए भी चेताया है। अमौली ग्राम पंचायत के प्रजापति मुहल्ले में ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीन में विगत कुछ दिनों पूर्व से ग्राम प्रधान पति व पँचायत मित्र की शय से गांव के आरोपी आशाराम तिवारी द्वारा जमीन का समतलीकरण करवा उसमें जबरन भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से डीएम इंदुमती एसडीएम बिन्दकी व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन से कर अवैध निर्माण कार्य मे रोक लगवा दोषी जनो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। जिसका डीएम इंदुमती ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम बिन्दकी को मामले की जांच कर कार्यवाही के आदेश दिये थे। एसडीएम बिन्दकी ने मामले की जांच सर्किल के कानूनगो व क्षेत्रीय लेखपाल को दी थी। जिसके अनुपालन में क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंच अवैध निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए निर्माण कार्य में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाते हुए आरोपी निर्माणकर्ता को पुनः निर्माण कार्य कराए जाने की दशा में सख्त विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।
अमौली ब्लांक के बुदंडा गांव के संत स्वामी जगदगुरु आत्मानंद महाराज जी को आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण प्राप्त हुआ है। स्वामी जी अब मध्य प्रदेश के पथरिया लखरौनी दमोह मे चौमुख नाथ परमधाम आश्रम मे रहते है। संतो और विद्वानों को भी आमंत्रित किया गया है। विश्व हिंदू जागरण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रम्हनिष्ठ कनिष्ठ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी महाराज को भी समारोह में विशेष सम्मान के साथ आमन्त्रण मिला है। उन्होंने कहा कि इस तरह के भव्य अवसर का हिस्सा बनना उनका परम सौभाग्य है। कनिष्ठ जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज ने राष्ट्र को संदेश देते हुए यह भी कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण भारत नही अपितु विश्व, विश्व नही अपितु त्रलोक की राजधानी बनने जा रही है भगवान श्रीराम श्रीधाम अवध से बैठकर त्रिलोक का नियंत्रण करेंगे। तीन लोक चौदह भवन का शासन श्रीधाम अवध से चलेगा भगवान श्रीराम अवध को राजधानी बनाकर तीनो लोको का नियंत्रण यही से करेंगे हमारे लाखो पूर्वज, लाखो संत, लाखो कार्यसेवक बलिदान हो गए आज परमात्मा की कृपा से वो दिन वो अवसर और शुभकार्य देखने का हम सबको सौभाग्य मिलेगा निज नैनन देखन चहों, रघुपति कर अभिषेक। 22 जनवरी का जो दिन होगा वो विश्व पटल के इतिहास का स्वर्णिम दिन होगा। जिससे पूरी दुनिया की संस्कृत, सभ्यता और संस्कारो की शुरुआत होगी।
शहर के पत्थरकटा चौराहा स्थित नवीन मार्केट हाल मे सलमानी एकता एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सगीर अहमद सलमानी व प्रदेश सचिव मो. अनवार सलमानी ने अपनी टीम के साथ शिरकत की। बैठक के दौरान समाज की बदहाली पर चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सगीर अहमद सलमानी ने समाज के उत्थान एव बच्चो को शैक्षिक स्तर को सुधारने व रोजगार के नये-नये अवसरों से जोड़ने के लिये केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के माध्यम से विभिन्न कोर्साे के प्रशिक्षण हासिल कर स्वरोजगार व अन्य रोजगार से जुड़ने का आह्वान
बांदा सागर रोड स्थित बगिया में पूर्व विधायक विक्रम सिंह के आवास में भाजपा नेता चेतन धवन की अगुवाई में नवमनोनीत दक्षिण नगर अध्यक्ष रितेश कुमार गुप्ता उर्फ शोल्डी का फूल मालाओ से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। बताते चले की युवा भाजपा नेता रितेश कुमार गुप्ता पिछले काफी वर्षो से पार्टी के हर कार्यो में बढ-चढकर भागेदारी निभाई। उनके कार्याे को देखते हुए शीर्ष नेताओ ने शहर के दक्षिण नगर की जिम्मेदारी सौपी है जिस पर नवमनोनीत नगर अध्यक्ष श्री गुप्ता का कहना है कि जिस भरोसे और बिश्वास के साथ पार्टी ने उन्हे जिम्मेदारी सौपी है उसका निर्वाहन लोकसभा के चुनाव में उनके समाज बढ-चढकर भागेदारी निभाते पार्टी प्रत्याशी को वोट करने का काम करेगे और कार्यकाल को वह एक नई राह देते हुए एतिहासिक बनाने का काम करेगे। इस मौके पर अखिलेश सिंह, बलकेश मिश्रा, आदित्य पाण्डेय, रणधीर सिंह, राहुल गुप्ता, आयुष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
विकास खण्ड धाता क्षेत्र के ग्राम देवरार में केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण करके विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने बारी-बारी से सभी विभागों के कर्मचारियों की जानकारी किया की 18 विभागों में से कौन से विभाग से कौन कर्मचारी संकल्प यात्रा में सामिल हुए है जो लोग नही आए उनको सम्बन्धित अधिकारियों से शिकायत करते हुए फटकार लगाई
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.