अमौली/फ़तेहपुर अमौली गांव में ग्राम प्रधान व पँचायत मित्र की शय पर ग्राम समाज की जमीन पर किये जा रहे अवैध भवन निर्माण कार्य मे रोक लगाते हुए क्षेत्रीय लेखपाल ने आरोपित भवन निर्माण कर्ता को आइंदा की दशा में सख्त विधिक कार्यवाही के लिए भी चेताया है। अमौली ग्राम पंचायत के प्रजापति मुहल्ले में ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीन में विगत कुछ दिनों पूर्व से ग्राम प्रधान पति व पँचायत मित्र की शय से गांव के आरोपी आशाराम तिवारी द्वारा जमीन का समतलीकरण करवा उसमें जबरन भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से डीएम इंदुमती एसडीएम बिन्दकी व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन से कर अवैध निर्माण कार्य मे रोक लगवा दोषी जनो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। जिसका डीएम इंदुमती ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम बिन्दकी को मामले की जांच कर कार्यवाही के आदेश दिये थे। एसडीएम बिन्दकी ने मामले की जांच सर्किल के कानूनगो व क्षेत्रीय लेखपाल को दी थी। जिसके अनुपालन में क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंच अवैध निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए निर्माण कार्य में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाते हुए आरोपी निर्माणकर्ता को पुनः निर्माण कार्य कराए जाने की दशा में सख्त विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।