युपी फतेहपुर धाता विश्व हिन्दू महासंघ अराजनैतिक के तत्वावधान में धाता कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक सौ आठ कलश यात्रा कलश लेकर कस्बे की महिलाओं ने भगवान राम की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में पुरे कस्बे में यात्रा निकाली गई अयोध्या में बाईस जनवरी को मूर्ति स्थापना को लेकर कस्बे सहित क्षेत्र के लोगों ने बैंड बाजा व डीजे के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हुए महिलाओं द्वारा 108 कलश लेकर दीपनारायण तिराहे के पास बनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से यात्रा निकालते हुए सूर्य कुंड पक्का तालाब तक पहुंचकर वहां से जल लेकर पुनः वापस लौटी जहां पर नरेशा नंद महाराज द्धारा रामकथा का आयोजन शुरू किया जाएगा जो नव दिन तक चलेगा और वही पर सीता रामी का कार्यक्रम 24 घंटे के लिए चल रहा रहा है इस मौके पर नितिन सिंह,दीनबंधु पटेल,राकेश गुप्ता,अकाश सिंह, बिहारी लाल केशवानी,लल्लू सिंह,दीपक केशवानी, रीतेश सोनी, बाबूलाल गुप्ता, अखिलेश वर्मा, जयप्रकाश केशवानी आदि लोग मौजूद रहे।
खखरेरू नगर पंचायत पहुंचा विकसित भारत संकल्प यात्रा खखरेरू फतेहपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का कुशल आयोजन हुआ आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन खखरेरू नगर पंचायत के रॉयल गेस्ट हाउस में किया गया कंपोजिट विद्यालय सूदनपुर के छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्णा व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञान चंद्र केसरवानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया है कृष्णा पासवान ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बताया अठारह विभाग के कर्मचारियों द्वारा कैंप लगाया गया है जिन लोगों अभी तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिला है ऐसे लोग अपने अपने कागज लेकर रजिस्ट्रेशन करवा ले पात्रों को फ्री राशन आवास योजना उज्जवला योजना आयुष्मान कार्ड किसान सम्मान निधी जैसी योजनाओ के लाभ के बारे में जानकारी दी राजेश सिंह प्रवीण पाण्डेय शुभम ठाकुर रितु सिंह विनय गुप्ता संदीप आदि सहित सैकड़ों नगर वासी की उपस्थित रहें।
अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा सैनिक गेस्ट हाउस बाईपास में सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में खिचड़ी भोज व पिछड़ा वर्ग आयोग सम्मान समारोह किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के कार्यकारणी प्रदेश अध्यक्ष जगनायक सिंह यादव जिला अध्यक्ष अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा चौधरी राजेश यादव का फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया सैनिक गेस्ट हाउस में सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव ने फतेहपुर नगरपालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्य का फूल माला पहनकर स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन विनय यादव कोषाध्यक्ष ने किया मुख्य अतिथि जगनायक सिंह यादव ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य व्याप्त कुरीतियों और शिक्षा के बारे में मंथन करना समाज को कैसे शिक्षित और विकसित किया जाए कैसे यादव समाज और हमारे पिछड़ा वर्ग आयोग के लोग कैसे आगे बड़े उसके बारे में हम सब को सोचना पड़ेगा आए हुए सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रख्खी। इस मौके पर पंडित राधिका शास्त्री, मुन्ना लोधी,पूर्व जिला अध्यक्ष विपिन सिंह निदान सिंह फूल सिंह वीरेंद्र यादव विक्रम सिंह यादव शुगर सिंह अमित पाल हरिश्चंद्र यादव,प्रभात पटेल, नर सिंह,संजय यादव इंद्रजीत यादव निर्मल यादव शिव भोले पाल सुधीर कुमार पाल प्रियंका सिंह फूल सिंह लोधी संतोष कुमार सविता देवदत्त प्रधान, रोली शास्त्री,समीर मौर्य आनंद यादव,विक्रम यादव प्रधान चौफरवा,भूप सिंह यादव नरसिंह यादव महासचिव नरसिंह यादव परीक्षित यादव सूधर सिंह यादव विधान सभा अध्यक्ष हथगाम संगठन के सभी पदाधिकारी व पिछड़ा वर्ग के संगठनों के सभी लोग मौजूद रहे।
कार्यवाहक सींच पर्यवेक्षक लक्ष्मी शंकर यादव कार्यवाहक जिलेदार महेश शंकर शुक्ला, विजय गुप्ता आदि को प्रत्येक महीने बिना जांच पड़ताल के फर्जी टी0ए0 का भुगतान कई सालों से चल रहा है। राज्य सरकार को प्रत्येक महीने 50 हजार से अधिक का चूना लगाया जा रहा है। यदि इसकी विजिलेंस से जांच हो जाय तो पर्दाफाश हो सकता है।
नलकूप चालकों की वरिष्ठता सूची को दरकिनार कर जातिवाद के आधार पर कार्यवाहक पदों पर तैनाती की गई है। दलित कर्मचारियों को इग्नोर किया गया है। 11 वर्ष जूनियर श्री अश्विनी कुमार त्रिवेदी कार्यवाहक जिलेदार बनाया गया है जबकि वरिष्ठता क्रम में दलित कर्मचारी नीलकमल को इग्नोर किया गया है । पूरे विभाग में जातिवाद बुरी तरह हावी है ।
Transcript Unavailable.
विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समरसता यग व भोज कार्यक्रम सम्पन खागा फतेहपुर में फूलचंद्र अंबेडकर की अगुवाई में समरसता यज्ञ, समरसता गोष्ठी समरसता भोज कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसने मुख्य अतिथि प्रांत समरसता प्रमुख डाक्टर शिव स्वरुप विश्वकर्मा ने उपस्थित भाई बहनों को संबोधित करते हुए कहा की अयोध्या मंदिर की कोई भी मुकदमे या 2 नवंबर हुतात्मा दिवस अथवा 6 दिसंबर शौर्य दिवस अथवा 2014 की चौरासी कोसी परिक्रमा की तारीख पर हम लोगो को शासन के सह पर गिरफ्तार कर लिया जाता था 14 कोसी परिक्रमा में तो हमे 3 दिन तक फतेहपुर की बच्चो की जेल में रहना पड़ा था जहा चित्रकूट के 18 पूज्य संत भी पहले से ही जेल काट रहे थे आदरणीय अशोक सिंघल जी वहीं अयोध्या में जिरफ्तार कर लिए गए थे तमाम ऐसे समय आए चाहे वह राम सेतु का मुद्दा हो चाहे श्राइन बोर्ड का मामला रहा हो चाहे अयोध्या मंदिर से संबंधित कोई फैसले के तारीख से संबंधित कोई तारीख रही हो प्रशासन अपना काम करता था हम अपना आज हमारा जीवन धन्य होने जा रहा है कि इतने दिनों की प्रतिक्षा के बाद प्रभु श्री राम अपने गर्भ गृह में पुनः विराजमान होने जा रहे हैं त्रेता युग में 14 वर्ष का बनवास काल समाप्त कर अयोध्या वापस आए तो नगर वासी घी के दीपक जलाकर दिपावली पर्व मनाया अब वह 496 वर्ष बाद पुनः अपने गर्भ गृह में विराज मान हो रहे हैं अब तो 22 जनवरी को दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक सुन्दर काण्ड हनुमान चालीसा विजय महामंत्र, आरती करना है और शाम को बिजली की झालर मिट्टी के दिए में घी सरसों तेल के दीपक मोमबत्ती जलाकर बडी दीपा वली मानना है पटाखे फोड़ने है और मिस्ठान वितरित करना है दोस्तों राम के समय कोई छुआ छुत अगड़ा पिछड़ा वरिष्ट कनिष्ठ का भेद भाव नहीं था उन्होंने निषाद राज को गले लगाया, गिद्धराज जटायु को अश्रु पूर्ति सृद्धांजलि दी, माता सबरी जो भीलनी थी उनको गले लगाया उनके जूठे बेर खाए पर्वत और जंगलों में रहने वालों से मित्रता की गिलहरी को भी आशीर्वाद दिया था तो अब इस कलयुग के नए युग समयुग में अब सभी भेद भाव वाली कुरीतियां समाप्त करना है रामराज्य फिर स्थापित करना है ईश्वर की बनाई संतान में सिर्फ नर और नारी की दो जाति है उन्हीं की हम सब संताने है और सगे सहोदरे हैं यही उद्देश्य लेकर विहिप/ समरसता विभाग जन जागरण अभियान चला रहा है समरस हिंदू समरस भारत की परिकल्पना को साकार करना ही लक्ष्य है जिसे प्राप्त करके रहेंगे। विश्व भी सनातन धर्म और सनातन धर्म मानने वालों को सादर सम्मान करने लगा है और खुद दीपावली मनाने जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विहिप संरक्षक मनोज गुप्ता, आचार्य विशुन दयाल आर्य, राजेश मौर्य, विहिप जिला अध्यक्ष डाक्टर अजय गुप्ता, धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख संदीप तिवारी, जिला सह समरसता प्रमुख राजेंद्र पासवान, नरेश कुमार विश्वकर्मा, मातृ शक्ति जिला संयोजीका सुधा मिश्रा, सतसंग प्रमुख राजेश गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता सुरक्षा प्रमुख अंबुज गुप्ता, सेवा प्रमुख गोरेलाल, पवन जी, राजू गौतम संतोष गौतम मोहित सनी बिट्टी खुशी राधा किशनपाल गौतम सभासद अजय कुमार मौर्य, धीरेंद्र मिथलेश रोहित गौतम आदि सैकड़ों भाई बहन यज्ञ में आहुतियां देकर प्रसाद ग्रहण कर समरसता कायम करते हुए समरस जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया।
लोक अदालत जागरूकता प्रचार वाहन को डिस्ट्रिक जज ने हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना फतेहपुर जिले में आगामी 09 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल आयोजन के लिए जनपद की प्रत्येक तहसीलो में जानकारी व जागरूकता के प्रसार-प्रसार किये जाने के लिये जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष रणंजय कुमार वर्मा द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर फतेहपुर के द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार वाहन जनपद न्यायालय परिसर फतेहपुर से बिन्दकी तहसील के लिये रवाना हुआ। बिन्दकी तहसील के अन्तर्गत बिन्दकी बस स्टाप, तहसील, ग्राम न्यायालय, इण्टर कालेज, महाविद्यालय आदि भीड-भाड वाले स्थानों पर प्रचार वाहन के साथ कार्यरत पराविधिक स्वयं सेवक द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के फायदे एवं विधिक सेवा से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 09 मार्च को दीवानी न्यायालय परिसर फतेहपुर, खागा न्यायालय परिसर, ग्राम न्यायालय, बिन्दकी परिसर, कलेक्ट्रेट परिसर फतेहपुर, समस्त तहसील परिसर, समस्त नगर पालिका एवं समस्त नगर पंचायत परिसर, श्रम कार्यालय परिसर, समस्त विद्युत वितरण खण्ड परिसर, कार्यालय दूर संचार, समस्त बैंको द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर न्यायालय फतेहपुर एवं समस्त तहसीलो में किया जायेगा।
खागा/फ़तेहपुर नगर समेत क्षेत्र में कानून एवं पुलिसिंग ब्यवस्था को और अधिक बेहतर व मजबूत बना शांति ब्यवस्था कायम रखने व आगामी 22जनवरी को धर्म नगरी अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए शुक्रवार देर शाम सीओ बृजमोहन राय ने सुल्तानपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी व पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ नगर के सभी गलियों मुहल्लों व चौक चौराहों समेत क्षेत्रीय गांव बैगांव में पैदल मार्च कर आवाम को पुलिसिया सुरक्षा का एहसास दिलाया। सीओ श्री राय ने ब्यापारियों व खासकर बुजुर्गों व महिलाओं से मुखातिब होकर उनसे उनकी समस्याओं के बावत विस्तृत जानकारी हांसिल कर समस्याओ के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाते हुए ब्यापारियों से सुरक्षा के लिहाज से अपनी अपनी दुकानों व घरों के सामने रात के समय मे एक एक बल्ब जलाए रखने के साथ सीसी टीवी कैमरे अवश्य लगवाए जाने की नेक सलाही दी। साथ ही सड़क अथवा फुटपाथ मार्ग में किसी प्रकार का अतिक्रमण कर यातायात ब्यवस्था को बाधित न करने व अन्यथा की दशा में सख्त विधिक व दंडात्मक के साथ जब्ती करण की कार्यवाही करने के लिए भी चेताया। इस दौरान उन्होंने अराजक व असमाजिक तत्वों को किसी प्रकार की अफवाह फैला पुलिसिंग एवं कानून ब्यवस्था को आघात पहुँचा साम्प्रदायिकता का माहौल बना अशांति फैलाने के प्रयास की दशा में सख्त विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही के लिए भी चेताया। उन्होंने स्थानीय समेत क्षेत्रीय आवाम से आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को आपसी प्रेम व सौहार्द पूर्वक ढंग से गंगा यमुनी तहजीब के साथ मनाए जाने की अपील की। उन्होंने रात्रि कालीन गस्ती बढ़ाए जाने के साथ साथ महिला सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया। फ्लैग मार्च टीम में सीओ ब्रजमोहन रॉय, सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र त्रिपाठी समेत सभी हल्कों के इंचार्ज व सभी बीटो के महिला व पुरुष सिपाही सामिल रहे।
फ़तेहपुर। जिले के लोगो को सुगामी आवागम की सुविधा देने के लिए केंद्र सरकार ने 17 जर्जर मार्गो के पुनर्निर्माण कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। जिसके विषय मे जिले की सांसद व भारत सरकार की उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जनपद को 17 मार्गो की सौगात केंद्र सरकार से मिली है। जिनमें लगभग सभी सड़कों के निर्माण में आने वाली लागत 160 करोड रुपए की है जिस पर शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि ललौली से मुत्तौर मार्ग चूंकि लोक निर्माण विभाग से स्वीकृत हो गया है जिसका शिलान्यास अभी कुछ दिन पूर्व किया गया है। इस मार्ग के धनराशि का स्थानांतरण गाजीपुर विजईपुर मार्ग के लिए करने का प्रस्ताव उन्होंने केंद्र सरकार को लिखित रूप से दिया है। बजट आवंटित होते ही प्रस्तावित विजयीपुर गाजीपुर मार्ग के निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। उक्त उद्दगार जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रवक्ता सांसद कार्यालय शिव प्रताप सिंह के माध्यम से जारी किए गए प्रेस नोट के माध्यम से पत्रकारों के साथ ब्यक्त किया।