खागा/फ़तेहपुर पीआरवी 1188 कर्मियों ने सराहनीय कार्य करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवारों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचा उनकी जान बचाई है। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के देवरार गांव में एक लग्जरी कार ने अनियंत्रित होकर बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। फलस्वरूप बाइक सवार प्रदीप मौर्य पुत्र दयाराम, पंकज मौर्य पुत्र विनोद मौर्य व अनुराग पुत्र जगन्नाथ मौर्य निवासीगण ग्राम नकसारा कोतवाली खागा गम्भीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 पी आरवी पुलिस को दी। सूचना पाकर पांच मिनट के अंदर पहुँची पी आरवी 1188 की टीम ने सभी घायलों को आनन फानन इलाज के लिए पुलिस वैन से सी एचसी हथगाँव में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सभी का इलाज शुरू किया। घायलों को त्वरित अस्पताल पहुंचाने में पीआरवी कमांडर अजय मौर्य, सब कमांडर आरक्षी श्यामवीर सिंह पायलट होमगार्ड विनोद कुमार यादव ने सराहनीय भूमिका निभाई। जिनकी घायलों के स्वजनों ने खूब प्रशंसा कर उन्हें साभार धन्यवाद दिया।
फतेहपुर, टीम। प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी नजदीक आते ही दोआबा को राममय किए जाने की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। राम की टोली जिले भर में घूम-घूम कर राम की पाती संग श्रीराम के जयघोष के साथ अक्षत वितरण कर लोगों को 22 जनवरी को धार्मिक आयोजन करते हुए दीपावली का जश्न मनाने की अपील कर रहे हैं। बिंदकी में सभासद राहुल गुप्ता, बजरंग दल के हर्षित ने घर घर जाकर अयोध्या के पूजित अक्षत व श्रीराम मंदिर का चित्र भेंट कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने इस दिन को भव्य बनाने के लिए घरों में घी के दीपक के साथ पर्व की भांति मनाने पर बल दिया। उधर, सुल्तानपुर घोष में विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सैकड़ों लोगों के साथ बाजे गाजे के साथ आमंत्रण एवं पूजित अक्षत वितरित किया। 51 दिए से मंदिर को करेंगे जगमग चौ़डगरा। रसिक बिहारी राधा कृष्ण मंदिर शिवराजपुर के पुजारी शैलेंद्र शुक्ला को सोमंवार को श्रीराम की पाती मिली। निमंत्रण मिलने के साथ ही उन्होंने 22 जनवरी को 51 हजार दीपों से मंदिर परिसर को जगमग करने का संकल्प लिया। बताया कि इस दिन मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा ।
यूपी के फतेहपुर जिले के पिरनपुर मोहल्ले में घर में अकेली काम कर रही महिला के साथ दूसरे मोहल्ले की रहने वाली महिला और उसकी दो बेटियों ने मारपीट की और गाली गलौज करते हुए मौके से भाग निकली सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई और घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करायापारनपुर मोहल्ले की रहने वाली माही द्विवेदी ने बताया कि वह अपने पति विमलेश के साथ पीरनपुर मोहल्ले में निवास करती हैं तभी दूसरे मोहल्ले की रहने वाली एक महिला और उसकी दो बेटियां घर में घुस आई और उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगी जिससे वह घायल हो गई है घायल महिला के पति विमलेश द्विवेदी ने बताया कि उनके घर का निर्माण कार्य चल रहा था तभी एक महिला निशा और उसकी दो बेटियां उसके घर पर आई गाली गलौज करते हुए उसकी पत्नी के साथ मारपीट किया जिससे उनकी पत्नी घायल हो गई वही इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष की महिला निशा ने बताया कि माही द्विवेदी और उसके पति विमलेश द्विवेदी ने उनकी बेटियों के साथ मारपीट की है इसलिए उन पर कार्रवाई चाहती हैं। सदर कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर ने बताया कि दोनों पक्षों से मारपीट की तहरीर मिली है जांच पड़ताल कर मामले पर कार्रवाई की जाएगी।
उत्तरप्रदेश राज्य के फ़तेहपुर सीओ ने कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ किया पैदल मार्च आवाम को दिलाया पुलिस की सुरक्षा का भरोसा।नगर समेत क्षेत्र में कानून एवं पुलिसिंग ब्यवस्था को और अधिक बेहतर व मजबूत बना शांति ब्यवस्था कायम रखने के लिए सोमवार देर शाम सीओ बृजमोहन राय ने कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह व पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ नगर के सभी गलियों मुहल्लों व चौक चौराहों में पैदल मार्च कर आवाम को पुलिसिया सुरक्षा का एहसास दिलाया।सीओ श्री राय ने ब्यापारियों व खासकर बुजुर्गों व महिलाओं से मुखातिब होकर उनसे उनकी समस्याओं के बावत विस्तृत जानकारी हांसिल कर समस्याओ के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाते हुए ब्यापारियों से सुरक्षा के लिहाज से अपनी अपनी दुकानों व घरों के सामने रात के समय मे एक एक बल्ब जलाए रखने के साथ सीसी टीवी कैमरे अवश्य लगवाए जाने की नेक सलाही दी। साथ ही सड़क अथवा फुटपाथ मार्ग में किसी प्रकार का अतिक्रमण कर यातायात ब्यवस्था को बाधित न करने व अन्यथा की दशा में सख्त विधिक व दंडात्मक के साथ जब्ती करण की कार्यवाही करने के लिए भी चेताया। इस दौरान उन्होंने अराजक व असमाजिक तत्वों को किसी प्रकार की अफवाह फैला पुलिसिंग एवं कानून ब्यवस्था को आघात पहुँचा साम्प्रदायिकता का माहौल बना अशांति फैलाने के प्रयास की दशा में सख्त विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही के लिए भी चेताया। उन्होंने रात्रि कालीन गस्ती बढ़ाए जाने के साथ साथ महिला सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया।फ्लैग मार्च टीम में सीओ ब्रजमोहन रॉय, कोतवाली प्रभारी तेज प्रताप, कस्बा इंचार्ज रितेश राय, उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश पाठक समेत सभी हल्कों के इंचार्ज व सभी बीटो के महिला व पुरुष सिपाही सामिल रहे।
औंग,फतेहपुर। तहसील बिन्दकी के गांव सादीपुर में 34 वर्षीय पुरानी रामलीला के आयोजन के अन्तर्गत रविवार की पहली रात ताड़का वध , नगर फुलवाई लीला का मंचन हुआ और राम लक्ष्मण की आरती गांव के भक्जनों ने की ।
उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के थाना क्षेत्र में आये दिन घटित होने वाली बकरी चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाए जाने के लिए बकरी चोरों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात थाना प्रभारी निरीक्षक खखरेरू प्रमोद कुमार राव ने अपने हमराहियों उपनिरीक्षक नारायण यादव व हजारी लाल की संयुक्त टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पौली गांव के पास से कार सवार बकरी चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों सलमान पुत्र सलीम निवासी ग्राम बरहटा व मनोज पुत्र जीराखन निवासी ग्राम अंजना कबीर को गिरफ्तार किया हैपुलिस टीम ने दोनों कारो के अंदर से 13 राशि बकरी बरामद किया है। जिनको अभियुक्तों ने पुलिसिया पूंछतांछ के दौरान विगत दिनों स्थानीय थाने के दो अलग अलग गाँवो समेत जहानाबाद थाने के एक गांव में अंजाम दी गई चोरी की वारदात के दौरान चोरी किया जाना स्वीकरा है। पुलिस टीम ने अभियुक्तों की जामा तलाशी के दौरान एक हजार की नगदी भी बरामद किया है। बरामद बकरी बकरों को पुलिस ने क्षेत्रीय वादी मुकद्दमा ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया। जबकी बरामद दोनों कारो को सीज कर दिया। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने शातिर अपराधी बकरी चोर करार देते हुए दोनों के खिलाफ स्थानीय थाने समेत कौशाम्बी व जहानाबाद थाने में आठ संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज होने का दावा किया है। जिंसमे चोरी, धोखाधड़ी, समेत हत्या के प्रयास जैसे संगीन आपराधिक मामले भी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। मामले के बावत सीओ ब्रजमोहन राय ने कहा कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। बरामद दोनों कारो को सीज कर उनके दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है।
उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के विवेक सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की 22जनवरी को अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम की विग्रह में प्राण प्रतिष्ठा होनी है, प्राण प्रतिष्ठा समारोह उपरांत देश भर से आस्थावान भक्त अयोध्या में रामलाला का दर्शन करने को आतुर हैं भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा भी देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को दर्शन कराने को लेकर बृहद तैयारियां की जा रही हैं। और पार्टी हाई कमान द्वारा कार्यकर्ताओं को रामलला के दर्शनादि की तिथियां निर्धारित की जा रही हैं। जिसमे फतेहपुर जिले के लिए पार्टी हाईकमान कार्यकर्ताओं को दर्शनादि के लिए 23 जनवरी की तारीख तंय की गई है। जिसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने बताया कि हमारा जनपद बेहद् सौभाग्यशाली है कि हमें प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक सप्ताह के अंदर ही कार्यकर्ता संग दर्शन लाभ प्राप्त होगा। यह सब आराध्य श्री प्रभु जी की कृपा है, ज़िले में रामलला दर्शन की जिम्मेदारी निभा रहे कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि जिले के प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता को दर्शन कराने के दिशा-निर्देश पार्टी नेतृत्व द्वारा दिए गए हैं, अयोध्या दर्शन में जाने वाले सभी कार्यकर्ताओं को फोटो व आधार नम्बर आधारित परिचय पत्र तैयार किया जा रहा है। सभी सूंची बद्ध दस हजार कार्यकर्ताओं को ससुविधा दर्शन कराने की तैयारियां जिम्मेदारी के साथ भाजपा द्वारा की जा रही है।
खागा/फ़तेहपुर खखरेरू कस्बा निवासिनी एक 15 वर्षीय युवती बीती बुधवार की सुबह घर से बाहर निकली थी। दोपहर तक किशोरी घर नहीं आई तो स्वजन ने खोजबीन शुरू की। जिसका कोई सुराग नहीं लगा थक हारकर लापता किशोरी की मां केसिया देवी ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर गुमशुदा पुत्री को खोजने की गुहार लगाई है। पीड़िता मां ने लापता पुत्री को मानसिक रूप से कमजोर बताया है। गुमशुदा किशोरी की मां की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवती की सुरागरशी व तलाश में जुट गई है।
फ़तेहपुर। बीती रात गस्ती के दौरान सदर कोतवाली उपनिरीक्षक ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक वांछित अभियुक्त व शातिर चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य रमाकांत लोधी पुत्र इंद्रपाल निवासी ग्राम कसेरवा को गिरफ्तार किया है। जो कि चोरी के एक मामले में स्थानीय थाने से पूर्व से वांछित था। इसी क्रम में हुसैनगंज थाना उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने अपने हमराहियों के साथ गस्ती के दौरान एक वांछित अभियुक्त व गाँजा तश्कर कमलेश प्रसाद पुत्र स्व० रघुनन्दन तिवारी निवासी ग्राम मनीपुर थाना गाजीपुर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने 900 ग्राम गाँजा बरामदगी का दावा किया है। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
युपी फतेहपुर धाता नगर पंचायत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।जिसमें नगर के दीप नारायण तिराहे के पास खिचड़ी का वितरण किया गया।स्थानीय जनों के साथ साथ राहगीर ने भी तहरी के जायके व स्वाद का आनंद लिया और सराहा। इसी तरह थाना के पास गुड्डू केशवानी के दुकान के पास मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें राहगीर ने खिचड़ी का आनंद लिया और सराहा,इस मौके पर गुड्डू केशवानी,देवेश त्रिपाठी,अंकुश नगरहा,वीरू द्विवेदी,शिवप्रकाश सिंह,विनय गुप्ता,दीपक,मुन्नू,मंझा,विष्णु, कमलेश एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।