नमस्ते , आप सुन रहे हैं मोबाइल बदनी अमेठी से एम . पी . मिश्रा विकास खंड अमेठी प्राथमिक विद्यालय के तहत रायडेपुर भवन की छत है , पुरानी इमारत जर्जर है , इसकी छत लटकी हुई है । जो कभी भी गिर सकता है इसलिए बच्चों के यहां आने का हमेशा खतरा रहता है । शिक्षकों को हमेशा बच्चों को वहां जाने से रोकने की कोशिश करते देखा जाता है । जबकि छत दुर्घटना में योगदान दे रही है , विभागीय अधिकारी उदासीनता दिखा रहे हैं जबकि इस पुरानी इमारत को हटाने का निर्देश दिया जा सकता है और इमारत को ध्वस्त करके इसे ध्वस्त किया जा सकता है ।
जिले के संग्रामपुर थाना अंतर्गत रानीपुर गांव से निकली शोभायात्रा के लौटते समय पूरे दुर ई गांव में ढीले विद्युत तार की चपेट में आने से नौ किशोर घायल हो गए थे एक किशोर की मृत्यु हो गई थी जिसे मोबाइल बाणी पर चलाया गया था प्रशासन संज्ञान में लेते हुए तार को कसकर एसडीओ तथा अवर अभियंता का स्थानांतरण कर दिया ऊ
सीएचसी संग्रामपुर में महिला डॉक्टर न होने से महिलाओं को सुल्तानपुर प्रतापगढ़ जिले में इलाज के लिए जाना पड़ता है
कड़ाके की ठंड में भी ग्रामीण बाजारों में अलाव नहीं जलाए गए हैं आने जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं
ग ग्राम पंचायत बनवीरपुर में बनी हुई गौशाला में पांच गाय बीमार मिली है जिनका इलाज चल रहा है
किसान सम्मान निधि बाबूओं के मकड़जाल में फंसकर सिसक रही है किसान तहसील तथा जिला कृषि कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं
सहजीपुर हाल्ट स्टेशन पर पेयजल संकट है हाल्ट पर लगे हैण्ड पम्प दूषित पानी दे रहें हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला अमेठी से मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि क्षेत्र में शीतलहर चल रही है ठंड से अधिकांश ग्रामीण घरों में कैद रहते हैं जिसके चलते हरे भरे फलदार वृक्षों को पड़ोसी जनपद के वनमाफिया काट लें जा रहे हैं
सीएचसी अमेठी में सीटी स्कैन डिजिटल एक्सरे सहित कई जांच न होने से मरीज परेशान हैं
संग्रामपुर विकासखंड में नहर की पुलिया निर्माण के बाद सड़क बनाने में पुराने ईंटों को लगाए जाने से ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त हो गया है