इस कार्यक्रम में हम जानेंगे कि कैसे गाँव के लोग मिलकर अपने समुदाय को मजबूत बना रहे हैं। जल संरक्षण, ऊर्जा बचत और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सामूहिक प्रयासों की ताकत को समझेंगे। साथ ही, यह भी जानेंगे कि कैसे छोटे-छोटे कदम मिलकर बड़े बदलाव ला सकते हैं और गाँव के विकास में योगदान दे सकते हैं। क्या आपके समुदाय में ऐसे समूह हैं जो जल संरक्षण, आपदा प्रबन्धन या संसाधन प्रबन्धन पर काम करते हैं? अगर हाँ, तो हमें बताएं कि वे कैसे काम करते हैं? और अगर नहीं, तो इस कार्यक्रम को सुनने के बाद क्या आप अपने समुदाय में ऐसे सामूहिक प्रयास शुरू करने के लिए तैयार हैं?

क्षेत्र में हुई बरसात से कम्पोजिट विद्यालय अमेठी परिसर में पानी भर गया है वह तालाब जैसा दिखाई पड़ रहा है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

अमेठी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत खराब है , ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें गड्ढों में बदल रही हैं और उन पर गंदा पानी भरा हुआ है । भैरों पर रिचौरी संपर्क सड़क की हालत खराब है , लेकिन चार साल में यह सड़क गड्ढों में बदल गई है । इ

विराहिनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर ब्रिज बनाने की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों में खुशी फैल गई है मिठाई बांटी जा रही है

भरेथा लिंक मार्ग निर्माण शुरु, मानक की अनदेखी *विभाग अवर अभियन्ता,मेट भी नदारद भेटुआ। अमेठी।सड़क मार्ग निर्माण मे अनियमिता का बोलबाला है कि सड़क मार्ग जर्जर है। पटरी का निर्माण मानक के बिपरीत काम चल रहा है। दबंगो के दहशत के चलते निर्माण घटिया हो रहा है। पूरे गनेश लाल अनुसूचित बस्ती,पूरे निद्धि,पूरे गौरीशंकर,पूरे चौबे के समीप पटरी सकरी है। जगह-जगह पटरी क्षतिग्रस्त है। जेसीबी से जैसे तैसे सड़क मार्ग की पटरी क्षतिग्रस्त को सहेज रहे है। मानक की अनदेखी सरकारी बिभाग कर रहा है। अवर अभियन्ता और मेट की अनुपस्थित मे दिन भर जेसीबी दौडती रही। । ग्रामीणो ने जिलाधिकारी निशाअनन्त से मांग किया है कि भरेथा लिंक मार्ग की अनियमिता दूर की जाय। तथा सड़क निर्माण कार्य मानक के अनुरूप करवाने की मांग उठाई है।

जिला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में 10लाख रूपए में अन्त्येष्टि स्थल बनने से लोगो को सहूलियत मिलेगी

10 करोड़ की लागत से भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में एक बहुउद्देशीय हाल बन रहा है जिसके चलते अब खेल में मौसम विभाग खलल नहीं डाल सकेगा

अमेठी रेलवे लाइन पर के दक्षिण के विकास में अण्डर पास मुख्य भूमिका निभाएंगे