संग्रामपुर थाना अंतर्गत जरौटा गांव का एक युवक ठगी का शिकार हो गया उसने कम्पनी में मामले की शिकायत किया
उत्तरप्रदेश, अमेठी, संग्रामपुर ब्लाक मुख्यालय पर स्थित मां कालिका धाम में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक विद्युत खम्भा टूट गया है इसका आधा भाग लटक रहा है इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को कई लोगों ने दिया लेकिन दो हफ्ते से अधिक हो गया अभी तक टूटा खंभा का आधा भाग लटक रहा है मां कालिका धाम में सोमवार को भारी भीड़ होती है और दिन सैकड़ों लोग मां के दर्शन करते हैं सोमवार को वाहन इसी टूटे खंबे के पास खड़े होते हैं टूटा खम्भा कभी भी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है विद्युत उप केंद्र जिरहा के अवर अभियंता तथा लाइनमैन उदासीनता बरत रहे हैं मां कालका धाम में दुकान करने वाले तथा पैसा निकालने वाले बैंक मित्रने बताया वे विभागीय अधिकारियों को जानकारी दे चुके हैं लेकिन कोई देख ने भी नहीं आया
Transcript Unavailable.
सीएचसी संग्रामपुर में एच आर पी दिवस पर 60गर्भवती महिलाओं का इलाज किया गया
संग्रामपुर विकासखंड के मां कालिका धाम में वाईफाई सुविधा वर्षों से बन्द हो गई है ग्रामीणो ने यह सुविधा शुरू कराने की मांग किया है
संग्रामपुर विकासखंड परिसर में आयोजित रोजगार मेला में बेरोजगारों की भारी भीड़ उमड़ी 84युवाओ को रोजगार मिला
सीएचसी संग्रामपुर में महिला डॉक्टर न होने से महिलाओं को सुल्तानपुर प्रतापगढ़ जिले में इलाज के लिए जाना पड़ता है