महीनों बाद धूप निकली जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली बृद्ध बालक धूप में बैठकर आन्नद लिए
खबर अमेठी के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे राधे तिवारी गांव के पुरवा का है, जहां चोरों ने घर में घुसकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीणों में आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर दहशत का माहौल है।
टीकरमाफी आश्रम के सन्त श्री श्री 1008स्वामी हरिचैन्तय महराज प्रयोग राज में सनातन धर्म को बढ़ाने के लिए क्या रहे भोजन
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
नमस्कार , आप सुन रहे हैं मोबाइल वाणी - अमेठी से लेकर एम . पी . मिश्रा - अमेठी और संगरामपुर विकास खंडों की सीमा पर मिसौली और हथकला सड़क बनाई गई है । पटरी पर बनी कंक्रीट की सड़क एक साल में गड्ढे में बदलती दिख रही है , अब सितंबर के महीने में इस सड़क की मरम्मत की गई और इसे फिर से बनाया गया । पाँच महीने भी नहीं गुजरे हैं और कई जगहों पर सड़क टूट गई है । उसी मार्ग पर एक ट्रक के आने से सड़क ढह गई है , जिससे वहां गड्ढे बन गए हैं । देने का डर है । ग्रामीणों ने श्री राम का झंडा और कुझांकर लगा कर इसे यातायात के लिए बाधा बना दिया है , लेकिन इसके बाद भी वहां से बड़े वाहन नहीं आ सकते हैं ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने केलिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में कार्यक्रम किया गया सभी छात्राओं को आठ लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई
टीकरमाफी आश्रम में क्रिकेट संघ ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया था सोमवार को इसकी शुरूआत होनी थी लेकिन वारिश से शुरू आत नहीं हो पाई खिलाड़ी मायूस हो गए