सोमवार को रिमझिम बारिश से कम लोग घरों से बाहर निकले इसके चलते भी अमेठी कस्बा जाम से जूझता रहा

उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी संग्रामपुर थाना परिसर में शिविर लगाकर दर्जनों लोगों की समस्यायों का निस्तारण किया

बन्द ककवा रेलवे क्रॉसिंग को 36घण्टे में ही सांसद स्मृति ईरानी ने खुलवाया ब्यापारियो में खुशी की लहर मोबाइल बाणी का सांसद ने लिया संज्ञान

खबर अमेठी जनपद से अचानक मौसम में बदलाव के कारण बारिश शुरू हो गई जिसके कारण जगह-जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बारिश में नगर पालिका और नगर पंचायत की सफाई की पोल खोल दी है।

खबर अमेठी जनपद से है जहां कल से अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला है, लगातार हो रही छुटपुट बारिश के कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है।

नमस्कार , आप सुन रहे हैं कि सांसद मिश्रा के लिए बनाया गया मोबाइल रविवार रात से जिले में बारिश हो रही है , जिससे लोगों का जीवन अस्त - व्यस्त हो गया है । सड़कें कीचड़ से भरी हुई हैं , चारों ओर कीचड़ है , पानी लोगों के लिए गाँव आना मुश्किल बना रहा है , गाँव से पानी बह रहा है , कीचड़ उनके कपड़े खराब कर रहा है ।

Transcript Unavailable.

दो दिनों से रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर ब्यापारियो तथा अन्य लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है रविवार की शाम केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रति निधि ने भी मौके का जायजा लिया

नमस्ते , आप मोबाइल वाड़ी सुन रहे हैं , ठेकेदार की लापरवाही के कारण अमेठी से एमपी मिश्रा क्षेत्र की ग्रामीण सड़कें खराब स्थिति में हैं और कुछ सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं । बस्ती के पास स्थापित पुरानी इंटरलॉकिंग की मरम्मत नहीं की गई है और केवल काली सड़क कोटिंग का काम किया गया है , जिसके कारण गाँव की बस्तियों में स्थित इंटरलॉकिंग को उखाड़ दिया जा रहा है और ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । साहजीपुर हल्ती स्टेशन से K . Tikar माफी आश्रम की ओर जाने वाली सड़क बस्ती के पास खानपुर अमरपुर बाजार और बनवीरपुर सहित कई गाँवों से होकर गुजरती है । इंटरलॉकिंग क्षतिग्रस्त हो गई है , इस सड़क को भी हाल ही में लेपित किया गया है , लेकिन छह किलोमीटर पुरानी इंटरलॉकिंग की मरम्मत नहीं की गई , जिससे कई ईंटें उखड़ गई हैं , बीच में गड्ढे बन गए हैं ।

Transcript Unavailable.