महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर को देवकुंड मंदिर परिसर में महंत कन्हैयानंद पुरी की अध्यक्षता में मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शांति व्यवस्था बनाए रखने व क्षेत्र में अमन-चैन से पर्व मनाने की अपील की गई। वहीं दिन में बाबा दूधेश्वरनाथ पर जलाभिषेक व संध्या काल में देवकुंड मठ से निकाली जाने वाली भव्य शिव बारात के बारे में विचार-विमर्श किया गया।

देवकुंड पुलिस ने थाना क्षेत्र के हथियारा गांव से दो एनबीडब्लयू वारंटी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गोह प्रखंड के देवकुंड स्थित ऐतिहासिक दूधेश्वरनाथ मंदिर महाशिवरात्रि को लेकर आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। मंदिर की भव्य सजावट, रंग-रोगन, साफ सफाई आदि किया जा रहा है। महाशिवरात्रि को जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। महाशिवरात्रि को यहां विशेष पूजन होता है।

गोह थाना पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि गिरफ्तार दोनों वारंटी अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक वारंटी देवहरा गांव निवासी अरुण सोनी 12 सालों से फरार चल रहा था, वहीं दूसरा वारंटी जमुआईन गांव निवासी अजय शर्मा 13 सालों से फरार चल रहा था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

थानाध्यक्ष पत्नी का धौंस जमाकर थानाध्यक्ष के पति विजेंद्र कुमार द्वारा क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी से घूमकर अवैध वसूली करने के मामले में गोह प्रखंड के उपहारा थानाध्यक्ष किरण कुमारी को जांच के बाद एसपी स्वप्ना मेश्राम ने निलंबित कर दिया है इनके जगह नये थानाध्यक्ष मुनेश कुमार को जिम्मेवारी दी गई है।

दाउदनगर के लाला अमौना में सुबोध कुमार श्रीवास्तव के आवास पर चित्रांश एकता संघ कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चित्रांश एकता संघ का विकास तथा संस्था के प्रति जागरूक करना एवं कायस्थों की उत्थान पर विचार विमर्श किया गया।

गोह प्रखंड कार्यालय परिसर में नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। हक और अधिकार के बारे में विस्तार पूर्वक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

गोह अंचल कार्यालय में नये सीओ सुमन राज ने योगदान दिया है। बीडीओ राजेश कुमार दिनकर द्वारा उन्हें सम्मानित कर पदभार दिया गया। मौके पर मौजूद सभी अंचल कर्मियों ने सीओं को फुल माला अंगवस्त्र व बुके भेंट कर सम्मानित किया। सीओं ने सभी कर्मियों से निष्ठापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

गोह प्रखंड के बन्देया थाना क्षेत्र के मायापुर गांव का युवक कोलकाता से लापता हो गया है। जानकारी के अनुसार मायापुर गांव निवासी जयराम यादव के पुत्र टुनटुन यादव कोलकाता में रहकर ट्रक चलाता था। परिजनों ने उसके मोबाइल नंबर पर कई बार संपर्क साधने की कोशिश की, परन्तु अब तक उससे कोई संपर्क नही हो पाया है। जिससे परिजन काफी परेशान हैं।

गोह प्रखंड कार्यालय के समीप किसानों को मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना का लाभ देने को लेकर शिविर लगाया जाएगा। 16 फरवरी को ग्राम पंचायत देवहरा, 17 फरवरी को डिहुरी, 19 फरवरी को फाग, 20 फरवरी को हसामपुर व 21 फरवरी को हथियारा पंचायत सरकार भवन पर भी शिविर आयोजित की जाएगी।