ओबरा प्रखंड कार्यालय में बिचौलियों के द्वारा चार हजार रुपए लेकर राशन कार्ड बनाया जा रहा है। यह आरोप अभाविप छात्र नेता पुष्कर अग्रवाल ने लगाया है। उन्होंने बताया कि ओबरा आपूर्ति कार्यालय बिचौलियों का अड्डा बन रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनुमंडल पदाधिकारी से इसपर रोक लगाने और सम्बन्धित अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

गोह प्रखंड मुख्यालय के युवाओं के लिए समाजसेवी मंजीत राणा की पहल काफी उपयोगी साबित हो रही है। प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड के समीप फ्रीडम लाइब्रेरी में एसी, मुफ्त इंटरनेट और वाईफाई की सुविधा, शुद्ध व शीतल पेयजल तथा प्रतियोगी एवं धार्मिक पुस्तकें युवाओं को खूब भा रही हैं। मौजूदा समय में 100 से अधिक विद्यार्थी प्रतिदिन उसका लाभ उठा रहे हैं। छः माह पूर्व में बने इस स्व अध्याय केंद्र में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। तैयारी करने वाले युुवाओं के लिए विभिन्न प्रकार की पुस्तकें व पत्रिकाएं उपलब्ध हैं।

गोह थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव का एक छात्र लापता हो गया है। जानकारी के अनुसार पिंटू महतो का 16 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार बुधवार की शाम करीब 6 बजे अपने गांव के निकट नव निर्मित टोल प्लाजा के समीप से अचानक गायब हो गया। जिसको लेकर परिजनों के द्वारा अपने सभी रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल सका।

गोह प्रखंड के अमारी पंचायत अंतर्गत महदीपुर के वार्ड संख्या 12 में सड़क पर कीचड़युक्त जलजमाव से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है। महदीपुर बाजार जाने वाली वाली मुख्य सड़क नालियों के अभाव में कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। गांव वालों का इसी कीचड़ युक्त मार्ग से निकलना उनकी नियति बन चुकी है। कि करीब 7 वर्ष पहले बनी यह सड़क बदहाली का शिकार हो चुकी है, नालियों का अभाव होने से घरों का पानी इसी सड़क पर भर जाता है। इस सड़क का पीसीसी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है और बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं।

गोह प्रखंड क्षेत्र के दुलार बिगहा गांव निवासी 54 वर्षीय समाजसेवी बृजनंदन यादव उर्फ गोरेलाल का निधन बीते 29 जनवरी की दोपहर हृदयगति रुक जाने से हो गई। उनके निधन पर ग्रामीणों में शोक की लहर है। उनके निधन की खबर सुनकर आसपास के लोगों ने उनके इकलौते पुत्र युवा राजद नेता राजू यादव से मुलाकात कर संत्वाना देते हुए शोक व्यक्त किया है।

एसपी के निर्देशानुसार एसडीओ एवं एसडीपीओ द्वारा दाउदनगर- नासरीगंज सोन पुल के नीचे बने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। बताया गया कि अवैध खनन पर रोक लगाने के उद्देश्य से सोन पुल के नीचे पुलिस द्वारा चेक पोस्ट बनाया गया है। अवैध खनन करने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।

दाउदनगर प्रखंड के बेलाढ़ी बाघानगर में अगलगी की घटना में बैजनाथ रविदास का घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया। घटना रविवार की बताई जाती है। बताया जाता है कि इनका घर मिट्टी और फुस का था। अचानक घर में आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।अगलगी की घटना में घर में रखा कपड़ा ,बर्तन ,अनाज समेत हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया।

नगर पर्षद दाउदनगर के उप मुख्य पार्षद कमला देवी ने ईओ को पत्र लिखकर नगर पर्षद बोर्ड के बैठक की कार्यवाही पंजी एवं वीडियो रिकॉर्डिंग का हार्ड डिस्क उपलब्ध कराने की मांग की है।उन्होंने पत्र में कहा है कि 15 जनवरी को नगर पर्षद बोर्ड की बैठक हुई थी, जिसके कार्यवाही पंजी की छाया प्रति वार्ड पार्षदों को अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है।

|रविवार को एसडीपीओ ने बन्देया थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान दाऊदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बंदेया थाना के लंबित कांडों की समीक्षा कर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सिरिस्ता कक्ष, सीसीटीवी कक्ष, हाजत की स्थति एवं सभी संधारित पंजियों की जांच की गई।

गोह प्रखंड के जाजापुर गांव में मणि डेंटल क्लिनिक के सौजन्य से रविवार को श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम के उद्घाटन होने के उपलक्ष्य में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 250 मरीजों की जांच कर मुफ्त दवा दी गई तथा उचित परामर्श भी दिया गया। क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांवों के लोग ने शिविर का लाभ उठाया।