दाउदनगर के वार्ड संख्या 14 शक्ति केंद्र दो पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि किंग महेंद्र उर्फ प्रिंस एवं वार्ड 17 के वार्ड पार्षद मोतीलाल प्रसाद के नेतृत्व में भाजपा ने लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत बुथ संख्या 19 ,20 ,23 व 24 में लाभार्थी से जनसंपर्क किया गया। काराकाट लोकसभा क्षेत्र में बीस लाख से अधिक लाभार्थियों के बीच जाकर उन्हें संदेश दिया जा रहा है।

गोह अंचल के उपहारा पंचायत सरकार भवन में सोमवार, भुरकुंडा पंचायत के पिपरा पंचायत भवन में मंगलवार, तेयाप पंचायत सरकार भवन में बुधवार एवं हथियारा पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को कैंप लगाकर जमाबंदी कायम, परिमार्जन व आधार सीडिंग, आपसी बंटवारानामा को लेकर राजस्व कर्मचारी विनय कुमार के नेतृत्व में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

बंटवारा, परिमार्जन व आधार सिडिंग के लिए कैंप का आयोजन राज्य सरकार की ओर से जमीन की खरीद-बिक्री में नए नियम लागू होने के बाद राजस्व कर्मचारी विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गोह प्रखंड के उपहारा पंचायत सरकार भवन में सोमवार, भुरकुंडा पंचायत के पिपरा पंचायत भवन में मंगलवार, तेयाप पंचायत सरकार भवन में बुधवार एवं हथियारा पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को कैंप लगाकर बंटवारा, परिमार्जन व आधार सिडिंग का आवेदन लिया जा रहा है। राजस्व कर्मचारी ने बताया कि आवेदनों का भौतिक सत्यापन करने के बाद कार्य का निष्पादन किया जाएगा।

Transcript Unavailable.

हसपुरा प्रखंंड के टाल , बिहटा, महुआड़ सहित दर्जनों गांवों में कैम्प लगाकर राशन कार्ड धारियों को आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा रहा है। जिसमें अब तक लगभग दो हजार से अधिक राशनकार्ड धारियों को आयुष्मान भारत कार्ड बन गया है। बताया जाता है कि आयुष्मान भारत कार्ड से पुरे देश भर में नामित अस्पताल में 5 लाख तक मुफ्त में इलाज होगा।

गोह प्रखंड के देवकुंड में शनिवार को बिहार पशु मत्स्य संसाधन विभाग के तत्वावधान में आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 के तहत पशु बांझपन व पशुधन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कहा कि कृषि और पशुपालन जब साथ-साथ दोनों व्यवसाय किए जाएंगे तब आय निश्चित रूप से दोगुनी हो सकती है।

नेहरू युवा केन्द्र औरंगाबाद सह केवाईपी सेंटर हसपुरा के तत्वाधान में प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सह मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन प्रखंड परिसर में किया गया। इस अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता,रस्सी खींच प्रतियोगिता,बॉल पिलाओ प्रतियोगिता,क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

गोह प्रखंड कार्यालय के समीप किसानों को मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना का लाभ देने को लेकर शिविर लगाया जाएगा। 16 फरवरी को ग्राम पंचायत देवहरा, 17 फरवरी को डिहुरी, 19 फरवरी को फाग, 20 फरवरी को हसामपुर व 21 फरवरी को हथियारा पंचायत सरकार भवन पर भी शिविर आयोजित की जाएगी।

नेत्र स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पंचायत सरकार भवन तरारी में किया गया। इस नेत्र जांच शिविर में तरारी एवं बेलाढ़ी गांव के ग्रामीणों के आंखों की जांच डॉर्ड हॉस्पिटल की टीम के द्वारा किया गया। बताया गया कि जांच शिविर में 225 ग्रामीणों के आंखों की जांच करते हुए उन्हें चिकित्सीय सलाह दी गई है।

गोह प्रखंड के जाजापुर गांव में मणि डेंटल क्लिनिक के सौजन्य से रविवार को श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम के उद्घाटन होने के उपलक्ष्य में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 250 मरीजों की जांच कर मुफ्त दवा दी गई तथा उचित परामर्श भी दिया गया। क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांवों के लोग ने शिविर का लाभ उठाया।