दाउदनगर शहर की एक धर्म परायण महिला कमला देवी द्वारा स्थानीय हनुमान मंदिर में 48 इंच का एलईडी टीवी लगाया गया। उक्त महिला ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को मंदिरों में लाइव टेलीकास्ट देखना है।

गोह प्रखंड मुख्यालय में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं स्कूलों का औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के उपरांत प्रखंड कार्यालय स्थित नवनिर्मित जीविका भवन की जांच के बाद उपहारा रोड, तुलसी बिगहा में लगे फेबर ब्लौक ईंट सोलिंग, बिनोवा बिगहा में दलित एवं महादलित टोला में नाली गली एवं भवानीपुर गांव में पईन की कार्य में अनियमितता पाई है।

रेपुरा निवासी उषा देवी द्वारा गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी कराया है।दर्ज प्राथमीकी में सात लोंगो को नामजद आरोपित बनाते हुए कहा गया है कि वह अपने घर में थी तो उसी समय आरोपित लाठी डंडा लेकर गली-गलौज करते हुए आंगन में घुस गए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।