भू माफिया तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। जिसपर लगाम नहीं लगाया जा रहा है। गरीबों का जमीन गलत तरीके से बेचा जा रहा है और अधिकारी भ्रष्टाचारी बने हुए है सरकार को इस समस्या पर ध्यान आकृष्ट करना चाहिए।
जंगल के काटने से हो रही है पानी की समस्या
खगड़िया पंच सरपंच संघ ने जम्मू में वाहन खाई में पलटने के कारण 9 बिहारी मजदूर कि मौत को लेकर पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने बिहार सरकार से प्रीत परिवार को 25लाख रु देने कि मांग कि साथ ही शोक सभा का भी आयोजन किया गया.
गोगरी अनुमंडल के मरेया ओपी के बैठेला से ठुट्टी मोहन पुर बारात गईं थी जो आज सोमवार को वापस लौटने के कर्म मे पसराहा एन एच के समीप , ट्रैक्टर से टकरा गया जिससे बाराती वाहन पलट गया वही मौके पर 7 लोगों की मौत हो गई एक की इलाज के दौरान मौत हो गई कई लोग जख्मी भी थे वही गोगरी एस् डी पीओ रमेश कुमार ने दी जानकारी।
खगड़िया के अलौली प्रखंड मे पंच सरपंच संघ ने आज सोमवार को लंबित मानदेय भुगतान जल्द करे सरकार को लेकर बैठक कर किया मांग ।
गोगरी रजिस्ट्री कार्यालय में आज दिन सोमवार को पिछले कई दिनों से रजिस्टर की मनमानी रवैया से परेशान होकर गोगरी के सभी कातिब ने कहां की रजिस्टर अपने नियम कानून से कमम करना चाहते हैं जिसको लेकर सभी कातिब को परेशानी हो रही है अगर हमारी बात को नहीं मानेंगे तो हम लोग अनशन पर बैठेंगे।
गोगरी प्रखंड के रामपुर जी एन बांध चौक के समीप तीन दुकान मे उचक्को ने लगाई आग दुकान सहित सारा माल जल कर हुआ राख ।
खगड़िया जिला पंच सरपंच संघ के किरण्डेव यादव ने सी ये काला कानू के खिलाफ मे केंद्र सरकार व बिहार सरकार का पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्सन ।
Transcript Unavailable.
मैं गोबरी जमालपुर से बोलने वाला सुमन कुमार पटेल हूँ । मैं मोबाइल बोनी के माध्यम से बिहार सरकार के मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं । मेरी जामवी भू जामावती मेरे पूर्वज के नाम पर चल रही है लेकिन इसे अभी तक गोबरी सी . ओ . तक नहीं बढ़ाया गया है ।