खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड के बलहा पंचायत में लगभग 10 माह से सभी सफाई कर्मी को एक भी रुपया नहीं मिला है जो की निशक्त गरीब है मजबूरन सभी को कम बंद करना पड़ा विभागीय लोग कहते हैं पैसे नहीं आया है आएगा तो मिल जाएगा कृपया विचार करें यह जानकारी वार्ड सदस्य ने दिया
चौथम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मारपीट मामले में 2 सहोदर भाई को किया गिरफ्तार इनकी पहचान जमुआ गांव निवासी रामविलास के पुत्र राजू कुमार एवं सुदन कुमार के रूप में हुई है एक वारंटी धुतौली से किया गया गिरफ्तार जिनका पहचान शशिकांत कुमार बताया जा रहा है
खगड़िया जिला के चौथम प्रखंड के बड़ी तेलौछ निवासी संजीव कुमार ने जमीन संबंधी विभाग को लेकर कई अधिकारी को दिया आवेदन संजीव कुमार ने आरोप लगाया कि गांव के हीं पड़ोसी दबंग द्वारा एक कट्ठा जमीन जो अपने कब्जे में लिया है
आपको बता दे की खगड़िया जिला के बेलदौर प्रखंड के तेलीहार गांव में तीन दिवसीय रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया गया यह को लेकर गांव का माहौल पूरी तरह से भक्ति में बना हुआ है यह को देखने के लिए लोगों की भी उम्र रही है आपको बता दे कि यह की शुरुआत तेलीहार पंचायत के मुखिया अनिल कुमार सिंह द्वारा पिता काटकर आयोजन किया गया जिसके बाद यह की शुरुआत की गई इसे पहले या की शुरुआत को लेकर 51 कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई
बेलदौर से दर्जनों सेबीका एवं सहायिका पहुंचे बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल की आवास पर जो सेविका एवं सहायिका के चयन मुक्ति को लेकर कई संवाले उठ रही है एक ही जिला में सभी प्रखंड की अलग-अलग परियोजना विकास पदाधिकारी के द्वारा किया जा रहा है इसको लेकर सेविका एवं सहायिका की क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है
चौथम थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन में 16 मामले में पाच का निष्पादन किया गया प्रभारी सीओ प्रज्ञा नयन SI सुरेंद्र महतो पीएलबी अवधेश कुमार किडनी की रानी में जनता दरबार का आयोजन किया गया
बैलदौर में अपराधियों के दुवारा चौकीदार कि हत्तिया. वही राजकीय सलामी देकर किया गया सम्मानित.
गोगरी रेफरल अस्पताल में छेत्र में बढ़ती हुई ठण्ड को लेकर मरीजों कि संख्या बढ़ने लगी है.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
