गोगरी जमालपुर वार्ड न 29 निवासी राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इकरामूल हक को पार्टी कि मजबूती एव अच्छे कार्य करने को लेकर कार्यालय में किया गया स्वागत .

बेलदौर थाना क्षेत्र के रोहियामा गांव सटे खेत में किसान मोहम्मद अयूब उद्दीन अपने खेत में मकई के बीज बुवाई किए हुए थे । जहां दबंगों ने बीते रात्रि हथियार के बल पर बुवाई किए हुए मक्के की अंकुरण को ट्रैक्टर से जोत कर बर्बाद कर दिया। आवेदित आवेदन में वर्णित है कि डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव वार्ड 15 निवासी स्वः जुम्मन अली के 48 वर्ष के पुत्र मोहम्मद अयूब उद्दीन ने बताया कि रोहियामा मौज अंतर्गत थाना संख्या 151 तौजी नंबर 525 जमाबंदी संख्या 635 खाता 215 खसरा 434 रकबा 2 बीघा 8 कट्ठा में जोत एवं बुवाई कर मक्के की फसल लगाने के लिए खेत में बुवाई किए थे । खेत में मक्के के बीज में अंकुरण आने के बाद 18 दिसंबर को रात्रि में करीब 7:30 बजे कांतलाल शर्मा मनोज शर्मा गजाधर शर्मा एवं आधे दर्जन अज्ञात व्यक्तियों में लाठी डंडा एवं हथियार के बल पर ट्रैक्टर से जोत कर बर्बाद कर दिया। पीड़ित अयूब उद्दीन ने बताया कि खेत जोतने की सूचना जब मिली तो अपने खेत की ओर पहुंचे तो हथियार एवं लाठी डंडे से खेत पर मौजूद नामित व्यक्ति के द्वारा मेरे खेत को जोत कर बर्बाद कर मवेशी की चारा में आग लगा दिया।घटना की सूचना एक लिखितरुप मे आवेदन दिया गया। थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले की छानबीन करवा कर दोषियो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Transcript Unavailable.

महेशखूंट के चैधा बननी गाँव में सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने पंजीकरण प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन.

रामधुनी यंग

गोगरी थाना छेत्र के मुस्कीपुर लताम्बरी टोला में गैस लिक होने के कारण घर में लगी आग. घर का सारा सामान जल कर हुआ राख. लाखों का हुआ नुकसान.

गोगरी थाना परिसर में आज शनिवार को जनता दरवार का किया गया आयोजन. अंचला अधिकारी मोना गुप्ता रही मौजूद. वही बता दें कि 4 नये मामले आये 2 पुराने मामले थे. आज एक भी मामले का नहीं हुआ निष्पादन.

गोगरी भगवान हाई इंटर विधालय के मैदान में दिव्यांग अधिकार अधिनियम क़ानून को लेकर दिव्यांग जनों न एक दिवस्य बैठक का आयोजन.

खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड के बलहा पंचायत में लगभग 10 माह से सभी सफाई कर्मी को एक भी रुपया नहीं मिला है जो की निशक्त गरीब है मजबूरन सभी को कम बंद करना पड़ा विभागीय लोग कहते हैं पैसे नहीं आया है आएगा तो मिल जाएगा कृपया विचार करें यह जानकारी वार्ड सदस्य ने दिया

चौथम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मारपीट मामले में 2 सहोदर भाई को किया गिरफ्तार इनकी पहचान जमुआ गांव निवासी रामविलास के पुत्र राजू कुमार एवं सुदन कुमार के रूप में हुई है एक वारंटी धुतौली से किया गया गिरफ्तार जिनका पहचान शशिकांत कुमार बताया जा रहा है