बेलदौर थाना क्षेत्र से दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर दो शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । मालूम हो कि शराब कारोबारियों और शराबियों के खिलाफ बेलदौर पुलिस लगातार कार्रवाई कर कर रही हैं इसी क्रम में बेलदौर पुलिस ने मुरली और कुंभरैली गांव में छापेमारी कर दो शराबी युवकों को गिरफ्तार किया है। बेलदौर थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुरली गांव से भिखारी मल्लिक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। वहीं शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी श्रवण पोद्दार को कुंभरैली गांव से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मद निषेध अधिनियम के तहत् माला दर्ज करन्यायिक प्रक्रिया अपना कर आगे की कार्रवाई के लिए खगड़िया न्यायालय भेज दिया गया है।

बेलदौर थाना क्षेत्र के माली पंचायत अंतर्गत अकहा गांव से बेलदौर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल से 15 लीटर विदेशी शराब किया बरामद किया है तथा मोटरसाइकिल को पुलिस ने जप्त किया। जानकारी के अनुसार बेलदौर पुलिस ने गस्ती के दौरान अकहा चौक के पास से काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 19 क्यू 5208 के डिक्की से गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एस आई नगीना प्रसाद ने 15 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। बेलदौर थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान पुलिस को देखते ही एक बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग गया। जब पुलिस ने बाइक के डिक्की को खोला तो डिक्की से 375 मिली लीटर प्रति बोतल के हिसाब से इंपीरियल ब्लू के 34 बोतल शराब और मेकडॉल्स के 5 बोतल शराब बरामद किया है। हालांकि कारोबारी भागने में सफल रहा।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के इतमादि पंचायत अंतर्गत गांधीनगर पंचविग्गी स्थित मुखिया हिटलर शर्मा के दरवाजे पर लोहिया स्वच्छ भारत मिशन के तहत् इतमादि पंचायत को प्रखंड का बारहवां मॉडल पंचायत घोषणा सह सम्मान समारोह मुखिया हिटलर शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजन किया गया । वहीं मंच का सफर संचालन प्रभात कुमार के द्वारा किया गया ।जहां संयुक्त हाथों से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया , कार्यक्रम के दौरान पंचायत के मुखिया हिटलर शर्मा ने समारोह में शामिल सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और उपस्थित ग्रामीणों को शपथ दिलाकर कचड़ा प्रबंधन और शौचालय के उपयोग के लिए जागरूक किया। मौके पर उपस्थित मुखिया महासंघ जिला अध्यक्ष सह तेलिहार मुखिया अनिल सिंह ने मौजूद लोगों को शपथ की महत्व से लोगों को अवगत कराया। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। मौके पर बेलदौर मुखिया प्रखंड अध्यक्ष सह बेलनौवाद मुखिया गौरीशंकर शर्मा, बोबिल मुखिया संगीता देवी, महीनाथ नगर मुखिया दिनेश यादव, बलैठा मुखिया वीरेंद्र सहनी,माली से मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह, कंजरी से विनय सिंह, दिघौन से विमल राज, डुमरी से विनय कुमार, पचौत से वीणा देवी ने मंच के मध्यम से लोगों को आवश्यक जानकारी दी। समाजसेवी प्रभात कुमार प्रवीण ने मंच का सफल संचालन किया। इससे पूर्व सभी मंचासीन आगंतुकों का अंगवस्त्र और फूल माला से स्वागत किया गया। मौके पर जिला स्वच्छता समन्वयक मीरा कुमार, एम एल सी प्रतिनिधि लत्तर पटेल,पूर्व विधायक सुनीता शर्मा,जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 प्रतिनिधि गोपाल यादव, क्षेत्र संख्या 14 से जवाहर राय, तेलिहार पंसस प्रतिनिधि श्रवण चौधरी, डुमरी से पंचायत समिति सदस्य लच्छी सिंह, राणा सिंह, कंजरी से राजीव कुमार, दिघौन से मंसूर आलम, राजा धन्ना, इतमादि पंसस मुनेश शर्मा, पीरनगरा से हरिकिशोर सादा, उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय यादव, पंचायत सचिव कामता प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष अवधेश शर्मा, पूर्व पैक्स अध्यक्ष उमेश शर्मासहित दर्जनों जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे ।

गोगरी प्रखंड में बी जे पी के कार्य कर्ताओं ने पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी पुण्य तिथि मनाई गई वही मुके पर दर्जनों कार्य कर्ता मौजूद थे

गोगरी थाना छेत्र के मुस्कीपुर में जन सुराज पार्टी के कार्य कर्ता ने पार्टी कि मजबूती एव पैदल यात्रा को सफल बनाने को लेकर किया गया बैठक वही बैठक में कई मुद्दा पर कि गई कार्य कर्ताओं से चर्चा

गोगरी प्रखंड के रामपुर पंचायत में मॉडल पंचयत बनाने को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन कर जन प्रतिनिधि एव ग्रामीणों ने मॉडल पंचयत बने रहने को लेकर ली शपथ.

गोगरी प्रखंड के टाइसम भवन में प्रबत्ता विधान सभा एव बेलडोर विधान सभा छेत्र के साथ बीडीओ राजा राम पंडित ने बैठक कर दिए अवश्यक निर्देश

गोगरी थाना छेत्र के रेफरल अस्पताल गोगरी में चिकित्सा प्रभारी गोगरी के निर्देश पर 28 महिलाओं का निशुल्क किया गया बंध्याकरण

गोगरी थाना छेत्र के बरैठा गाँव से पुलिस ने 1देसी कट्टा 6 जिन्दा गोली व एक मोटर साईकिल के साथ तीन अपराधी को किया गया गिरफ्तार भेजा गया जेल.

Transcript Unavailable.