गोगरी थाना छेत्र के गोरैया बठान के समीप माँ कटियानी इण्डेन ग्रामीण वितरक के कर्मी के दुवारा मिलने वाली उज्वल उजना गैस फ्री कनकसन. वही प्रेतक परिवार से कर्मी के दुवारा 1000से लेकर 1500 रु लिया जारहा है जिसका ग्रामीणों ने किया विरोध. प्रसासन है बेखबर.
Transcript Unavailable.
खगड़िया जिला में सांसद को सांसद से निष्कासित करने को लेकर राजद कार्य कर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन.
लोहिया स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के महिनाथ नगर पंचायत को दसवीं ओडीएफ पंचायत घोषित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिनाथ नगर पंचायत के मुखिया दिनेश यादव के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष संघ अनिल सिंह, प्रखंड प्रखंड अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा जिला सचिव वीरेंद्र साहनी उर्फ कारे, मुखिया प्रतिनिधि अशोक मंडल मोहम्मद किस्मत अली ब्रजेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि बेलदौर प्रखंड का दसवां पंचायत एवं जिले का 31वां पंचायत मेहिनाथ नगर खुले में शौच मुक्त पंचायत घोषित किया जा रहा है। जहां मुखिया के द्वारा सभी को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया।लोहिया स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच पर प्रतिबंध लगा हुआ है खुले में शौच करने तथा खुले में कूड़े कचरे को इधर-उधर फेंकने से बरसात के समय में सड़ गल जाने के कारण से अनेकों तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है। जिसको लेकर बिहार सरकार के द्वारा पंचायत में सुखा एवं ठोस कचरा रखने के लिए नीला एवं हरे रंग की बाल्टी दिया गया है। प्रत्येक पंचायत में नित प्रतिदिन गली मोहल्ले एवं सड़कों की साफ सफाई की जा रही है। खुले में शौच न करें जिसके लिए प्रत्येक घरों में शौचालय का निर्माण कार्य किया गया है। वही कार्यक्रम के तहत पंचायत क्षेत्र में वृक्षारोपण जल जीवन हरियाली के तहत पोखर बनाया गया है जिसमें मत्स्य पालन का कार्य संपन्न हो रहा है कार्यक्रम की शुरुआत में आगंतुक अतिथियों को अंग वस्त्र एवं फूल माला से सम्मानित किया गया।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के डुमरी पंचायत से एक वारंटी को समकालीन अभियान के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान डुमरी पंचायत के धोबियाही गांव निवासी स्वर्गीय बहादुर शर्मा के 50 वर्षीय पुत्र विलास शर्मा के रूप में की गई। वहीं थाना अध्यक्ष पेरेन्द्र कुमार ने बताया कि करीब पांच वर्षों से उक्त आरोपी फरार चल रहा था,जिस पर मारपीट करने की मामला दर्ज था। गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई जहां उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया अपनाकर न्यायिक की हिरासत भेज दिया गया।
बेलदौर थाना क्षेत्र में खेत जुताई से लेकर बुवाई तक कर जमीनी विवाद को लेकर हत्याएं एवं फसल की लूट की घटना के सामने आती रहती है एक ऐसा ही मामला बेलदौर थाना क्षेत्र के बेलानौबाद पंचायत में एक किसान के खेत में लगे मटर एवं सरसों के फसल को हथियार के बल पर ट्रैक्टर से जोत कर दबंगों ने कर किया बर्बाद।पीड़ित किसान की पहचान बेला नौबाद पंचायत के वार्ड 11 निवासी रामविलास शर्मा के 27 वर्षीय पुत्र अमित कुमार ने आरोप लगाया है कि मेरे निजी जमीन जिसका तौजी संख्या 525,मौजा बेलानौवाद ,जमाबंदी संख्या 20, खाता 129, खेसरा 1254, रकवा 17 कट्ठा,16 धुर 10 धुरकी जमीन में पूर्वजों के द्वारा खेती-बाड़ी करते है।वहीं गुरुवार को सुबह के करीब 10 बजे अजय भगत, विजय भगत,शिवन भगत,धुरी ठाकुर सहित आधे दर्जन अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर एवं हथियार लाठी जनता लोहे की जड़ से मेरे निजी क्षेत्र पर पहुंचकर हरे फसल को जोत कर बर्बाद कर दिया, घटना की सूचना मिलने पर किसान खेत पहुंचे तो मना करने के बावजूद भी खेत में लगे फसल को जोत दिया,पीड़ित किसान ने 112 के टोल फ्री नंबर पर सूचना मिलने पर आधे घंटे के अंदर घटनास्थल पर पहुंचे तो सभी नामित व्यक्ति घटनास्थल पर से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। जिसकी लिखित सूचना पीड़ित के द्वारा बेलदौर थाना अध्यक्ष को दिया गया। थाना अध्यक्ष परेंन्द्र कुमार ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है आवेदन के आलोक में अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले की छानबीन करवा कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गोगरी प्रखंड के प्राथमिक विधालय साहनगर जमालपुर में कमरा कि कमी के कारण एक ही कमरा में दो किलास के बच्चों कि होती है पढ़ाई.
गोगरी मुस्कीपुर कोठी वार्ड न 31 में समाज सेवी चंद्र शेखर जी धर्म पत्नी स्वर्गीय राधा देवी कि 12 वी पुण्य तिथि मनाई गई वही 100 गरीब परिवार को भी कंबल किया गया वित्रण.
गोगरी थाना छेत्र में मुस्कीपुर वार्ड न 35 में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का किया गया विस्तार. कई कार्य कर्ता को पद देकर किया गया सम्मानित.
गोगरी थाना छेत्र के रेफरल अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी गोगरी सोभा रानी के निर्देश पर 27 महिलाओं का किया गया बढ़ियाकरण.