चौथम बाजार में उत्तर पर के नीचे जख्मी अवस्था एक गुरल मिला जिसे आज वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया दरअसल में मंगलवार को एक जख्मी गुरल पर स्थानीय एक दुकानदार ने नजर पड़ी तो उन्होंने उसे उठा उठा कर एक घर में तत्काल रख दिया स्थानीय लोगों द्वारा वनपाल विकास कुमार को इसकी सूचना दी गई
खगड़िया जिले के चौथम पंचायत में पदस्थापित पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक गौरव कुमार पर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में 10% कमीशन मांगने का आरोप लगा है यह यह आप राजद के प्रखंड अध्यक्ष करवा निवासी मोहम्मद इकबाल अली BDO को आवेदन देकर शिकायत किया है
जिला सामाजिक सुरक्षा कोसांग खगड़िया के द्वारा माता पिता एव वरिष्ठ नागरिक का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 को सफल बनाने को लेकर गोगरी प्रखंड के टायसन भवन में किया गया बैठक का आयोजन.
खगड़िया कचहरी रोड में जदयू जन संवाद कार्य क्रम आयोजित 9फरवरी को होना है जिसमें मुख्य मंत्री के अतिरिक्त परामर्श आई ए एस अधिकारी मनीष शर्मा जी होंगे उपस्थित.
खगड़िया आर पी एफ पुलिस को पिलेटफार्म न 1 पर गस्ती के दौरान 83 बोतल शराब एक बेग में चेकिंग के दौरान मिला जिस को जप्त किया गया वही मोके पर करोबारी फरार होगये.
गोगरी नगर परिषद के वार्ड न 15 में कल एक युवक अपनी माँ का अंतिम संस्कार करने गोगरी घाट गया था जो घहरे पानी में जाने के कारण वो डूब गया जिस से उसकी मौत होगई थी वही आज मंगलवार को सुबह शव एन डी आर एफ टीम कि मदद से निकाला गया. ओर शव को गोगरी प्रसासन पोस्ट मातम के भेज दिया गया है.
गोगरी अनुमंडल अस्पताल में आज मंगलवार को सुबह 7बजे से बढ़ियाकरण कराने वाली महिलाओं कि रजिस्टेशन कोंटर पर लगी भीड़.
गोगरी के अनुमंडल अस्पताल में आज दिन मंगलवार को चिकित्सा प्रभारी के निर्देश पर मुफ्त 27 महिलाओं का किया गया बढ़ियाकरण.
खगड़िया समाजवादी पुस्तकालय में आज दिन सोमवार को पूर्व विधायक रामबहादुर आजाद जी कि 90वीं जयंती मनाई गई समाज सेवी नेता कि वही राजद जिला अध्यक्ष मनोहर यादव जी ने उनके समूर्ति पर माला भी अर्पण किया मोके पर सैकरो कि संख्या कार्य कर्ता के इलावे ग्रामीण भी मौजूद थे.
मैं खागिया पानी से बोल रहा हूँ । खगड़िया जिले के गोडी प्रखंड के मुन्ना खान बोल रहे हैं । गोदरी ब्लॉक मेरे बगल में है । इकतीस और बाईस नंबर की रोशनी पूरे घर में दौड़ रही है । और यह प्रकाश जो स्थिति में बहुत खराब है , इस पर कुछ विचार किया जाना चाहिए , आप लोगों को इसका समाधान मिलना चाहिए , हम जिला अध्यक्षों के रूप में बोल रहे हैं , धन्यवाद ।
