उत्तरप्रदेश राज्य के जिला हरदोई से मुकेश , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहना चाहते है कि बाल विवाह नहीं होना चाहिए। जल्दी शादी करने के कारण बच्चिओं का सवास्थ ख़राब हो जाता है।

उत्तरप्रदेश राज्य से मुकेश ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बच्चे मन के सच्चे होते है। चुलबुली की कहानी बहुत अच्छी लगी

Transcript Unavailable.

जिंदगी में सजकता जरूरी किसी एक दिशा में जाने के लिए दो रास्ते हैं एक रास्ता तो ऐसा ही है जो कांटा का किरण है पथरीला है सड़क के किनारे लगे पेड़ पौधे की डालें सड़क की ओर आ गई है जिसके चलते पेड़ों में निकले कांटे निकल आए हैं सावधानी हटी तो कांटे से चुभने का अंदेशा भी है जबकि इस दिशा में जाने वाला दूसरा रास्ता बहुत साफ सुथरा है दूरस्थ है आंख बंद कर चलने पर भी काटे को चुभने या पत्थर के कम करो से ठोकर खाकर गिरने का खतरा नहीं इसी तरह की सुविधा भी इस रास्ते पर उपलब्ध होने की व्यवस्था है दोनों रास्ते एक ही मंजिल की तरफ जाने वाले...... जिंदगी में सजकता जरूरी किसी एक दिशा में जाने के लिए दो रास्ते हैं एक रास्ता तो ऐसा ही है जो कांटा का किरण है पथरीला है सड़क के किनारे लगे पेड़ पौधे की डालें सड़क की ओर आ गई है जिसके चलते पेड़ों में निकले कांटे निकल आए हैं सावधानी हटी तो कांटे से चुभने का अंदेशा भी है जबकि इस दिशा में जाने वाला दूसरा रास्ता बहुत साफ सुथरा है दूरस्थ है आंख बंद कर चलने पर भी काटे को चुभने या पत्थर के कम करो से ठोकर खाकर गिरने का खतरा नहीं इसी तरह की सुविधा भी इस रास्ते पर उपलब्ध होने की व्यवस्था है दोनों रास्ते एक ही मंजिल की तरफ जाने वाले.....

Transcript Unavailable.

विज्ञान समाज का सौतेला बेटा विज्ञान दिवस का कहीं कोई फिजिक्स नहीं है इसलिए क्योंकि सौतेले बेटे से काम पूरा लिया जाता है पर उसे समान नहीं दिया जाता प्यार नहीं किया जाता प्यार तो हम भावना से करते हैं विज्ञान तर्क करता है भावना के अरे आता है सुविधाजनक प्रश्न उठता है हम मिट्टी क्यों के आगोश में कहानियों की पत्तियों के सहारे सुकून से सोना चाहता है विज्ञान बेदर्द है नशे का दुश्मन है।

बच्चों के विकास पर समाज की सोच का प्रभाव। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भले ही है और शायद अगले दो साल में हम तीसरी हो जाएं लेकिन अगर हम दुनिया की सबसे बड़ी आबादी ना होते तो फिर देखते कि हमारा स्थान दुनिया भी अर्थव्यवस्था में कहां है हमें गर्व है कि हम दुनिया के सबसे बड़े मजदूर नियंत्रक देश है जबकि या शर्मिंदगी की बात है हमने मलिक बन्ना सीखा ही नहीं है हम मजदूरी में ही मजा आता है इसके मूल में हमारी यही सोच है कि लिखो पढ़ो लेकिन खेलो मत

नुमाइश मैदान में चल रही रामलीला में हनुमान ने जलाई सोने की लंका

Transcript Unavailable.

सर्दी में महंगे लहसुन से बिगड़ रहा किचन का बजट