ब्लाक भरावन के उच्च प्राथमिक विद्यालय सहगवा में दिन में 12:00 बजे ऑफिस में ताला लटक रहा था बच्चे सुबह से क्लास रूम में बैठे-बैठे इंतजार करते रहे
भाई और बहनोई पर रिपोर्ट दर्ज
विधायक ने पुल व सड़के बनवाने को सौंपा ज्ञापन
वायरल ऑडियो मामले में जांच शुरू
नुमाइश मेले में चल रही रामलीला में कलाकारों ने विभिन्न लीला का मंचन किया इसमें प्रभु श्री राम के वन गमन के वियोग में अयोध्या वासियों के विलाप की लीला को दर्शित किया
हरदोई। पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चन्द गोस्वामी ने शनिवार को कोतवाली शहर जनपद हरदोई का वार्षिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम सलामी गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक हरदोई को सलामी दी गई, सलामी के उपरांत एसपी ने थाने में रखे अभिलेखों, कंप्यूटर, अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मालखाना, शस्त्रागार, बंदीगृह, मेस, जलपान की व्यवस्था तथा सीज किए गए वाहनों का रखरखाव, महिला हेल्प डेस्क, थानें पर रखे सभी असलहों को देखा। वहीं, थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया ,थाने पर मौजूद सरकारी वाहनों के रखरखाव व उनकी साफ सफाई पर ध्यान केंद्रित करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए। प्राथमिक उपचार के लिए रखे फर्स्ट एड बॉक्स किट को भी एसपी ने चेक किया, और थाने पर आयोजित सैनिक सम्मेलन में सभी अधिकारी, कर्मचारीगण की समस्यायों को सुना गया। इस दौरान आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस अवसर क्षेत्राधिकारी नगर अंकित मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर सहित थाने के समस्त पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
किंग कोबरा के अचानक निकलने से विद्यालय में मची अफरा तफरी। दीननगर के कांपोजिट विद्यालय में अचानक किंग कोबरा के निकलने से छात्रों में अफरा तफरी मच गई।सूचना पर पहुंचे वनक्षेत्राधिकारी ने सर्प को रेस्क्यू ऑपरेशन कराया। सर्प को पकड़वा कर कामी पुर के जंगल में जीवित छुड़वाया। बताते चले कि यह जानकारी वन क्षेत्राधिकारी कछौना विनय कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि दीननगर के कंपोजिट विद्यालय में किंग कोबरा सर्प निकलने की पत्रकारों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही वनक्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह व बीट प्रभारी राजेश कुमार के साथ अशोक कुमार व कुलदीप मौके पर पहुंचे और सर्प को रेस्क्यू किया। रेस्क्यू किए गए सर्प को कामीपुर के जंगल में जीवित छोड़ा गया।
हरदोई चलती बस में चालक को पडा हार्ट अटैक चालक की मौत - मौत से पहले चालक की सूझबूझ से 40 सवारीयों के साथ राहगीरों की बची जान बताया जा रहा है कि बस चालक कन्नौज डिपो की रोडवेज बस को लेकर हरदोई आ रहा था सुरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमरा चौराहे के पास अचानक ड्राइवर को बस चलाते वक्त हार्ट अटैक पड़ गया ड्राइवर ने बस को कंट्रोल कर साइड में ब्रेक लगाकर खड़ी करते ही सीट से गिर गया पास में बैठे ही लोगों ने आनन-फानन चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बस चालक को मृत घोषित कर दिया बस चालक की सूझबूझ के चलते बस में 40 सवारियां सफर के दौरान बैठी हुई थी उनकी जान के साथ-साथ राहगीरों की भी जान सलामत रखते हुए अपनी जान को गंवाते हुए बीच सफर में सवारियों का साथ छोड़ते हुए अलविदा कह गया बीच सफर में रोडवेज चालक की मौत का सवारीयों के बीच व आसपास क्षेत्र में नम आंखों से चर्चा का विषय बना हुआ है
उपकेंद्र को जाने वाली जर्जर बिजली लाइनों के कारण आए दिन बिजली गुल हो रही है ग्रामीण क्षेत्र की लाइन की खराबी का खामियाजा शहर के उपभोक्ताओं को भी भुगतना पड़ रहा है
प्रदेश सरकार के बजट में मनरेगा मद में बजट का प्रावधान किए जाने से गांव में रोजगार को रफ्तार की उम्मीद जागी है