उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनम से साक्षात्कार लिया ।सोनम ने बताया कि यह तो अच्छी बात है की बेटियां कही जाए तो अपनी पति से पूछ कर जाए और माता पिता को पता होना चाहिए , की हमारी बेटी कहाँ जा रही है ? इससे घर में लड़ाई झगड़ा का माहौल नहीं बनता है। पति से बिना पूछे अगर कही जाती है , तो इससे घर में विवाद भी हो सकता है। महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरुरी है, महिलायें शिक्षित होंगी तो आगे बढ़ सकती है

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रंजीता से साक्षात्कार लिया । रंजीता ने बताया कि 'अपनी जमीन, अपनी आवाज ' कार्यक्रम उनके घर में सभी सुनते है और उन्हें अच्छा भी लगता है। इसमें औरतो के हक़ अधिकार और शिक्षा के बारे में होता है। समाज में बहुत सारी औरते है, जो समाज में आगे बढ़ना चाह रही थी , लेकिन आगे नहीं बढ़ पा रही थी। मोबाइल वाणी के कार्यक्रम सुनकर बहुत से लोग आगे बढ़ रहे है और जान रहे है कि लड़कियों का भी हक़ अधिकार होता है और उन्हें बंधन में भी नहीं रखना चाहिए। परिवार के सभी सदस्यो के साथ मोबाइल वाणी के कार्यक्रम सुनती है।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से फरजना से साक्षात्कार लिया ।फरजना ने बताया कि वो मोबाइल वाणी के पिछले 2-3 महीने से सुन रही है। फरजाना की दो बहु है, वो आपस में काफी लड़ाई करती थी। इसलिए उन्होंने अपनी दोनों बहु को अलग कर दिया। मोबाइल वाणी पर 'अपनी जमीन, अपनी आवाज ' कार्यक्रम सुनकर ये ख़याल आया की महिलाओं का भी सम्पति में अधिकार होता है, फिर उन्होंने अपने बेटो को कहा ही अपनी पत्नियों के साथ वापस घर आ जाए। अब सब साथ है और मिलकर कर के मोबाइल वाणी सुनते है।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शालू से साक्षात्कार लिया। शालू ने बताया कि घर में महिलाओं का कोई हक़ अधिकार नहीं होता है, पुरुषो का ही शासन चलता है। औरते कोई भी काम पुरुषो से पूछ कर ही करती है। ताकि घर में कोई विवाद न हो और लड़ाई झगडे का माहौल न बने। अगर महिलाये बिना पूछे कार्य करती है तो, उनके पति या पिता उन्हें डांट फटकार सकते है। यहाँ तक की महिलाओं को अपने मन से वोट डालने तक कि भी अनुमति नहीं होती है

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से लीलावती से साक्षात्कार लिया ।लीलावती का कहना है कि 'अपनी जमीन, अपनी आवाज ' कार्यक्रम सुनकर बहुत बदलाव आया है। बाल बच्चो को शिक्षित करना चाहिए। बच्चो को शिक्षित भी किया जा रहा है और उन्हें परिवार का हिस्सा भी दिया जा रहा है और उन्हें आगे भी बढ़ाया जा रहा है। लीलावती कहती है कि वो अनपढ़ रह गई, लेकिन वो चाहती है की उनके बच्चे पढ़े और आगे बढे।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रियंका से साक्षात्कार लिया । प्रियंका का कहना है कि 'अपनी जमीन, अपनी आवाज ' कार्यक्रम सुनकर ये पता चला की महिलाओं को भी सभी जगह बराबर का ही अधिकार मिलना चाहिए। जैसे पुरुषो को अधिकार दिया जाता है, वैसे ही महिलाओं को भी अधिकार दिया जाए । बेटी अगर चाहे तो अपना हक़ मायके में भी ले सकती है। प्रियंका का कहना है कि उनकी देवरानी के पति का देहांत हो गया है और उन्होंने अपनी देवरानी को बताया की वो अपना हक़ अपने मायके में भी ले सकती है। उनकी देवरानी ने अपने भाइयो से बात किया और उन्हें उनका हिस्सा मिला। प्रियंका का कहना है कि ये सारी जानकारी उन्हें मोबाइल वाणी के माध्यम से पता चला

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कमलेश से साक्षात्कार लिया । कमलेश का कहना है कि 'अपनी जमीन, अपनी आवाज ' कार्यक्रम सुनकर ये बदलाव आया कि , उन्होंने अपनी बहनो को जमीन में अधिकार दिया और इस कार्यक्रम से ये यह जानने को मिला की महिलाओं को भी अधिकार देना चाहिए। महिलाओं को अधिकार मिलेगा तो वो आगे बढ़ेंगी। यह सब बाते कमलेश ने मोबाइल वाणी क माध्यम से जाना और इससे मन बदला और बहनो को भूमि में अधिकार दिया। बहनो को आगे पढ़ने के लिए भी लिए भी प्रेरित किया। और दोनों बहनो को ढाई ढाई बीघा जमीन दिया

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पवन से साक्षात्कार लिया । पवन का कहना है कि कार्यक्रम के माध्यम से बदलाव तो आया है। पर महिलाओं को भूमि अधिकार उनके ससुराल में लेना चाहिए। मायके में अगर अधिकार मिल भी जाता है, तो उन्हें दोनों जगह संभालने में काफी परेशानी होगी। दो जगह संपत्ति होने से मुश्किलें बढ़ सकती है। एक जगह की संपत्ति बेच देने से कोई फ़ायद नहीं होगा। महिलाओं को मायके में संपत्ति देना सही नहीं है, वो अपने ससुराल में ही अधिकार ले, यही सही है

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुचिता से साक्षात्कार लिया ।सुचिता ने बताया कि ये मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम सुनती हैं और इनको बहुत अच्छा लगता है। कार्यक्रम में महिलाओं के भूमि अधिकार,शिक्षा का महत्त्व,इत्यादि पर बात की गई है। कार्यक्रम को सुनकर कई औरतें आगे बढ़ने का प्रयास कर रही हैं और अपने पैरों पर खड़ी होने के बारे में सोच रही हैं। सुचिता के ऊपर भी कार्यक्रम का प्रभाव पड़ा एवं उन्होंने सिलाई का काम शुरू कर दिया है। इस छोटे से कारोबार से सुचिता पैसे कमाएंगी और अपने घर की स्थिति में सुधार लाएंगी।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से आरती से साक्षात्कार लिया ।आरती ने बताया कि महिलाओं को कोई भी फैसला अपने पिता या पति से पूछ कर करना पड़ता है। महिला खुद निर्णय नही ले सकती है। घर में पुरुषों का शासन चलता है। यदि महिलाएं गलती से कहीं चली जाती हैं तो इससे घर में लड़ाई हो जाती है