उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रीति सिंह से साक्षात्कार लिया ।प्रीति सिंह ने बताया कि मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम महिलाओं को जागरूक कर रहा है एवं उनको आगे बढ़ाने की बात कर रहा है

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शिवांगी से साक्षात्कार लिया ।शिवांगी ने बताया कि महिलाओं को कोई भी अधिकार नही होता है। इसलिए वो अपने मन से कोई काम नही कर सकती हैं। घर के पुरुषों से पूछ कर उनको हर काम करना पड़ता है। महिलाओं को वोट देने तथा अन्य अधिकार मिलना चाहिए।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से गरिमा से साक्षात्कार लिया ।गरिमा ने बताया कि ये और इनका परिवार मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम सुनते हैं। कार्यक्रम में महिलाओं के अधिकार तथा उनको आगे बढ़ाने की बात की गई है। यह कार्यक्रम अच्छा लगता है और कार्यक्रम सुनकर इनके जीवन में बदलाव आया है। गरिमा अपने ससुराल में नही रहती थीं। इनके सास - ससूर इनको सम्पत्ति में अधिकार भी नही देना चाहते थे। मगर कार्यक्रम सुनकर सास - ससूर का व्यवहार बदला और इनको सम्पत्ति दिया एवं ससुराल रहने के लिए वापस बुलाया। अब गरिमा परिवार के साथ हंसी - ख़ुशी ससुराल में रहती हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से नीलू से साक्षात्कार लिया ।नीलू ने बताया कि ये मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम सुनती हैं और इनको अच्छा लगता है। कार्यक्रम में लड़कियों के हक़ - अधिकार के बारे में बताया जाता है। शिक्षा के महत्व के बारे में भी जानकारी दी जाती है। पहले ये लडकियोंको जमीन या सम्पत्ति में हिस्सा देने को लेकर गंभीर नही थी। मगर कार्यक्रम सुनकर इनकी सोच बदली है और इन्होने तय कर लिया है कि ये अपनी बेटियों को सम्पत्ति में हिस्सा देंगी।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रिमशा से साक्षात्कार लिया ।रिमशा ने बताया कि ज्यादातर घरों में महिलाओं को कोई अधिकार नही होता है। वो बस गृह कार्य तक ही सिमित रहती हैं।घर से बाहर निकलने नही दिया जाता है। लेकिन कुछ घरों में पुरुष महिलाओं को सपोर्ट करते हैं। अपना फैसला लेने के लिए महिलाओं को शिक्षित होना चाहिए। शिक्षा अधिकार प्राप्त करने में भी सहायक होता है

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से फरजाना से साक्षात्कार लिया ।फरजाना ने बताया कि ये मोबाइल वाणी सुनती हैं। इनके घर में दो बहुएं हैं। दोनों के बीच बहुत लड़ाई - झगड़ा होता था,इसलिए इन्होने दोनों बहुओं को अलग कर दिया था। कार्यक्रम सुनकर जाना कि बहुओं का भी घर में अधिकार होता है। इस जानकारी के बाद इन्होने अपने बेटे और बहू को वापस घर बुला लिया। अब सब परिवार मिल कर रहते हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रासी से साक्षात्कार लिया ।रासी ने बताया कि ये मोबाइल वाणी सुनती हैं। कार्यक्रम में महिलाओं के अधिकार के बारे में सुनकर अच्छा लगा। कार्यक्रम सुनकर ये जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हुई और खेत में काम करना शुरू कर दिया है।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जाकिर से साक्षात्कार लिया ।जाकिर ने बताया कि ये मोबाइल वाणी का कार्यक्रम सुनते हैं। इस कार्यक्रम से सीख मिली कि महिलाओं को नौकरी कर के कमाना चाहिए। पैसे आएंगे तो जीवन अच्छे से गुज़रेगा ।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मिथिलेश से साक्षात्कार लिया। मिथिलेश ने बताया कि ये पढ़ - लिख के काम करेंगी और जमीन खरीदेंगी। भविष्य में अपनी बच्चियों के नाम जमीन कर देंगी। बहू और बेटियों को जमीन में हिस्सा देने का कानून अच्छा है

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से साक्षी तिवारी से साक्षात्कार लिया। साक्षी तिवारी ने बताया कि ये पढ़ने में तेज थी , मगर माता - पिता गरीबी के कारण नही पढ़ा पाए। लेकिन इन्होने हिम्मत नहीं हारी और सिलाई कर के पैसे कमा कर शिक्षा पूरी की।अब ये घर के खर्चों में भी मदद करती हैं। इनका विचार है कि सभी महिलाओं को मेहनत कर के आगे बढ़ना चाहिए और जागरूक होना चाहिए।