उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधवी श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से निधि से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण घर के बाहर पानी भर जाने से उनके रास्ते बंद हो जाते है। आगमन बाधित हो जाता है और फसल भी बर्बाद हो जाता है।
उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि महिलाएं डर से अपने पति के बारे में नहीं बताती हैं वे डरती हैं। महिलाएं लोगों के हक़ के लिए बोलना नहीं चाहती हैं उनका कहना है कि उनके पति काम करते हैं जिससे उनका घर चलता है ऐसे में वे जमीन में अधिकार कैसे मांगेगी
के बारे में जानकारी दी गई है
उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी अनामिका से बातचीत की ,बातचीत में उन्होंने बताया कि वर्तमान में शिक्षा सभी क्षेत्र में महत्वपूर्ण है। लेकिन पिछड़े और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग शिक्षा से अब भी वंचित हैं। कहने के लिए सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई होती है लेकिन वास्तव में सरकारी विद्यालयों में अच्छे से पढ़ाई नहीं होती है जिसके कारण लोग पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं। बड़े कक्षाओं में पढ़ने के बावजूद छात्र छात्राओं को जानकारी का अभाव रहता है
उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम प्रगति जी से बातचीत की। बातचीत में प्रगति ने बताया कि महिलाओं को जो भूमि नहीं मिलती है , उनमें सबसे महत्वपूर्ण जागरूकता की कमी है और पुरुष चाहते हैं कि महिलाओं को भूमि का अधिकार उनके मायके से मिले और मायके वाले सोचते हैं की महिलाओं को भूमि का अधिकार उनके ससुराल से मिले। लेकिन इन सब कारणों से महिलाओं को भूमि का अधिकार नहीं मिलती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी ऋचा से बातचीत की। उन्होंने बताया कि महिलाओं को अभी तक अपने अधिकारों के बारे में पता नहीं है, महिलाएं शिक्षित हो रही हैं लेकिन फिर भी उनमें कहीं न कहीं अपने अधिकारों के बारे में जितनी जागरूकता होनी चाहिए वो उन्हें नहीं है। एक महिला को साल में कितने त्योहार हैं , कितने व्रत रखने हैं इसकी जानकारी है लेकिन अगर उनसे पुझा जाये कि सरकार महिलाओं को कौन -कौन अधिकार दे रही है,तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं होती है।यदि महिलाओं को भूमि का अधिकार नहीं मिल रहा है तो इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि महिला अभी तक अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं हैं। महिलाओं को पुरुषों और महिलाओं के समान अधिकार मिलने चाहिए। जितना हक़ पुरुषों का होता है उतना ही हक़ महिलाओं का भी होना चाहिए। महिलाओं को शिक्षित होना बहुत जरूरी है ताकि पुरुष उन पर किसी प्रकार का दबाव न बना सके।आज भी समाज में महिलाएं स्वतंत्र नहीं हैं, उन्हें बार-बार दबाया जाता है लेकिन ऐसा यदि कही होता है तो सबसे बड़ी कमी समाज की है। आज महिलाओं को जो सबसे बड़ा डर है वह समाज का भी है कि लोग क्या कहेंगे, सबसे पहले यह डर दूर किया जाना चाहिए और महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से अभिषेक से बातचीत की। बातचीत में अभिषेक ने बताया कि बहुत सारी बाधाओं के कारण महिलाएं ज्यादातर भूमि अधिकारों से वंचित हैं। उन्होंने बताया घर वालों का विरोध सोच की कमी और शिक्षा की कमी के कारण महिलाओं को उनका अधिकार नहीं मिल पाता। इसमें भाई बहन के बीच मनमुटाव का भी डर रहता है। जागरूकता की कमी के कारण ऐसा होता है यदि भाई चाहेगा तो बहन को उसका अधिकार मिल जाएगा लेकिन अगर वो विरोध करता है तो कानून का सहारा लेना पड़ता है जिससे भाई बहन में मन मुटाव होता है
उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो मोबाइल वाणी के माध्यम से कल्पना से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाएं अभी भी हमारे समाज में बहुत असहाय हैं। महिलाओं को शिक्षा नहीं मिलती जिसके कारण उन्हें अपने अधिकारों की जानकरी नहीं होती ,घर में जो निर्णय लिए जाते हैं वे खुद नहीं ले पाते हैं पुरूष के ऊपर निर्भर रहती हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम रिंकी जी से बातचीत की। बातचीत में रिंकी ने बताया कि समाज या परिवार महिलाआं को अशिक्षित समझता है, उन्हें लगता है कि यह अधिकार केवल पुरुषो के लिए है यही कारण है की महिलायें इस अधिकार से वंचित रह जाती है
उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी निधि से बातचीत की। उन्होंने बताया कि महिलाओं में निर्णय लेने की क्षमता अवश्य होनी चाहिए। साथ ही उन्हें पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने और जागरूकता की दिशा में एक कदम उठाने की आवश्यकता है, न कि पुरुष समर्थन की।