उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी इरफ़ान खान से बातचीत की। उन्होंने बताया कि महिलाओं को भी आगे बढ़ना चाहिए। और इसका मतलब यह भी होना चाहिए कि हर एक जिम्मेदारी को निभाया जाना चाहिए और महिलाओं को बताया जाना चाहिए कि जैसे-जैसे महिलाओं को समान अधिकार मिलते हैं, उन्हें आगे बढ़ना चाहिए। वे बड़े हो सकते हैं और उन्हें क्या करना चाहिए कि महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा दी जाए, आज भी वे महिलाओं को विभाजित करती हैं और भूमि और अधिकार बने रहेंगे तो वे अपने बच्चों को देंगे। वे कैसे देखभाल कर सकते हैं और उन्हें आगे क्या करना चाहिए शिक्षा दी जानी चाहिए महिलाओं को आगे बढ़ना चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं को भूमि का अधिकार दिया जाना चाहिए।उनके पास भूमि अधिकार होंगे, तो वे भविष्य में अपने जीवन को बेहतर और सरल बना सकती है। जब उनके पास जमीन होगी, तो कहीं न कहीं वे खुद को बेहतर तरीके से जीवन बिता सकती हैं। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा
उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी मोबाइल वाणी के माध्यम से अर्चना श्रीवास्तव से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं को भूमि का अधिकार मिलना चाहिए।यदि भूमि का अधिकार उन्हें मिलता है तो वे अपने आने वाले भविष्य के बाधाओं को दूर कर सकते हैं। साथ ही जमीन का अधिकार मिलने से वे खेती बारी करके भी आगे बढ़ सकती हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से शिवानी से बातचीत की। बातचीत में शिवानी ने बताया कि महिलाओं को शिक्षित किया जाए ताकि वे जीवन में आगे बढ़ सकें। वह अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है, उसे किसी पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं है, लोगों को महिलाओं को शिक्षित करके जागरूकता फैलाकर और नई चीजें सिखाकर उनके जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है।
उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से अपने माता जी से बातचीत की, बातचीत में माता जी ने बताया कि महिलाओं के लिए शिक्षित होना बहुत महत्वपूर्ण है, अगर कोई उन पर मुसीबत में पड़ जाता है, तो वे शिक्षित रहेंगे, फिर वे अपनी नौकरी या कोई भी काम कर सकते हैं, और अगर उनके पास संपत्ति है, तो वे अपने बच्चों को शिक्षित कर सकते हैं और अपना जीवन यापन कर कर सकती है
उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से शिवानी से बातचीत की, बातचीत में शिवानी ने बताया कि महिलाओं को शिक्षित किया जाए ताकि वे आगे बढ़ सकें।अपने जीवन में कुछ कर सकती है,अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है, वो किसी पर निर्भर नहीं हो सकती है
उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम प्रगति जी से बातचीत की। बातचीत में प्रगति ने बताया कि महिलाओं को जो भूमि नहीं मिलती है , उनमें सबसे महत्वपूर्ण जागरूकता की कमी है और पुरुष चाहते हैं कि महिलाओं को भूमि का अधिकार उनके मायके से मिले और मायके वाले सोचते हैं की महिलाओं को भूमि का अधिकार उनके ससुराल से मिले। लेकिन इन सब कारणों से महिलाओं को भूमि का अधिकार नहीं मिलती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से रिंकी से बातचीत की,जो एक शिक्षक भी है । बातचीत में रिंकी ने बताया कि परिवार के सदस्य महिलाओं को बिल्कुल भी पढ़ाना नहीं चाहते, लेकिन हमारे देश में महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। यदि देश को आगे बढा ना है तो महिलाओं को शिक्षित करना होगा और तभी ही देश ,समाज और परिवार शिक्षित होगा। महिलाओं का शिक्षित होना और उन्हें जागरूक करना कितना महत्वपूर्ण है।
उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से हेमंत से बातचीत की,जो एक शिक्षक भी है । बातचीत में हेमंत ने बताया कि महिलाओं को अपनी जमीन पर अधिकार होना चाहिए, लेकिन अगर किसी महिला के बच्चे हैं लेकिन उनके पति का देहांत हो गया है और वह दोबारा शादी नहीं करना चाहती या अकेले रहती हैं तब ऐसी परिस्थिति में ही महिला को जमीन पर अधिकार मिलना चाहिए। पर यदि महिला दूसरी शादी कर लेती है तो उन्हें जमीन पर अधिकार नहीं मिलना चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना शुरू कर रही हैं । हमेशा अपने अधिकारों के लिए आगे बढ़ रही है । घर में बैठी महिलाएं चाहें तो वे घर बैठे कमा सकती हैं। महिलाएँ, यदि उन्हें भूमि अधिकार मिलते हैं तो वे मायने में आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगीं । साथ ही महिलाएं अपने निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं और वे अपने दम पर कोई भी निर्णय ले सकती हैं।