सिवान: लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर सिवान सदर प्रखंड अन्तर्गत भन्टापोखर ईवीएम वेयरहाउस का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। निरीक्षण के क्रम में उनके साथ अपर समाहर्ता सिवान, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग, जिला योजना पदाधिकारी सह सहायक नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे

रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर चलाया वाहन चेकिंग अभियान। रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचला अधिकारी द्वारा लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का जांच किया गए।

लोकसभा चुनाव को देखते हसनपुरा अंचलाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया वाहन जांच अभियान। वाहन जांच अभियान पेट्रोल पम्प और थाना के पास बीडीओ राजेश्वर राम सीओ उदयन सिंह थाना प्रभारी मिहिर कुमार थाना बल के द्वारा चारपहिया और दो पहिया वाहनों का जाँच किया गया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी मिहिर कुमार ने बताया कि चुनाव को देखते हूए थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर वाहन का जाँच अभियान चलाया जा रहा है ताकी निष्पक्ष तरीक़े से चुनाव कराया जा सके और किसी भी प्रकार का अवैध वस्तु जिस से चुनाव में गड़बड़ी हो उसको रोकने के लिए रोज़ाना वाहनो का चेकिंग किया जा रहा है।मिहिर कुमार ने यह भी बताया कि चुनाव के दौरान मादक पदार्थों को रोकने के पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।।

सिवान: सारण रेंज के डीआइजी विकाश बर्मन सिवान पहुँचे है। जहां डीआईजी ने पुलिस लाइन में जवानों से गार्ड ऑफ आर्नर की सलामी लिया। जिसके बाद पुलिस लाइन के साथ एसपी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। डीआईजी ने सबसे पहले दंगा से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण वाहन व वज्र वाहन सहित अन्य वाहनों का निरीक्षण किया। जहां दंगा में जाने वाले वाहनों पर सीसीटीवी के माध्यम से दंगा करने वाले लोगों का वीडियो रिकॉर्ड बनाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने वाटर कैनन के साथ साथ दंगा नियंत्रण बल का निरिक्षण किया। जिसमे माक ड्रिल किया गया। दंगा नियंत्रण बल द्वारा दंगा में होने वाले बल प्रयोगों को दिखाया। डीआईजी ने स्वयं किस तरह से दंगा में शामिल होने वाले लोगों पर नियंत्रण करना है और कैसे आंसू गैस का इस्तेमाल करना है। इसका भी निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने शस्त्रगार की निरीक्षण किया।

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार गांव से स्थानीय पुलिस ने छापामारी कर 946 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कीन को गिरफ्तार कर दिया इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि थाना अध्यक्ष ने बताया कि मौके पर शराब तस्कर गभीरार निवासी राजा राम बिन तथा नवादा निवासी कौशल पांडे को भी गिरफ्तार कर लिया गया तथा पूछताछ करजेल भेज दिया गया

बिहार राज्य के सिवान जिला से राहुल कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि सिवान लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान केंद्र पर सुविधा उपलब्ध कराने के के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार विशाल एवं सीओ धीरज कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से सोंधानी, उतरी साघर सुल्तानपुर, दक्षिणी साघर सुल्तानपुर, बड़कागांव बिठुना पंचायत के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। इस क्रम में अधिकारियों ने सोंधानी पंचायत के पंचायत भवन सारीपट्टी में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 311 एवं 312, अनुसूचित जाति सामुदायिक भवन सोंधानी बूथ संख्या 317 एवं सोंधानी बूथ संख्या 318, उतरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के चलंत मतदान केंद्र मकतब सुल्तानपुर बूथ संख्या 296 एवं पंचायत भवन महना के बूथ संख्या 299 समेत अन्य का निरीक्षण किया। तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

मैरवा में गुरुवार की देर रात डीएसपी अजीत प्रताप सिंह ने मैरवा थाना क्षेत्र के नौकाटोला के समीप स्तिथ स्याही पुल चेकपोस्ट का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने तैनात पुलिस जवानों को सघन वाहन जांच करने के साथ दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शराब की तस्करी करने वालो पर पैनी निगाहे बनाये रखे। इसके साथ ही उन्होंने थाना क्षेत्रों का दौरा किया। जिसमे आंदर से चार और मैरवा से एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

दरौदा थाना क्षेत्र में कई मामलों में फारर चल रहे वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र छपमारी की गई इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कई मामलों में फारर चल रहे वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर थाना क्षेत्र के दरौंदा समेत कई जगहों पर छापामारी की गई

हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के बसंतनगर में कर्ज के रूप में दिए रुपये की मांग करने को ले मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।बसंत नगर गाँव निवासी हसीना खातून द्वारा प्रथमिकी दर्ज कराया गया है। पीड़िता ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि पियाउर के खुर्शेद साई, जावेद साई व शौकत साई ने कर्ज के तौर पर 3 लाख रुपये लिए है। जब मैं उक्त तीनों नामजदों से अपना रुपये मांगती हूं, तो गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी देते है। तभी उक्त तिथि को सुबह में अपना रुपये मांगने गई तो सभी ने मेरे ऊपर 8 लाख रुपये कर्ज बताकर मारपीट करने लगे। इतना ही नही उक्त तीनों ने मेरा इज्जत भी लूटने की कोशिश की। मैं किसी तरह वहां से अपना जान बचाकर भागी। लेकिन उक्त नामजदों ने जान से मार देने की धमकी दी। मालूम नही मेरे परिवार के साथ कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मिले आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अमवारी गाँव निवासी प्रदीप कुमार के दिए आवेदन पर पुलिस द्वारा प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि प्रदीप के दरवाजे से अज्ञात अपराधियों ने विगत दिनों में बाइक चोरी किया था जिसका बाइक नंबर बी आर 29 ए ई 5608की चोरी में कांड 72/24 के तहत अज्ञात अपराधी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है । पुलिस मामले को लेकर टीम गठित कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।