बिहार के सिवान जिला से अजय कुमार की रिपोर्ट: नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा देने के लिए 26 फरवरी से 13 मार्च तक ली जाएगी साक्षमता परीक्षा।
बिहार के सिवान जिले से अजय कुमार की रिपोर्ट: अंग्रेजों की जमाने मैं बनी यूपी बिहार को जोड़ने वाली जर्जर हो चुकी स्याही पुलिया का अब कायाकल्प होने जा रहा है।
बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में सक्षम बिहार- स्वावलंबी बिहार अंतर्गत सात निश्चय-2 लक्षित 'स्वच्छ गाँव-समृद्ध गाँव के उददेश्य की प्राप्ति के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान- द्वितीय चरण को लेकर बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद ने की। जिसमें संबंधित अधिकारियों के साथ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण को लेकर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के प्रगति की समीक्षा सभी प्रखण्डों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ की गई। समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने कई आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: शहर के शुक्ल टोली स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बुधवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके साथ ही भगवान हनुमान जी की दिव्य दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। भव्य तोरण द्वार के साथ ही पूरे परिसर की भव्य सजावट की गई है। यहां पर मंदिर प्रबंधन के अलावा सेवा दल के सदस्यों की टोली पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रही है। यहां पर सुबह से हनुमान जी के दिव्य दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। सुबह सात से शाम पांच बजे तक दिव्य दर्शन और सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जाएगा। पाठ के समापन के बाद श्रद्धालुओं के आगमन तक महाप्रसाद का वितरण जारी रहेगा। रंग-बिरंगी रौशनी व फूलों से मंदिर से लेकर गर्भगृह तक को सजाया गया है।
बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में जिला स्वीप प्रबंधन कोषांग के द्वारा टिप प्लान के तहत सभी प्रखण्ड स्तरीय प्रभात फेरी के माध्यम से मतदाताओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन में बढ़- चढ़कर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार लोक सभा आम निर्वाचन के सफल संचालन कराने के उद्देश्य से मैरवा, सिवान सदर, दरौली प्रखंड की सेविका व सहायिका एवं अन्य कर्मियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दैनिक विभिन्न प्रकार के गतिविधियो का भी आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
सिवान जिला के बसंतपुर मुख्यालय स्थित खेल मैदान में 25 फरवरी को अनुमंडल स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इस आयोजन के सफल संचालन के लिए तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर आयोजन समिति के सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय ने बताया कि बसंतपुर खेल मैदान में 25 फरवरी को अनुमंडल स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का आयोजन होगा। जिसमें आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान, रुट केयर संस्थान और सखी री महिला विकास संस्थान का मुख्य सहयोग है। इसमें सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
बिहार के सिवान जिला के रघुनाथपुर की रिपोर्ट: रघुनाथपुर में किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजीत उपाध्याय ने कहा कि किसानों की उचित मांगों को सरकार को मान लेना चाहिए उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर किसान कई दिनों से आंदोलन पर हिंदी से प्रतिदिन काफी नुकसान हो रहा है इसलिए सरकार को चाहिए कि उनके उचित मांगों को मांग लिया जाए
बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जी से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को बीसीजी खेसरा विटामिन ए सहित अन्य रोग प्रतिरोधक क्षमता की टिका दी गई इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से लगभग दो दर्जन की करीब में महिलाएं बच्चों को लेकर आई हुई थी जहां पर बच्चों को बीसीजी खेसरा विटामिन ए सहित अन्य रोग प्रतिरोधक क्षमता की टिका दी गई
बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: प्रखंड के हाथोंपुर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सिवान के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव द्वारा शिक्षक शिवजी चौधरी के तेल चित्र पुष्प माला अर्पित कर नमन किया गया। आज शिक्षक शिवजी चौधरी का पुण्यतिथि मनाया गया जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव समेत अन्य कई लोगों ने पहुंचकर उनके तेल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर नमन किया
बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: प्रखंड प्रमुख और प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर पंचायत समिति सदस्य अमित कुमार सिंह एवं उन सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सॉफ्टवेयर पालक पदाधिकारी सुपर प्रताप सिंह को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में कहा गया की प्रमुख विनय कुमार सिंह एवं प्रमुख सुशांति देवी के विरोध अविश्वास प्रस्ताव पर चढ़कर चर्चा को लेकर प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी भवन सभागार में 29 फरवरी को 11:00 बजे पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाई गई है
