सिवान जिला मुख्यालय के टंडवा मैदान में आज बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव यात्रा होना है। जिसको लेकर तेजस्वी यादव सिवान पहुंचे हुए हैं। इस क्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और राजद एमएलसी विनोद जायसवाल ने तेजस्वी यादव का सिवान पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। दोनों नेताओं ने पुष्पगुंछ देकर तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत किया। इस दौरान तेजस्वी यादव से मिलने के लिए हजारों समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही। आपको बता दे की जन विश्वास यात्रा के तहत तेजस्वी यादव का आज सभा होने वाला है। जिसको लेकर वह सिवान पहुंचे हुए हैं।
सिवान एसपी अमितेश कुमार आम जनता से अपराध के रोकथाम एवं अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए सहयोग करने की अपील की है। एसपी ने कहा कि अपराध और अपराधी की सूचना टोल फ्री नंबर पर भी दिया जा सकता है। जो लोग इसके सूचना देंगे उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा। घोषित इनाम फरार अपराधकर्मी की गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले सूचनादाता को प्रस्तुत भी किया जाएगा। सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। सभी के सहयोग से अपराध और अपराधी दोनों को खत्म किया जा सकता है। आने वाले दिनों में चुनाव होने वाला है। जिसको ध्यान में रखते हुए सभी फरार अपराधियों की सूची बना ली गई है। अपराधियों की जानकारी देने में किसी भी तरह का डर नहीं रखें। मुख्यालय के आदेशानुसार सभी कार्य किया जा रहे हैं।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा तीसरे दिन सिवान पहुंची। तेजस्वी ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव में जिस तरह से गड़बड़ी की है, ठीक वैसे ही यहां के विधानसभा चुनाव में भी की थी। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता ने राजद को तो जीता ही दिया था। तमाम एग्जिट पोल में राजद पार्टी ने जीत दर्ज कर ली थी। तब यह बीजेपी और एनडीए वालों ने रातों - रात वोट में हेराफेरी कर हमारी 10 सीटों में गड़बड़ी की थी। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हम लोगों का विश्वास लेने पहुंचे हैं। नीतीश कुमार के साथ दूसरी बार हम सरकार नहीं बनाना चाहते थे। नीतीश कुमार मेरे पिताजी के सामने आकर माफी मांगने लगे। तब जाकर हमने दूसरी बार उनके साथ सरकार बनाई, लेकिन नीतीश कुमार एक बार फिर से धोखा दे गए।
सिसवन प्रखंड कार्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली का आयोजन किया गया।इसमें सेविकाओं ने रंगोली बनाकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित किया । रंगोली ने अपने मत का सही उपयोग करने एवं देश के निर्माण का साक्षी बनने हेतु जागरूकता का संदेश दिया गया। इस मौके पर प्रखंड कोऑर्डिनेटर वरुण रस्तोगी सेविका अनिता कुमारी रीता देवी शोभा देवी शोभा सिंह चंदा देवी तथा अंचल व प्रखंड के कर्मी उपस्थित रहे।
CRISIL के अनुसार 2022-23 में किसान को MSP देने में सरकार पर ₹21,000 करोड़ का अतिरिक्त भार आता, जो कुल बजट का मात्र 0.4% है। जिस देश में ₹14 लाख करोड़ के बैंक लोन माफ कर दिए गए हों, ₹1.8 लाख करोड़ कॉर्पोरेट टैक्स में छूट दी गई हो, वहां किसान पर थोड़ा सा खर्च भी इनकी आंखों को क्यों खटक रहा है? आप इस पर क्या सोचते है ? इस मसले को सुनने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें
हसनपुरा सिवान। हसनपुरा प्रखंड के आर्यनगर (अरंडा) स्थित आर्य विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में बुधवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह दवा वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा 100 मरीजों का जांच कर दवा वितरण किया गया। यह स्वास्थ्य जांच आयुष्मान सेवा संघ व रामनवमी सेवा समिति के द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस दौरान समिति सदस्यों ने बताया कि डां पंकज कुमार, डॉ धर्मेन्द्र कुमार व डां अनिकेत कुमार सहित अन्य अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा नि:शुल्क जांच सह दवा वितरण किया गया।
हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 24 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच हुई। यह जांच एमओआईसी डॉ अभय कुमार के नेतृत्व में व डॉ नफीस आलम के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान एमओआईसी श्री कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित चेकअप जांच किया जाता है। जहां गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था काल के दौरान होने वाले गम्भीर बीमारी के लक्षण व उनसे बचने को लेकर महिलाओं को बचाव का सलाह दिया गया।
सिसवन(सीवान)सिसवन प्रखड़ के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाले मेले व 7 मार्च की रात्रि में आयोजित मेंहदार महोत्सव की सफलता के लिए सिवान सदर के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने मंगलवार को स्थानीय प्रशानिक अधिकारियों व पुजारियों के साथ बैठक किया.बताया गया की बैठक मे महेंद्र नाथ मंदिर परिसर एवं कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही मंदिर के तरफ आने वाली सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. वहीं बैठक को लेकर चैनपुर निवासी रिटायर्ड कर्नल नरेंद्र देव नारायण सिंह ने बताया कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा मुझे बाबा महेंद्र नाथ न्यास समिति के सचिव व सदर अनुमंडल पदाधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है.लेकिन बैठक में मुझे व समिति के किसी अन्य सदस्यों को सूचना नहीं दी गई. कर्नल ने बताया कि आनन फानन में कोरम पूरा करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक मे बीडीओ सूरज सिंह, ओपी प्रभारी श्रवण पाल,अंचल निरीक्षक अनुज राय पुजारी तारकेश्वर उपाध्यय आदि थे.
सिसवन सिवान।सिसवन थाना परिसर में बुधवार को अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में 15 आग्नेयास्त्रों की भौतिक सत्यापन किया गया। गौरतलब हो की अग्नाशास्त्र के लाइसेंस के भौतिक सत्यापन को लेकर फिर से दूसरी बार समय निकाला गया था जो कि अंतिम तारीख 21 फरवरी था जो कि आज समाप्त हो गया।
चतरा को झारखण्ड या छोटा नागपुर का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। 1857 के विद्रोह के दौरान छोटानागपुर में विद्रोहियों और ब्रिटिशों के बीच लड़ा जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण लड़ाई ‘चतरा की लड़ाई’ थी। चतरा झारखंड राज्य की राजधानी से रांची जिले से करीब 124 किलोमीटर दूर है। चतरा में आप सड़क माध्यम के द्वारा पहुंच सकते है। और क्या क्या घूमने लायक है चतरा ज़िले में , ये जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
