Transcript Unavailable.

बिहार के सिवान जिला से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: सरयू नदी के पावन तट पर नर्मदेश्वर शिव मंदिर दुब्बा के प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय प्रतिष्ठात्मक शतचंण्डी महायज्ञ का आज समापन हो गया. आचार्यो ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यजमानों से पूर्णाहुति दिलाई. इसके साथ ही महा प्रसाद का भी वितरण किया गया.यज्ञ समिति के कर्मठ सदस्य राज किशोर गोंड ने बताया कि विगत वर्षों पूर्व सरजू नदी से मां दुर्गा की प्रतिमा प्राप्त हुई बेहद खुशी हुई उन्ही मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा हेतु इस यज्ञ का आयोजन किया गया था . जो आज संपन्न हो गया. मां दुर्गा से यही कामना है कि क्षेत्र एवं नगर में खुशहाली, शांति एवं समृद्धि आती रहे.

बिहार के सिवान जिला से दरौली की रिपोर्ट: एक तरफ जहां सिवान जिले में डॉक्टरो को हजारो रूपये फी देकर लोग अपना इलाज करा करे है। वही कई लोगों के पास पैसे नही होने से आंखो का इलाज नही हो रहा। ऐसे असहाय गरीब लोगों के लिए दरौली मानवाधिकार प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार द्वारा आज विश्वनियां बादशाह नगर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 लोग पहुंचे। जिनका नेत्रो का जांच शितलपुर स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तिचक से आए डॉक्टरों द्वारा किया गया। इसके साथ ही दवा का वितरण भी किया गया। इस दौरान 55 नेत्र रोग मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। जिनका अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मैस्तिचक में ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। वही इस शिविर में जिला परिषद उषा बैठा और भाजपा नेता विद्यासागर बैठा भी पहुंचे हुए थे जिन्होंने मानवाधिकार प्रमुख के इस कार्य की सराहना की

बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: नगर पंचायत हसनपुरा कार्यालय के ठीक सामने चल रहे शॉर्ट बाउंड्री अरंडा प्रीमियम लीग के दो क्वार्टर मैच गुरुवार को खेला गया। पहला क्वार्टर मैच जलालपुर बनाम सेमरी के बीच खेला गया। जहां सेमरी ने जलालपुर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकि दूसरा क्वार्टर मैच अरंडा बनाम बसंतनगर के बीच खेला गया। जहां बसंतनगर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वही मिले आमंत्रण के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अरंडा की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों के मैच में 49 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में उतरी बसंतनगर की टीम ने विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 वें ओवर में 3 से विकेट से इस मैच को अपने नाम किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच बसंतनगर टीम के खिलाड़ी सरफराज को दिया गया। हालांकि इसके पूर्व मुख्य अतिथियों यथा चेयरमैन प्रतिनिधि महेश कुमार गुप्ता, वार्ड पार्षद सद्दाम अली, मेराज अहमद, मोहम्मद साहिल, दुर्गा कुमार प्रसाद, एआईएमआईएम के जिला सचिव परवेज शिवानी सहित अन्य ने विधिवत फीता काट व दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ करवाया। मैच के एम्पायर इरशाद व अजमल, स्कोरर शाहनवाज आलम, कमेंट्री उमैर व मौलाना अरमान के अलावे संचालक आकिब, वकार व धनु सहित सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे।

बिहार के सिवान जिला से हसनपुर आती रिपोर्ट: हसनपुरा में प्रॉपर्टी डीलरों के बीच कार्य करना सीओ के लिए रहेगा चुनौतीपूर्ण गरीब दर्शन/हसनपुरा निवर्तमान सीओ प्रभात कुमार के स्थानांतरण के बाद हसनपुरा प्रखंड सह अंचल के नए सीओ सोनू कुमार बने हैं। जहां उनके लिए अंचल कार्यालय में अपनी पैठ जमाए दलालों को मुक्त करना होगा। जो अंचल कार्यालय के दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करते है। इतना ही नही क्षेत्र में बड़े-बड़े प्रॉपर्टी डीलरों के बीच कार्य करना भी बड़ा चुनौती बना रहेगा। बता दे कि यहां प्रॉपर्टी डीलरों के द्वारा कार्यालय सहित अन्य विवादित जमीनों से संबंधित मामले में हस्तक्षेप किया जाता है। जिस कारण स्थानीय प्रशासन भी उनके आगे नतमस्तक बने रहते हैं। जिस वजह से आमजन को अपने ही मामले में न्याय नहीं मिल पाता है, क्योंकि इस अंचल में 12 पंचायत और एक नगर पंचायत स्थित है। जहां इस इलाके की भूमि भी बहुत महंगी हो चुकी है।

बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: नगर पंचायत हसनपुरा स्थित आइडियल पब्लिक हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय एक दीनी इज्तिमा प्रोग्राम कल यानी शुक्रवार से शुरू हो रहा है। जो 25 फरवरी 2024 तक चलेगा। जिसको लेकर पूरी तैयारियां जोरों पर चल रही है। वही इस प्रोग्राम के आयोजनकर्ता सह आइडियल पब्लिक हाई स्कूल के डायरेक्टर अरशी कबीर ने बताया कि इस इज्तिमा में बिहार के बड़े-बड़े उलेमाओं यथा मुफ्ती हारुन साहब, मुफ्ती इस्तेखार साहब सहित अन्य शिरकत करेंगे।

सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की क्षमता बढ़ा सकते है।ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? अगर आपके पास भी है कोई मज़ेदार कहानी, तो रिकॉर्ड करें फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

आज की कड़ी में हम सुनेंगे सोशल मीडिया से फ़ोटो चोरी होने से सम्बंधित जोखिमों के बारे में जानकारी।

सिवान जिला के महाराजगंज प्रखंड के नगर पंचायत अन्तर्गत पसनौली में फुलेना प्रसाद शहीद स्मारक के समीप पुस्तकालय बनेगा। सांसद क्षेत्र विकास योजना के निमित्त इस पुस्तकालय भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया। मौके पर सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि पुस्तकालय भवन बनने से क्षेत्र वासियों को काफी लाभ मिलेगा। इस पुस्तकालय के निर्माण से विशेषकर क्षेत्र के विद्यार्थियों, अध्ययन में रूचि रखने वाले व पुस्तक प्रेमियों को लाभ पहुंचेगा।

सिसवन प्रखंड के माधोपुर गांव में बूथों का भौतिक सत्यापन सेक्टर पदाधिकारी द्वारा किया गया। बताते चले कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है । इसी कड़ी में सेक्टर पदाधिकारी द्वारा माधोपुर गांव में स्थित बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया।