सिवान जिला के बसंतपुर मुख्यालय स्थित खेल मैदान में 25 फरवरी को अनुमंडल स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इस आयोजन के सफल संचालन के लिए तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर आयोजन समिति के सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय ने बताया कि बसंतपुर खेल मैदान में 25 फरवरी को अनुमंडल स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का आयोजन होगा। जिसमें आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान, रुट केयर संस्थान और सखी री महिला विकास संस्थान का मुख्य सहयोग है। इसमें सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।