Transcript Unavailable.
हसनपुरा थाने के ग्राम पंचायत राज तेलकथ के वार्ड नंबर 11 टडिला गांव के वार्ड सदस्य नीतू देवी ने स्थानीय थाना को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। वहीं बताया है कि मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत स्ट्रक्चर बनाया गया था। जहां अज्ञात चोरों ने रात में स्ट्रक्चर में से स्टेबलाइजर, स्टार्टर की चोरी कर ली गयी। वहीं इस घटना को सूचना मुखिया सुरेश प्रसाद को दिया गया है। मुखिया ने पंचायती राज पदाधिकारी को भी आवेदन दिया है।
हसनपुरा एमएच नगर थाना के ठीक सामने शीला मार्केट में बीते दीपावली पर्व के दिन हुई भीषण आग लगी में घायल व आंदर के अरार गांव निवासी अग्निक बेचू यादव (51) की बीती रात पटना अपोलो (बर्न) हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की घटना करीब रात 1 बजे की बताई जाती है। वही इस मौत की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को हुई, कोहराम मच गया।सभी दहाड़ मारकर रोने बिलखने लगे। हालांकि इसके पूर्व बेचू यादव का पार्थिव शरीर पैतृक गांव आंदर पहुंचा। जैसे ही शव गांव पहुंचा, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वही जिले से पहुंचे सदर डीएसपी फिरोज आलम व एसडीओ सुनिल कुमार की उपस्थिति में आंदर स्थित श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की गई। मृतक का दो पुत्री व एक पुत्र है। जिसमें मात्र एक पुत्री की शादी हुई है। वही एक बेटा और एक बेटी अभी अविवाहित है। इस घटना के बाद पत्नी कलावती देवी व सभी बच्चों का रो-रोकर हाल बुरा है। बता दें कि बीते 12 नवंबर यानी दीपावली की रात शीला मार्केट स्थित डीजल व पेट्रोल की दुकान में हुई भीषण अगलगी में 07 दमकल कर्मी, 09 स्थानीय लोग, 01 थाने के जमदार, 01 चौकीदार सहित 03 स्थानीय यूट्यूबर झूलस गए थे। जहां गंभीर रूप से घायल लोगों का गोरखपुर व पटना इलाज चल रहा है। हेना शहाब ने घटना स्थल का लिया जायजा।इस घटना के पश्चात दोपहर पूर्व लोक सभा प्रत्याशी हिना साहब अपने अन्य सहयोगियों के साथ घटनास्थल पहुंच कर घटना की जायजा लिया। इस दौरान अगलगी में पीड़ित दुकानदारों व सभी घायल लोगों के प्रति गहरा दुख प्रकट की। साथ ही पुलिसकर्मी की मौत होने से काफी दुःख प्रकट की । कहा कि इस घटना में दुकानदारों को भी काफी नुकसान हुआ है, जो कि अत्यंत दुखद घटना है। इस घटना में जो भी नुकसान हुआ है उसका कोई भरपाई नही किया जा सकता है । वही राजद जिला सचिव शारिक इमाम ने कहा कि जिलाधिकारी को भी इस घटना को जांच करनी चाहिएऔर जो पीड़ित है, उन्हें सहायता मिलनी चाहिए। मौके पर राजद नेता हामिद रजा उर्फ डब्ल्यू खान, मुर्शिद खान, मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय चौहान भास्कर, प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद उर्फ कक्कू, नजरे इमाम, उप चेयरमैन प्रतिनिधि तबरेज आलम उर्फ सोनू, एकलाख खान, मेराज अहमद, सदाम अली, शाहिद सिद्दीकी, मनोज यादव, लफसन, प्रमोद जयसवाल, सुरेंद्र गुप्ता, शर्मा यादव, एसरार अहमद, मोनू खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
दरौदा एकमा मुख मार्ग पर पालतू जानवर के बचने के चक्कर में एक बाइक चला गिर गया जिसे घायल हो गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक, दरौदा से एकमा जा रहा था तभी सामने से एक पालतू जानवर आ गया जिसे बचाने के चक्कर में बाइक चालक का संतुलित हो गया बोर्ड किनारे जागेगा की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक एक मत होना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है
रघुनाथपुर गुठनी मुख मार्ग पर वाहनों के जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा जहां वाहनों के जाम के कारण रघुनाथपुर से गुठनी दरौली भर एवं स्थान पर जाने वाले लोगों को परेशानी हुई तो वहीं वाहनों के जाम के कारण आसपास तथा दुर्धरा से खरीदारी करने आए लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा
सीवान जिले के मैरवा में पुलिस छठ पर्व को लेकर चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया। ताकि शराब तस्कर किसी भी तरीके से शराब को लेकर धरनी छापर चेकपोस्ट के रास्ते बिहार में प्रवेश नहीं कर सके। इसी कड़ी मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेकपोस्ट से पुलिस ने दो युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है की दो युवक गांधे पर बैग लटका कर सीमावर्ती क्षेत्र उत्तरप्रदेश के रामपुर बुजुर्ग के तरफ से आ रहे थे। धरनी छापर चेकपोस्ट पर पुलिस ने दोनों युवक को रुकाकर जब बैग की तलाशी लिया तो दोनो बैग से शराब मिला। जिसके बाद पुलिस ने दोनो युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब तस्कर सीवान जिले भगवानपुर थाना क्षेत्र के कैडिया बस टोली के बच्चा सिंह के पुत्र सोनू सिंह और वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के मधुसूदन पकड़ी गांव के विनय मिश्रा का पुत्र केशव कुमार है। दोनो शराब तस्कर के पास से पुलिस ने ऑफिसर च्वाइस 90 पीस तथा एट पीएम 20 पीस बरामद किया है। फिलहाल दोनों युवक को पुलिस ने सीवान जेल भेज दिया है।
हसनपुरा प्रखण्ड के सीओ प्रभात कुमार ने अगलगी के मामले में मार्केट मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। इसमें तारकेश्वर साह, गंगा साह, सूरज सूरज साह उर्फ कालीचरण साह को नामजद किया है। सीओ ने आरोप लगाया है। कि 12 नवंबर की रात आठ बजे सूचना मिली कि बाइक पार्ट्स, पुराना मोबाइल, डीजल व पेट्रोल दुकान में आग लग गई है। इसकी सूचना पर हम पहुंचे तो देखा कि उपरोक्त सभी उपस्थित थे और थाना के कर्मी के अलावा पदाधिकारी व आसपास के लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे।थोड़ी देर के बाद अग्निशमन के तीन गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में लग गई और काफी हद तक आग पर काबू भी पा लिया गया था।अचानक अंदर से एक ड्राम फटने के साथ-साथ ज्वलनशील पदार्थ के साथ आग करीब 60 से 70 फीट तक पहुंच गई। बीच बचाव में आग से 17 लोग के अलावा अन्य भी घायल हो गए थे। इसमें आठ लोगों का इलाज पटना तथा दो लोगों का इलाज गोरखपुर में चल रहा है।इस मामले में सीओ ने तारकेश्वर साह, गंगा साह, सूरज सूरज साह उर्फ कालीचरण साह को नामजद किया है।
सिसवन सिवान।सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा पर सिसवन प्रखण्ड के दक्षिणी छोर पर स्थित चटेयाँ सरयू नदी के आम घाट पर छठ की व्रती महिलाओं की बड़ी संख्या पूजा करने के लिए आती है। छठ पर्व के दरम्यान आमघाट पर छठव्रतियों का सैलाब उमड़ता है। प्रकृति की गोद में भव्य व आकर्षक यह छठ घाट है। इस घाट पर चटेयाँ,मनरा डेरा, जई छपरा,नई बस्ती,सहित कई गांवों के हजार से अधिक श्रद्धालु अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्ध देने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन,इस घाट पर प्रशासनिक रूप से अभी कोई भी कार्य शुरू नहीं हुआ है। सरयू नदी की धारा घाट से सटे होकर बह रही है। लेकिन बाढ़ में नदी की तेज धारा इधर से होकर बहने पर किनारे से महज कुछ मीटर की दूरी पर काफी गहराई है। यहीं नहीं घाट के किनारे गंदगी का अंबार लगा है। यहां पर व्रतियों के लिए नदी के किनारे पहुंचना काफी खतरनाक है। इस घाट पर अभी तक कोई भी प्रशासनिक तैयारी शुरू नहीं हुई है। स्थानीय स्तर पर युवाओं द्वारा अपने स्तर से लाइट की व्यवस्था व घाट का निर्माण किया जाता है। वहीं आम घाट भी खरनाक है। घाट से सटे होकर नदी की धारा बह रही है। इससे व्रतियों को अर्ध देने में काफी परेशानी होगी। वही चटेयाँ गांव के मुखिया प्रत्याशी बसंत कुमार चौबे ने बताया कि नदी की तेज धार व कटाव के कारण इस बार सिसवन प्रखण्ड के सरयू नदी सभी के अमूमन घाट खतरनाक हैं। वही सिसवन प्रखण्ड के चटेयाँ आम घाट इसमें से एक है।यहां पर अभी तक प्रशासनिक रूप से साफ सफाई या सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए हैं। पंचायत स्तर व प्रशासनिक स्तर पर इस घाट पर व्रतियों के सुविधाओं के लिए उपाय किया जाना चाहिए। सिसवन सिवान।सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा पर सिसवन प्रखण्ड के दक्षिणी छोर पर स्थित चटेयाँ सरयू नदी के आम घाट पर छठ की व्रती महिलाओं की बड़ी संख्या पूजा करने के लिए आती है। छठ पर्व के दरम्यान आमघाट पर छठव्रतियों का सैलाब उमड़ता है। प्रकृति की गोद में भव्य व आकर्षक यह छठ घाट है। इस घाट पर चटेयाँ, मनरा, डेरा, जई छपरा, नई बस्ती, सहित कई गांवों के हजार से अधिक श्रद्धालु अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन,इस घाट पर प्रशासनिक रूप से अभी कोई भी कार्य शुरू नहीं हुआ है। सरयू नदी की धारा घाट से सटे होकर बह रही है। लेकिन बाढ़ में नदी की तेज धारा इधर से होकर बहने पर किनारे से महज कुछ मीटर की दूरी पर काफी गहराई है। यहीं नहीं घाट के किनारे गंदगी का अंबार लगा है। यहां पर व्रतियों के लिए नदी के किनारे पहुंचना काफी खतरनाक है। इस घाट पर अभी तक कोई भी प्रशासनिक तैयारी शुरू नहीं हुई है। स्थानीय स्तर पर युवाओं द्वारा अपने स्तर से लाइट की व्यवस्था व घाट का निर्माण किया जाता है। वहीं आम घाट भी खरनाक है। घाट से सटे होकर नदी की धारा बह रही है। इससे व्रतियों को अर्ध्ग देने में काफी परेशानी होगी। वही चटेयाँ गांव के मुखिया प्रत्याशी बसंत कुमार चौबे ने बताया कि नदी की तेज धार व कटाव के कारण इस बार सिसवन प्रखण्ड के सरयू नदी सभी के अमूमन घाट खतरनाक हैं। वही सिसवन प्रखण्ड के चटेयाँ आम घाट इसमें से एक है। यहां पर अभी तक प्रशासनिक रूप से साफ सफाई या सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए हैं। पंचायत स्तर व प्रशासनिक स्तर पर इस घाट पर व्रतियों के सुविधाओं के लिए उपाय किया जाना चाहिए।
हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के एम एच नगर थाना पुलिस द्वारा हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अवैध रूप से डीजल तथा पेट्रोल के सड़क के किनारे हो रहे बिक्री करने वाले दुकानों पर छापेमारी की गई। इस संबंध में एम एच नगर थाना पुलिस द्वारा जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा बताया गया की वरीय पदाधिकारी के आदेश मिलने के बाद से इन दुकानों पर छापेमारी की गई। वहीं छापेमारी में प्रखंड स्तर के भी कई अधिकारी शामिल रहे।
सिवान में एक 14 वर्षीय किशोर के ऊपर पेड़ की टहनी गिरने से मौत हो गई. मृतक दरौंदा थाना क्षेत्र के मर्दापुर गांव का रहने वाला रमेश प्रसाद का 14 वर्षीय पुत्र राजन कुमार उर्फ अरुण बताया जा रहा है.पीड़ित परिजनों ने बताया कि आज राजन सब्जी लेकर बेचने के लिए दरौंदा थाना क्षेत्र के कुशवाहा मोड़ पर जा रहा था । इसी दौरान महाराजगंज - पैगंबरपुर मुख्य मार्ग पर कुशवाहा मोड़ के पास कुछ लोग सड़क के किनारे लगे पेड़ को काट रहे थे । किशोर जैसे ही इस रास्ते से गुजरा तभी पेड़ की डाल किशोर के ऊपर गिर गई । पेड़ काट रहे लोग घटना होने के बाद वहां से फरार हो गया । स्थानीय लोगों ने राजन को आनन - फानन में उठाकर • महाराजगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया , जहां से डॉक्टरों ने तुरंत सीवान सदर अस्पताल में रेफर कर दिया । सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना के बाद परिजनों में मचा कोहराम मच गया है।वही दरौंदा थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि इस संबंध में अभी किसी ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।