सिवान जिले के असांव थाना क्षेत्र के दुदही टोला में आपसी विवाद में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने मंगलवार को दोनो पक्षों से 24 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दुदही टोला में 11 नवंबर को जमकर मारपीट हुई थी. इस मामले में एक पक्ष से गौतम यादव ने आवेदन देकर 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है तो वहीं दूसरे पक्ष से मकसूदन यादव ने आवेदन देकर 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
सिवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत से पुलिस ने कुख्यात अपराधकर्मी अन्नू यादव को एक देशी कट्टा एवं एक गोली के साथ गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करके कुख्यात अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया है. वही गिरफ्तार अपराध कर्मी की कई कांडो में संलिप्त्त होने की बात सामने आई है. पुलिस पुछताछ कर आज जेल भेजा दिया.
सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गांव में शराब के नशे में धुत युवक ने जमकर उत्पात मचाते हुए मारपीट कर एक बच्चे को घायल कर दिया है। मारपीट की सूचना मिलने पर स्थानीय मुखिया अजय भास्कर चौहान मौके पर पहुंचकर घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहा एक कि हालत नाजुक होने पर चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में घायल मनीष कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। उसने स्वामीनाथ सिंह, सुमित सिंह, सुजीत सिंह को आरोपित किया है। उसने बताया कि सुमित सिंह शराब के नशे में धुत होकर मेरे दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे। जब इसका विरोध किया तो सुमित सिंह और उनके परिजन मारपीट कर घायल कर दिये। पीड़ित ने पुलिस से इस मामले की जांच कर कानूनी करवाई करने की गुहार लगाया है।
सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत रामगढ़ पंचायत स्थित ग्रामीण वितरण गैस एजेंसी से शनिवार को हुई लूट मामले में घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उन्हें रविवार को जेल भेज दिया गया। इस संबंध में चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव द्वारा जानकारी दी गई। बताते चले कि शनिवार को अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखा कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी विश्वास सिंह के पुत्र जय सिंह और छोटे सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है, मृतक का शव गांव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. वहीं परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है. बता दे की मृतक मर्दापुर में हार्डवेयर की दुकान चलाता था वहीं शनिवार की देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे थे । इसी दौरान आलापुर गांव में एजीएस स्कूल के पास बुलेट सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और गोली मारकर फरार हो गए. घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देख गोरखपुर रेफर कर दिया वहीं गोरखपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर आज मृतक का शव गांव पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया गया. वह इस घटना के बाद व्यवसाईयों में दशक का माहौल है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
रसोइया संघ अपने नौ सूत्री मांगों को लेकर 7 दिनो से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर है. जिसको लेकर दरौली, बसंतपुर बड़हरिया प्रखंड के भलूवाडा स्कूल में संघ के सदस्यों ने स्कूल पहुंच कर रसोइया को मध्यान भोजन बनाने से मना करने पर स्कूल के प्रधान शिक्षक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जिंदा जलाने की बात कही है. शिक्षको के द्वारा रसोइया के साथ गलत बरताव करने पर स्वतंत्र समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद गोंड ने इस घटना की कड़ी निंदा किया है. इसके साथ ही जिला प्रसाशन से इस मामले में जांच कर कानूनी कार्यवाई करने की मांग किया है. उन्होंने कहा कि सबको अपना हक मांगने का अधिकार है. लेकिन प्रधान शिक्षको के द्वारा रसोइयों के साथ जबरन डरा धमका कर मध्यान भोजन बनवाना या उनके साथ अभद्र व्यवहार करना इसको बर्दाश्त नही किया जायेगा.
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर सिवान मुख मार्ग पर लोकपुर मोड़ के पास में ठोकर से टकराकर असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गया जिसे घायल हो गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक रघुनाथपुर के तरफ से जा रहा था तभी उसकी बाइक एक ठोकर से टकरा गई जिसके कारण बाइक चालक और संतुलित होकर गिर गया जब वह गरीबों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक सिवान का रहने वाला बताया जा रहा है
Transcript Unavailable.
सरकारी संस्था आईसीएमआर के डाटाबेस में सेंध लगाकर चुराया गया 81 करोड़ लोगों का डाटा इंटरनेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। लीक हुए डाटा में लोगों के आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी, पासपोर्ट, नाम, फ़ोन नंबर, पते सहित तमाम निजी जानकारियां शामिल हैं। यह सभी जानकारी इंटरनेट पर महज कुछ लाख रुपये में ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे डाटा लीक के इतिहास का सबसे बड़ा डाटा लीक कहा जा रहा है, जिससे भारत की करीब 60 प्रतिशत आबादी प्रभावित होगी। जनता से जन पर यही पता लगा की जनता को कुछ नहीं पता
सिसवन सिवान। सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने ही पटीदारों पर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है मिली जानकारी के अनुसार सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन गांव के रहने वाले लक्ष्मण शाह द्वारा अपने ही पटीदारों पर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।