Transcript Unavailable.

जीरादेई प्रखंड के गड़ार पंचायत के बैकुंठपुर में भाकपा माले के जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा के द्वारा विधायक मद योजनान्तर्गत आज से ढेड़ माह पहले पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य हुआ था. और उसमें विधायक जी का बोर्ड लगा था. लेकिन ढेड़ माह में विधायक का बोर्ड को दो बार कुछ लम्पटों के द्वोरा तोड़ दिया गया, माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि सामंती सांप्रदायिक ताकतों को विधायक का एक बोर्ड भी रास नहीं आ रहा है. इसीलिए बार-बार बोर्ड को तोड़ा जा रहा है.

सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन लोहार टोली गांव में जमीन विवाद में महिला को जान से मारने की धमकी मिली है। इसको लेकर लोहार टोली निवासी पीड़ित महिला सावित्री देवी पति गुड्ड शर्मा ने थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़िता के अनुसार वह अपने दरवाजे के सामने बैठी थी। तभी दर्जनों लोग आकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिये। उन लोगों कहना था कि यहां से चले जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। इसको लेकर पीड़ित महिला ने नौतन लोहार टोली गांव निवासी मृत्युंजय शर्मा , रंजन शर्मा, विश्वकर्मा शर्मा एवं रिंकू तिवारी सहित चार लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए दर्जनों अन्य लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

सिवान जिला के दरौंदा- महाराजगंज मुख्य मार्ग पर सिरसांव झोर पुल के समीप हथियार का भय दिखाकर दो लाख 22 हजार 300 रुपये की लूट मामले में आशीर्वाद गोल्ड लोन के कर्मी अजीत कुमार के आवेदन पर पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ थाना कांड संख्या 347/23 में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आशीर्वाद गोल्ड लोन कंपनी के कर्मी पैसा जमा करने के लिए महाराजगंज अपने कमरा से दरौंदा होकर सीवान जा रहा था। तभी हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने उससे रुपए लूट लिया था। इस मामले में पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।

Transcript Unavailable.

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दबौली मुख्य मार्ग पर बकौली गांव के समीप अज्ञात वाहन के टक्कर से घायल जुआ का इलाज के दौरान मौत हो गई इस संबंध में सूत्रों का कहना था की आदमपुर का निवासी 32 वर्ष की अनिल शर्मा पिता मोहन शर्मा की मौत गोरखपुर इलाज के दौरान हो गई वहीं मृतक का शव घर पहुंचते ही घर में कोहरा मच गया

डेंगू से युवा व्यवसाई की मौत सिसवन(सिवान) प्रखंड के चैनपुर बाजार में डेंगू के चलते के एक युवा व्यवसाई की मौत हो गई।वह करीब 35 वर्ष का था। एक सप्ताह पहले उसे डेंगू की शिकायत हुई तब से उसका इलाज चल रहा था ।इसी बीच गुरुवार की सुबह उसने अंतिम सांस ली। मृत युवक चैनपुर बाजार निवासी प्रेम सोनी का बड़ा लड़का दीपक सोनी था। अब तक चैनपुर बाजार में डेंगू के चलते चार लोगों की मौत हो चुकी है। जिला परिषद सदस्य ब्रजेश सिंह , विश्वकर्मा चौहान, आदि ने पूरे चैनपुर बाजार क्षेत्र में फॉगिंग कराने की मांग की है।

रघुनाथपुर प्रखंड के पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार उपाध्याय के आसमायिक निधन पर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखकर शोक सभा का आयोजन किया गया. बीडीओ अशोक कुमार ने बताया श्री उपाध्याय के कार्यकाल के दौरान आम जनमानस के हित में किए गए उत्कृष्ट कार्य काफी सराहनीय रहे हैं और आम लोगों में उनकी काफी चर्चा है. उनके असामयिक निधन पर प्रखंड व अंचल कार्यालय के सभी कर्मी 2 मिनट का मौन रख आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.