बिहार में सर्द के मौसम में दस्तक दे दिया है। सर्द मौसम में कुहासा ने अब अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। कुहासे को लेकर रेलवे प्रशासन के द्वारा सिवान रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही साथ कई ट्रेनों को प्रतिदिन के बदले साप्ताहिक शेड्यूल कर दिया गया है। इसमें सीतामढ़ी से आनंद विहार तक जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेसअप और डाउन 29 फरवरी तक निरस्त किया जा चुका है। जयनगर से अमृतसर तक जाने वाली शहीद एक्सप्रेस अप और डाउन ट्रेन 5 दिसंबर से लेकर 29 फरवरी तक, कामाख्या से लेकर आनंद विहार तक की जाने वाली अप और डाउन दोनों 3 दिसंबर से लेकर 2 मार्च तक निरस्त रहेगी। जबकि पाटलिपुत्र लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और बुधवार को निरस्त रहेगी।

सिवान महादेव ओपी क्षेत्र के हकाम हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के पीछे 11 मार्च को नर्स कांति देवी की हत्या कर अपराधियों ने शव को फेंक दिया था। इस मामले में सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी थी लेकिन एक अभियुक्त अभी भी फरार चल रहा था। लंबे समय से गिरफ्तारी नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा था। जिसको ध्यान में रखते हुए एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने आगे की कार्रवाई के लिए आदेश दिया। महादेव ओपी प्रभारी कुंदन पांडेय अपनी टीम के साथ अभियुक्त के घर गोपालगंज पहुंच कर इस्तेहार चिपकाया। अभियुक्त की पहचान गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के पेरौना गांव निवासी बाबूलाल शर्मा का पुत्र रोहित शर्मा के रूप में हुआ है। इस मामले में महादेव ओपी प्रभारी कुंदन पांडे ने बताया कि नर्स कांति देवी की हत्या कर अपराधियों ने हाइवे के किनारे फेंक दिया था। हालांकि जांच के दौरान सभी आरोपियों की पहचान हो गई थी। एक आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।

Transcript Unavailable.

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में लगतार मौसम में बदलाव के बाद सर्दी खांसी बुखार से पीड़ितों की संख्या में बढ़ोतरी देखा जा रहा है जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सर्दी खांसी बुखार से पृथकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है तो वही संबंध में बताया जा रहा है की मौसम में बदलाव के बाद सर्दी खांसी बुखार से प्रीत की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है लोगों से अधिक से अधिक सावधानी बरतनी की सलाह दी जा रही है

Transcript Unavailable.

सिवान में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं रहा हैं. मानो पुलीस प्रशासन पर अपराधी भारी पड़ते दिख रहे हैं. फिर एक बार महराजगंज में अपराधियों का तांडव देखने को मिला जहां अकाशी मोड़ के समीप अपराधियों ने बारात से लौट रहे पिता पुत्र पर गोली चला दी. जिसमें रामचंद्रपुर गांव निवासी विजय कुमार के 32वर्षीय पुत्र चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल स्थिति में स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल इलाज के भेजा गया . जहां डाक्टर मुकेश कुमार की देख रेखा मे प्रथमिक इलाज के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. घायल ने बताया कि बलिया कोठी पिता के साथ बरात गए। बरात से लौटने के दौरान बुधवार की सुबह बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

दरौदा थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधी गतिविधियों में संकलित संदिग्ध दुख गिरफ्तार करने को लेकर छाप मेरी की गई इस संबंध में सूत्रों का कहना था क्या स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधी गतिविधियों में सम्मिलित संदेशों को गिरफ्तार करने को लेकर दरौदा थाना क्षेत्र के कई जगहों पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा छापामारी की गई

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर माझी मुख्य मार्ग पर वाहनों के जाम के कारण यात्री एवं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा वाहनों के जाम के कारण रघुनाथपुर से माझी ताजपुर चैनपुर सिसवन एवं स्थान पर जाने वाले लोगों को अविलंब हुई तथा परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं बाजारों में खरीदारी करने आए हुए लोगों को भी वाहनों के जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा

हसनपुरा।बार-बार बदला रहे मौसम से सर्दी खांसी व बुखार के मरीज बढ़े हुए हैं। वहीं हसनपुरा सीएचसी में आधा दर्जन ओपीडी सेवा में बच्चों में बुखार सर्दी खांसी के साथ-साथ निमोनिया जैसी बीमारी के लक्षण दिखे गए। जहां बच्चों को समुचित इलाज की व्यवस्था के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध है। मरीजों के लिए ऑक्सीजन।पाइपलाइन की भी व्यवस्था है। वहीं क्षेत्र में छोटे बच्चों के अलावा बड़ो में भी सर्दी खांसी व बुखार का प्रकोप दिख रहा है।वहीं टायफाइड बुखार के भी मरीज अधिकतर दिख रहे हैं। वहीं इस मौसम बदलाव को ले छोटे बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्दी बरतने की सलाह दी गई

सिसवन(सिवान): स्थानीय थाना क्षेत्र के घुरघाट पंचायत के रामपुर गांव में बुधवार की सुबह दो पक्षों के आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में मोहम्मद सेराजुदीन एवं मोहम्मद नजरूदीन आलम शामिल हैं।दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों का इलाज किया गया।दोनों पक्षों ने सिसवन थाना को मारपीट की सूचना दी है।थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि सूचना मिली है। आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्यवाई कि जाएगी।