Transcript Unavailable.

सिवान जिला के दरौंदा बाजार स्थित होटल एवं स्वीट्स एंड चार्ट कॉर्नर पर कार्य कर रहे बाल एवं किशोर श्रमिकों को जिला धावा दल ने पकड़ लिया है। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नरेश प्रसाद ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश व सूचना के आधार पर धावा दल ने दरौंदा में होटल एवं मिष्ठान दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दो बाल एवं किशोर श्रमिक पकड़े गये। इस मामले पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के आवेदन पर दोनों प्रतिष्ठानों पर बाल एवं किशोर श्रम तथा न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस धावा दल में श्रम परिवर्तन पदाधिकारी रघुवीर प्रसाद, चाइल्ड लेबर इंचार्ज भोला कुमार श्रीवास्तव, आउट रिच वर्कर शैलेश कुमार एवं पुलिस बल शामिल थे।

हसनपुरा। एमएच नगर थाने के प्रशिक्षु दारोगा गौतम कुमार ने दलबल के साथ गुरुवार की बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर अरंडा गांव में शराब धंधेबाजों के यहां छापेमारी की। वही छापेमारी की भनक लगते ही शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा। इस दौरान पुलिस ने उक्त गांव निवासी बैद्यनाथ चौधरी के घर के पास से लाल रंग के एक ग्लेमर बाइक सहित 38 पीस यूपी निर्मित 8 पीएम 180 एमएल के विदेशी शराब बरामद किया है। वही प्रशिक्षु दरोगा श्री कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अरंडा निवासी बैजनाथ चौधरी द्वारा शराब की खरीद-बिक्री उक्त स्थल पर किया जा रहा है। जहां पुलिस ने त्वरित कर्रवाई करते हुए बाइक सहित विदेशी शराब को जब्त किया गया। लेकिन धंधेबाज अंधेरा फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है। वही फरार धंधेबाज व बाइक पर उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फरार धंधेबाज को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

सिसवन अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर तीन लोगों द्वारा आवेदन दिया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया।

सिसवन सिवान।आधा अधूरा कार्य करने का बाबा महेंद्र नाथ मंदिर के पुजारी ने लगाया आरोप।सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी ललका बाबा द्वारा मंदिर परिषद में हो रहे विकास के कार्यों को आधा अधूरा करने का ठेकेदार पर आरोप लगाया।

लकड़ी नवीगंज प्रखंड के ख्वासपुर निवासी मोहमद अस्साख का 14 वर्षीय पुत्र साहिल राजा पिता पीटने के कारण घर से फरार हो गया था जबकी मोहमद अस्साख की पत्नी शबनम खातून ने थाने में अपने देवर कमरुल हक और महमद अली मिया के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जिसके कारण केस के अनुसंधानकर्ता ए एस आई कमरुद्दीन अंसारी के द्वारा प्राथमिकी कांड संख्या 145/2022 अनुसन्धान के क्रम मे सीवान न्यायालय के द्वारा कमरुल हक ने सीवान कारावास में एक साल तक सजा भी काटी. वहीं जब किशोर सोमवार को जब अपने घर वापस लौटा तो सबके आंखे फटी की फटी रह गयी.बुधवार को दरोगा राकेश कुमार ने उक्त युवक को उसके घर से बरामद कर जब उसका बयान तो उसने यह बताया की उसे किसी ने अपहरण नहीं किया था।बल्कि पिता के पीटने के कारण वह दिल्ली के एक होटल में जाकर काम करने लगा,

सिवान जिले के महाराजगंज थाने में पदस्थापित होमगार्ड के जवान रविंद्र कुमार मिश्रा पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी सुजीत कुशवाहा ने शराब बेचने और बेचवाने तथा लोगों को फर्जी मुकदमे में का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड जवान रविंद्र कुमार मिश्रा द्वारा क्षेत्र से जितनी शराब तस्करी होती है उन सभी तस्करों से अवैध पैसे की उगाही की जाती है. इतना ही नहीं उनसे जो लोग नाम पता पूछने की कोशिश करते हैं उनको फर्जी मुकदमे में फसाया जाता है.

सिवान: दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुदींपुर से पुलिस ने छापेमारी कर लूट मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना पुलिस ने कांड संख्या 163/2023 के तहत दर्ज प्राथमिकी पर किया है। थानेदार प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के रुकुदींपुर गांव निवासी चंदन कुमार गिरि को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बता दें हो कि मांझी- बरौनी मुख्य मार्ग के थाना क्षेत्र के रंगरौली गांव के समीप 31 मई को दिनदहाड़े बदमाशों ने चाकू एवं हथियार के बल पर कैमरा मैन से कैमरा सेट छीन लिया था। जिसमे पीड़ित छपरा जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के चरवां गांव निवासी आशुतोष कुमार ठाकुर 31 मई को सारण जिले के जनता बाजार से कैमरा सेट लेकर बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में रंगरौली गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने बाइक रोक कर पिस्टल एवं चाकू के बल पर कैमरा सेट जबरन छीन लिया था । जिसमें पीड़ित ने अज्ञात तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

सिवान जिले की पुलिस ने एसपी के निर्देश पर एक दिवसीय विशेष समकालीन अभियान चलाया। अभियान के तहत अलग-अलग मामलों में 63 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजी है। इस मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अलग- अलग मामलों में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें विविध के कांड में गिरफ्तारी बारह, शराब कांड में गिरफ्तार अभियुक्त की संख्या 23, अवैध महुआ शराब 40 लीटर, वारंट में गिरफ्तारी 19, वारंट का निष्पादन 21 हैं। जिले की पुलिस टीम की सहयोग से एक दिन में इन सभी की गिरफ्तारी हुई है। एसपी के नेतृत्व में चल रहे अभियान को सफल बनाने के लिए सभी थानाध्यक्ष के तरफ से बेहतर कार्य किया जा रहा है।

सिवान व्यवहार न्यायालय में सेवारत युवा अधिवक्ता उमेश कुमार श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन की सूचना मिलने पर कोर्ट परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि अधिवक्ता उमेश श्रीवास्तव कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और इलाज के क्रम में हृदय गति रुकने के कारण उनका निधन हो गया। प्रातः 8 बजे के आसपास उनके निधन की सूचना प्राप्त हुई और पुष्टि होने के पश्चात परंपरा का निर्वहन करते हुए अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा। उनके निधन को लेकर संघ भवन में संघ अध्यक्ष शंभूदत्त शुक्ला की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में उपस्थित संघ सचिव प्रेम कुमार सिंह एवं अन्य वरीय अधिवक्ताओं ने युवा अधिवक्ता उमेश कुमार श्रीवास्तव के मृदुल स्वभाव पर चर्चा की और कहा कि मात्र 19 साल सेवा में रहने के पश्चात वे हम लोगों को अलविदा कह गए हैं। यह काफी दुखद है। इस दौरान दो मिनट मौन रखने के पश्चात शोकसभा समाप्त हो गई।